Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Video: गौहर खान के किलर मूव्स ने मचाया तहलका, बैकलेस ड्रेस में पूल फोटो भी हुई वायरल

Video: गौहर खान के किलर मूव्स ने मचाया तहलका, बैकलेस ड्रेस में पूल फोटो भी हुई वायरल

गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अपना डांस वीडियो शेयर करने के बाद अब उन्होंने स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर छा गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 28, 2021 08:23 am IST, Updated : May 28, 2021 08:23 am IST
gauahar khan backless photo in pool and booty wurk dance video watch - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: GAUAHAR KHAN Video: गौहर खान के किलर मूव्स मचाया तहलका, बैकलेस ड्रेस में पूल फोटो भी हुई वायरल   

मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपने फोटोज व वीडियो शेयर करती हैं, जो इंटरनेट पर छा जाते हैं। उन्होंने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो साझा किया था, जिसमें उनके किलर मूव्स पर फैंस फिदा हो गए। वहीं, अब पूल में मस्ती करते हुए अपनी बैकलेस फोटोज शेयर की हैं, जो इस समय चर्चा में हैं। 

गौहर ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बैकलेस ड्रेस में नज़र आ रही हैं। उन्होंने पुराने दिनों को याद किया है। 

Watch: हिना खान के पिता की मौत पर क्यों नहीं किया पोस्ट? गौहर खान ने ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

इससे पहले गौहर ने booty wurk पर डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। उनके डांस मूव्स फैंस को खूब पसंद आए। हालांकि, गौहर ने कैप्शन के जरिए ये भी बताया कि उनके हाथ में चोट लगी है, लेकिन इसके बावजूद डांस की प्रैक्टिस की। 

गौहर ने इसका दूसरा वीडियो भी शेयर किया था। 

गौहर खान ने पिछले साल 25 दिसंबर को जैद दरबार संग निकाह किया था। शादी के तुरंत बाद, उन्होंने एक कठिन समय का सामना किया। इस दौरान उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं थी और आईसीयू में भर्ती होने के बाद में उनका निधन हो गया था। 

इसके बाद गौहर की जिंदगी काफी बदल गई। उन्होंने पति जैद के लिए कहा था कि 'जब से हमारी शादी हुई है, तब से जि़न्दगी बिल्कुल बदल चुकी है। शूट, जायड्स स्टूडियो लॉन्च, मेरे डैड की तबीयत ठीक नहीं थी और उनको खो दिया। लेकिन मेरे पास जीवन का सबसे अच्छा उपहार है जो (उनका पति) अल्लाह ने मुझे दिया! हमेशा मेरी ताकत की तरह हैं, हम एक छोटी सी काम की यात्रा को छुट्टी की यात्रा के रूप में महसूस करते हैं! मैं हर दिन को काफी अच्छा महसूस करती हूं और हल पल को मैं ऐसे महसूस करती हूं कि जैसे मैं चांद पर हूं।"

(IANS इनपुट के साथ) 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement