'पीछे देखो पीछे...' वायरल मीम से मशहूर हुआ पाकिस्तानी बच्चा अहमद शाह इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दो साल पहले अपनी छोटी बहन की मौत के बाद अब उन्होंने अपने छोटे भाई उमैर शाह को हमेशा के लिए खो दिया है। अहमद ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने भाई के निधन की दुख खबर फैंस को दी है। उनके भाई की अचानक मौत से उनका पूरा परिवार सदमे में है। अब उमैर शाह की मौत का कारण भी सामने आ चुका है।
अहमद शाह के भाई की हुई मौत
अपनी क्यूट वीडियो की वजह से इंटरनेट पर सनसनी बने वायरल पाकिस्तानी बाल कलाकार अहमद शाह ने सोमवार, 15 सितंबर को एक दिल दहला देने वाली खबर दी है। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अहमद ने अपने छोटे भाई उमर शाह के निधन की खबर दी, जिन्हें उन्होंने परिवार का 'छोटा चमकता सितारा' बताया है। साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से उमर को अपनी दुआओं में याद रखने का भी आग्रह किया। बता दें कि वो अपने छोटे भाई उमैर को खोने से पहले छोटी बहन आयशा को भी खो चुका है। अहमद ने अपनी छोटी बहन को साल 2023 में खोया था। दरअसल, आयशा एक न्यू बॉर्न बेबी गर्ल थीं, जिनका पैदा होने के कुछ दिनों बाद निधन हो गया क्योंकि वह कई तरह की बीमारियों से जूझ रही थी।
क्या है वायरल अहमद शाह के भाई की मौत का कारण?
अहमद शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई उमैर की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'हम आपको ये सूचित करना चाहते हैं कि हमारे परिवार का छोटा चमकता सितारा उमैर शाह अल्लाह के पास लौट गया है। मैं आप सभी से विनती करता हूं कि आप उसे और हमारे पूरे परिवार को अपनी दुआओं में रखें।' गम शो के होस्ट रहे वसीम बदामी ने खुलासा किया कि उमैर शाह की मौत का असली कारण क्या है? उन्होंने कहा, 'जो डॉक्टर्स से हमारी बात हुई, उनके अनुसार उमैर को उल्टी हुई थी जो गलती से उसके फेफडों में चली गई, जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और उसे कार्डियोवैस्कुलर अरेस्ट हुआ।'
उमैर शाह कैसे हुए मशहूर
अहमद के साथ अक्सर टेलीविजन पर दिखाई देने वाले उमर 'जीतो पाकिस्तान' और 'रमजान कार्यक्रम शान-ए-रमजान' जैसे शोज में दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी एक्टर्स पर गिरी सरकार की गाज, अब भारत में नहीं दिखेगी मुस्कान की चमकान
राखी सावंत का टूटा पाकिस्तान की बहू बनने का सपना! डोडी खान ने शादी से किया इनकार, कही ये बात