Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 64 की उम्र में सुपरस्टार ने फिल्म के लिए लगा दी जान की बाजी, बजट से 5 गुना की कमाई, अब OTT पर उड़ाएगी गर्दा

64 की उम्र में सुपरस्टार ने फिल्म के लिए लगा दी जान की बाजी, बजट से 5 गुना की कमाई, अब OTT पर उड़ाएगी गर्दा

64 साल के साउथ सुपरस्टार ने इस साल बैक-टू-बैक एक नहीं बल्कि दो सुपरहिट फिल्में दी है। इसमें से एक 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी और अभी तक 224 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 24, 2025 23:54 IST, Updated : May 25, 2025 8:48 IST
mohanlal thudarum ott
Image Source : INSTAGRAM ओटीटी पर साउथ की इस फिल्म की रिलीज का इंतजार

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल अपनी नई फिल्म 'थुडरुम' की ओटीटी रिलीज को लेकर दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि मोहनलाल की एक्शन-थ्रिलर 'थुडरुम' 23 मई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है, लेकिन अब इसकी ओटीटी रिलीज से पहले नया मोड़ आ गया है। तरुण मूर्ति के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने केरल के सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इस फिल्म का क्रेज लोगों के सर से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। अधिकांश सिनेमाघरों में अब भी इस फिल्म के रोजाना चार शो चल रहे हैं। इस तरह मोहनलाल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से हैं।

50 करोड़ की फिल्म ने छापे 224 करोड़

'थुडरुम' के अलावा साल 2025 में मोहनलाल एक और फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। 27 मार्च को रिलीज हुई 'एल 2: एम्पुरान' ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं 'थुडरुम' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'थुडरुम' ने लगभग 224 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में मोहनलाल और शोभना को लंबे समय बाद साथ देखा गया था।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

'थुडरुम' का निर्माण एम. रंजीत ने राजपुत्र विजुअल मीडिया के बैनर तले किया है। मोहनलाल की 'थुडरुम' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि, इसकी ओटीटी रिलीज को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है क्योंकि यह फिल्म 1 महीने से सिनेमाघरों में कमाई करने में लगी हुई।

फिल्म के लिए एक्टर ने खतरे में डाली जान

ढलती उम्र में भी सुपरस्टार अपनी फिल्मों को बेहतरीन बनाने के लिए कई तरह के खतरों से खेलते हुए नजर आए। जी हां, मोहनलाल ने साबित कर दिया कि वह आज भी एक्शन किंग हैं। 'थुडरम' में अपने धांसू एक्शन के लिए चर्चा में रहे मोहनलाल के बारे में बात करते हुए एक्टर शंकर ने कहा था, 'फिल्म में एक एक्शन सीन था जहां हम दोनों की लड़ाई होती है और हम लड़ते-लड़ते छत पर पहुंच जाते हैं। हमें लड़ाई के बीच डायरेक्टर कहते हैं कि रुको और अचानक हमसे बिल्डिंग की छत से कूदने को कहते हैं। मैं तो सच में डर गया, लेकिन मोहनलाल ने बिना कुछ सोचे-समझे छत से कूदने के लिए हामी भर दी।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement