Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. राकेश बापत और रिद्धी डोगरा ने तोड़ी अपनी 7 साल की शादी, जल्द लेंगे तलाक

राकेश बापत और रिद्धी डोगरा ने तोड़ी अपनी 7 साल की शादी, जल्द लेंगे तलाक

टीवी कपल राकेश बापत और रिद्धी डोगरा की शादी को 7 साल हो गए हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादीशुदा ज़िंदगी अभी सही नहीं चल रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 07, 2019 04:08 pm IST, Updated : Feb 07, 2019 09:19 pm IST
Raqesh Bapat, Ridhi Dogra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Raqesh Bapat, Ridhi Dogra

टीवी कपल राकेश बापत और रिद्धि डोगरा ने अपनी 7 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। दोनों कुछ समय से अलग रहे हैं और जल्द तलाक की अर्जी दायर करंगे। उन्होंने अपने अलग होने की खबर को खुद कंफर्म किया है।

राकेश ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा-'' हां, हम अलग रह रहे हैं। हमने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है।'' रिद्धी ने कहा- ''दो बेस्ट फ्रेंड्स अब कपल नहीं रह सकते।' दोनों ने कहा- ''हमारी दोस्ती कायम रहेगी। आशा करते हैं कि अब और कोई कयास नहीं लगाए जाएंगे।''

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए रिद्धि के भाई अक्षय डोगरा ने कहा- ''ज़िंदगी को नाटक की तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए। खुशी और प्यार के साथ रहना विकल्प होता है।''

जब दोनों के अलग होने की खबरें शुरू हुई थी तो स्पॉटबॉय ने रिद्धी की करीबी दोस्त सरगुन मेहता से बात की थी। सरगुन ने कहा था- ''मुझे माफ करिए, लेकिन मैं अनुमति के बिना कुछ नहीं बोल सकती। ये रिद्धी का निजी मामला है और वो इस बारे में इस तरह बात नहीं करना चाहेगी। इस बारे में किसी से भी बात करने से पहले मुझे रिद्धी से इजाज़त लेनी होगी।''

पोर्टल ने जब आशा नेगी से बात की तो उन्होंने कहा था- ''रिद्धि मेरी बेस्ट फ्रेंड है। मुझे माफ करिए, मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकती। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।''

रिद्धि और राकेश की शादी 2011 में हुई थी। उन्होंने 2013 में 'नच बलिए 6' में हिस्सा लिया था।

Also Read:

डायरेक्टर आदित्य ने बताई फिल्म 'उरी' के फेमस डॉयलॉग 'How's the josh' के पीछे की पूरी कहानी

गूगल से एड्रेस निकालकर अक्षय कुमार के घर में घुसा हरियाणा का छोरा, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके बताया अपने बीमार होने की वजह

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement