Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. करण पटेल का नए साल पर फैंस को तोहफा, सोशल मीडिया पर 1 साल बाद दिखाया बेटी मेहर का चेहरा

करण पटेल का नए साल पर फैंस को तोहफा, सोशल मीडिया पर 1 साल बाद दिखाया बेटी मेहर का चेहरा

करण पटेल ने अपनी बेटी मेहर का चेहरा दिखाकर फैंस को नए साल का तोहफा दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 01, 2021 09:39 pm IST, Updated : Jan 01, 2021 09:46 pm IST
Karan Patel, Ankita Bhargava, Mehr- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ANKITA BHARGAVA Karan Patel, Ankita Bhargava, Mehr

करण पटेल और अंकिता भार्गवा की बेटी मेहर कुछ दिन पहले ही एक साल की हुई है। अंकिता और करण सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीरें लगातार पोस्ट तो करते रहते थे लेकिन किसी भी तस्वीर में बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था। वहीं अब करण पटेल ने अपनी बेटी मेहर का चेहरा दिखाकर फैंस को नए साल का तोहफा दिया है। 

अंकिता भार्गवा ने करण और बेटी मेहर के साथ नए साल की पहली तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में करण मेहर को गोद में पकड़े हुए हैं और मेहरा का चेहरा पहली बार कैमरे की तरफ है। वहीं अंकिता करण और मेहर के साथ मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। अंकिता ने अपनी नन्ही परी की झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेहर पटेल आप सभी लोगों को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं देती है।' 

अंकिता के इस पोस्ट पर कई लोग लगातार कमेंट करके मेहर के पहली बार मुंह दिखाई होने पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। सेलिब्रिटी चित्राशी रावत ने लिखा- 'अहा..आखिरकार मेहर का पहला अपीरियंस हो ही गया। बहुत खुश हूं। ढेर सारा प्यार।' 

मुश्ताक शेख ने लिखा- 'जन्मदिन की शुभकामनाएं मेहर...सभी को प्यार भरा हग।' एक्ट्रेस माही विज ने लिखा- 'रब दी मेहर।'

आपको बता दें, अंकिता भार्गवा और करण की बेटी का जन्म 15 दिसंबर, 2019 को हुआ था। बेटी के जन्म के बाद से अंकिता और करण मेहर की तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे थे लेकिन किसी ने मेहर का चेहरा सामने से नहीं देखा था। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान जब अंकिता से इसके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने उस वक्त कहा था- 'मैं अभी भी सोशल मीडिया पर मेहर का चेहरा दिखाने में कंर्फटेबल नहीं हूं। तो प्लीज मुझे इन बातों से अलग कर दें।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement