Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Written Update: शहनाज के स्वयंवर पर लगा ब्रेक, हुई सिद्धार्थ-आसिम की घमासान लड़ाई

Bigg Boss 13 Written Update: शहनाज के स्वयंवर पर लगा ब्रेक, हुई सिद्धार्थ-आसिम की घमासान लड़ाई

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 13 में जहां बिना कैप्टन के घर का कबाड़ बन गया है। सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से नाखुश हैं और ड्यूटी को लेकर तीखी बहस करेंगे

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 19, 2019 23:56 IST
Bigg boss 13- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Bigg boss 13

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 13 में जहां बिना कैप्टन के घर का कबाड़ बन गया है। सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से नाखुश हैं और ड्यूटी को लेकर तीखी बहस करते हैं। वहीं दूसरी और कैप्टन टास्क की शुरुआत होती है। जिसमें शहनाज का स्वयंवर होती है। इस टास्क में जो भी टीम जीतेगी वह कैप्टन के लिए नॉमिनेट होगी। लेकिन टास्क पीछे हो जाता है और आसिम और सिद्धार्थ के बीच घमासान शुरू हो जाता है। दोमों सदस्यों एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते है जिनके दूर करने के लिए पूरे घरवालों को काफी मशक्कत करना पड़ता है। अब अगले एपिसोड में देखने लायक होगा कि इनकी गहरी दोस्ती फिर से होती है कि आसमि पारस की टीम में जूड़ जाते है।

Bigg Boss 13 Written Update: शहनाज के स्वयंवर पर लगा ब्रेक बीच में ही हुई सिद्धार्थ-आसिम की घमासान लड़ाई

Auto Refresh
Refresh
  • 11:42 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम बना पाएगा अपना अगला ग्रुप

    सिद्धार्थ से लड़ाई करके आसिम दूसरा ग्रुप बना सकते है। यह आपको अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा। 

  • 11:40 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आरती आसिम को मानती है गलत

    इतनी पूरी घटना में आरती कहती है कि यह सेब और संतरा की लड़ाई नहीं  है बल्कि आसिम के अंदर बहुत दिनों से यह चल रहा है। जो आज बाहर निकल कर आ गया है। 

  • 11:37 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    विशाल कर रहे हैं आसिम और सिद्धार्थ को अलग

    सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई के बीच विशाल दोनों से कहते है कि बहुत हुआ अब इस लड़ाई को बंद करो। 

  • 11:27 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ ने आसिम को कहा -पलटू

    सिद्धार्थ कहते है कि तुम हमेशा पलटने रहते हो। सबकी बुराई करता रहता है। 

  • 11:26 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ कर रहे हैं गुस्सा

    सिद्धार्थ आरती और शेफाली के सामने कहते है कि आसिम को 2 सप्ताह से आग लगी हुई है। जो सही नहीं है।

  • 11:24 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम सिद्धार्थ से कहते है कि तुम हमेशा बुरी तरीके से बात करता है। लड़कियों से हमेशा गुस्से में बात करता है। 

  • 11:22 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिम-सिद्धार्थ के बीच फिर हुई धक्का-मुक्की
    जरा सी बात को लेकर सिद्धार्थ और आसिम बुरी तरह से लड़ने लगते है। जिसके बाद बात इतनी बढ़ जाती है कि एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करने लगते है।

  • 11:22 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    घर के सदस्य करते हैं सिद्धार्थ-आसिम को अलग
    दोनों के बीत गरमागरमी में बात इतनी बढ़ जाती है कि घरवाले दोनों को अलग करते है।

  • 11:17 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज के स्वयंवर की मस्ती के बीच सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई
    शहनाज के स्वयंवर के बीत आसिम और सिद्धार्थ की बुरी तरह से लड़ाई होने लगती है। 

  • 11:13 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम और सिद्धार्थ में हुई घमासान

    इस टास्क के दौरान जहां मस्ती चल रही थी वहीं सिद्धार्थ और असीम के बीच फिर से लड़ाई होती है। दरअसल, शहनाज सिद्धार्थ से संतरा मंगाती हैं। लेकिन असीम सिद्धार्थ को को कहते है कि संतरा नहीं है। जिसके बाद दोनों के बीच झड़प शुरू हो जाती है।

  • 11:11 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ शुक्ला ने किया डांस
    सिद्धार्थ शहनाज को रिझाने के लिए उनके साथ डांस और मस्ती करते हैं।

  • 11:10 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    दोनों फाैमिली ने शहनाज की खूबसूरती में कही शायरी

    खेसारी लाल कहते है तू चमकती है ताज की तरह सूरत लगती है आगाज की तरह और इस धरती में कोई नहीं है हमारी शहनाज की तरह

     

     

  • 11:08 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस ने किया इस तरह शहनाज को इंप्रेस
    शहनाज को इंप्रेस करने के लिए पारस शर्टलेस होते हैं और गौतम गुलाटी का सिग्नेचर स्टेप करते हैं। मालूम हो शहनाज गौतम गुलाटी की फैन हैं। पारस का ये अंदाज देख शहनाज इंप्रेस हो जाती हैं।

     

  • 11:06 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    विशाल और शहनाज से किया बेहतरीन डांस

    विशाल ने अपना और पारस का इंट्रो का बेहतरीन तरीके से देते है। 

  • 11:04 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    विशाल बनें पारस की मौसी

    पारस की फैमिली में मौसी के रुप में नजर आ रहे है। जिन्होंने ब्लैक सलवार-सूट के साथ गोल्डन झुमकी पहने हुए नजर आए।  

  • 11:03 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि चाहती है शेफ होना

    रश्मि शहनाज और भाउ से कहती है कि मुझे शेफ होना। जो भी हो मैं अपने बारे में सोचूंगी।

  • 11:01 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज कहती है कि मुझे बनना है कैप्टन
    इस टास्क में शहनाज के पिता हिंदुस्तानी भाऊ बने हैं। टास्क शुरू होने से पहले शहनाज भाऊ को कहती हैं- देखना आज मजा आएगा। आज सभी से वो करवाऊंगी जो उन्होंने कभी नहीं किया।

  • 10:56 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ और पारस बनें दुल्हा

    सिद्धार्थ और पारस शहनाज को खुश करने की कोशिश करेंगे। जिससे कि वह उन्हें चुनें। अब देखना लायक होगा कि आखिर कौन बनेगा शहनाज का दुल्हा

  • 10:53 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शुरू हुआ शहनाज का स्वयंवर

    बिग बॉस के घर शुरू हुआ नया टास्क। जिसमें विकास एक बड़े जमीनदार और रश्मि उनकी पत्नी बनी हैं। इसके साथ ही शहनाज उनकी बिगडैल लड़की बनी हुई है। 

  • 10:52 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    विशाल सिद्धार्थ को समझाते है कि वह न करें ऐसे गुस्सा

    विशाल सिद्धार्थ से कहते है कि बेकार में रश्मि को परेशान न करो। ये सही बात नहीं है। जिसमें सिद्धार्थ कहते है कि उन्होंने मुझे परेशान किया है मैं भी उसे नहीं छोड़ूगां।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आरती और शहनाज की बात

    आरती शहनाज से पूछती है कि रश्मि से किसने बोला कि अरहना नहीं तो सिद्धार्थ। जिसके बाद शहनाज कहती है कि सिद्धार्थ।

  • 10:48 PM (IST) Posted by Shivanisingh

     रश्मि आरती के सामने रो पड़ी

    सिद्धार्थ की बातों से रश्मि काफी अपसेट हो जाती है और वह आरती के सामने रोने लगती है। 

  • 10:46 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ रश्मि से कहते हैं आपकी सोच छोटी 

    सिद्धार्थ रश्मि से कहते हैं कि आपकी सोच छोटी है। सिद्धार्थ कहते हैं कि मैं तेरे जैसा नहीं हूं, रश्मि कहती हैं कि तुम मेरे जैसे बन भी नहीं सकते।

     

  • 10:44 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि और सिद्धार्थ रोटी से पहुंचे पर्सनल बातों में

    दोनों के बीच रोटियों को लेकर बात कर रहे थे। इसी बीच दोनों सदस्यों गुस्से में निजी जीवन तक पहुंच गए।

  • 10:41 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि और सिद्धार्थ के बीच रोटियों को लेकर तीखी बहस

    सिद्धार्थ और रश्मि रात के खाने पर बहस करते हैं। रश्मि कहती है कि मैं अकेली हूं तो मैं सिर्फ चावल दाल पकाऊंगी, रोटी नहीं। सिद्धार्थ को यह पसंद नहीं है। इस रश्मि कहती है कि रोटी बनाने के लिए मुझे एक साथी जरूरत है।

    दोनों में बहस शुरू हो जाती है। सिद्धार्थ रश्मि को कहते हैं कि तुम हमेशा गलतफहमी में रहती हो क्योंकि तुम्हारी सोच ही छोटी है। असीम दोनों के बीच हस्तक्षेप करता है लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं।

  • 10:40 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि नहीं करना चाहती है घर का काम

    हर किसी को ड्यूटी में समस्या के बीत रश्मि बोल देती हैं कि मैं भी घर का कोई भी काम नहीं करूंगा।

  • 10:38 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज से हिमांशी को कहा पागल

    ड्यूटी को लेकर शहनाज और हिमांशी के बीच झड़प होती है। जिसमें शहनाज कहती है कि उनके पास बोलने के लिए टॉपिक है। तुम पागल हो क्या

  • 10:36 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सुबह-सुबह काम को लेकर शहनाज को आया गुस्सा

    शहनाज का कहना है कि जब मैं काम करती हूं तो कोई मदद करता है। लेकिन वहीं हिमांशी या कोई दूसरा करता है तो तुरंत कोई न कोई आ जाता है मदद के लिए। 

  • 10:35 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    हिमांशी और शहनाज की कोल्ड वॉर

    घर के काम को लेकर शहनाज और हिमांशी के बीच झड़प होती है। 

  • 10:34 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    कप्तान न होने पर घर बना कबाड़

    इस सप्ताह घर का कप्तान न होने के कारण घर के हाल बेहाल हो गए है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement