Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Watch: हिना खान के पिता की मौत पर क्यों नहीं किया पोस्ट? गौहर खान ने ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Watch: हिना खान के पिता की मौत पर क्यों नहीं किया पोस्ट? गौहर खान ने ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

गौहर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा- 'मैंने अपने पिता को डेढ़ महीने पहले खोया और लोग मुझे जज कर रहे हैं?...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 23, 2021 07:19 am IST, Updated : Apr 23, 2021 07:21 am IST
gauahar khan slams troll for not posting rip for hina khan ather instagram live session watch video - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: GAUAHAR KHAN Watch:  हिना खान के पिता की मौत पर क्यों नहीं किया पोस्ट? गौहर खान ने ट्रोल करने वालों दिया करारा जवाब 

मशहूर अभिनेत्री गौहर खान के पिता जफर अहमद खान ने कुछ महीने पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो लंबे समय से बीमार थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गए थे। गौहर ने अब उन ट्रोल्स पर निशाना साधा है और करारा जवाब दिया है, जिन्होंने सवाल उठाया था कि अभिनेत्री पिता के निधन के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर डांस वीडियो और हंसने-खेलने वाले फोटोज शेयर कर रही हैं! 

गौहर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा- 'मैंने अपने पिता को डेढ़ महीने पहले खोया और लोग मुझे जज कर रहे हैं? लोग कह रहे हैं- ओह तुम डांस वीडियो और फोटो पोस्ट करने लगी हो? क्या आप ये जानते हैं कि किसी के जाने से कितना दुख होता है? इस्लाम में आप तीन दिन से ज्यादा शोक नहीं मना सकते हो। आपको आगे बढ़ना होगा। आप अपनी सोच अपने पास रखिए और लोगों को हील होने दीजिए, जैसा वो होना चाहते हैं। लोगों को जज करना बंद कर दीजिए।' 

पिता के निधन की खबर सुन मुंबई वापस लौटीं हिना खान को पैपराजी ने घेरा, विकास गुप्ता ने बताया - असंवेदनशील

गौहर ने आगे कहा, 'मैं ये बकवास बहुत सुन चुकी हूं। कोई भी आपको जवाब देने के लिए नहीं है। शर्म करो यार। किसी ने किसी को खोया है। सबका हीलिंग प्रोसेस अलग-अलग होता है। आप किसी को जज नहीं कर सकते। जियो और जीने दो। बेशर्म।'

इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान एक यूजर ने कमेंट किया कि गौहर खान ने हिना खान के पिता के लिए सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए कुछ भी पोस्ट नहीं किया है! इसके जवाब में गौहर ने कहा- 'मैं फेक पर्सन नहीं हूं, जो सिर्फ सोशल मीडिया पर रहे। जो मुझे करना चाहिए था, वो मैंने कर दिया है। हिना के साथ मेरा जो कनेक्शन है, वो दिल से है। मुझे आप जैसे सिली लोगों के लिए सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने की जरूरत नहीं है। इसलिए अपनी निगेटिविटी अपने पास ही रखिए। मैं एक इंडिविजुअल हूं और अपने फैसले पर्सनल लेवल पर करती हूं। मैं जैसा फील करती हूं, वैसे रिएक्ट करती हूं। मैं उनके पिता के लिए प्रार्थना करती हूं। मुझे आप जैसे लोगों को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।'

आपको बता दें कि हिना के पिता का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। उनके अचानक निधन से सभी हैरान हैं। हिना दुबई में अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं, जब उन्हें इस दुखद खबर की जानकारी हुई। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement