Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'अनुपमा' को कुत्ते ने काटा? गुस्से से लाल हुईं रुपाली गांगुली, खुद बताई सच्चाई, वीडियो बनाकर दिखाया सेट से हाल

'अनुपमा' को कुत्ते ने काटा? गुस्से से लाल हुईं रुपाली गांगुली, खुद बताई सच्चाई, वीडियो बनाकर दिखाया सेट से हाल

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव किया। एक्ट्रेस का ये लाइव वीडियो काफी चर्चा में है। उन्होंने एक अफवाह को इसमें संबोधित किया और बताया कि सच्चाई क्या है। यहां देखें वीडियो।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 15, 2025 9:55 IST, Updated : May 15, 2025 9:58 IST
Rupali Ganguly
Image Source : INSTAGRAM रुपाली गांगुली।

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली घर-घर में पहचानी जाती हैं। इन्हें सीरियल 'अनुपमा' में उनकी दमदार भूमिका के लिए जाना जाता है। हाल ही में एक अफवाह को लेकर सोशल मीडिया पर भावुक और नाराज नजर आईं। कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें अनुपमा के सेट पर एक कुत्ते ने काट लिया है। इस खबर के फैलते ही उन्हें लगातार कॉल्स और मैसेज आने लगे, जिससे परेशान होकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और झूठी खबरों पर अपनी नाराजगी जाहिर की। एक्ट्रेस ने इस वीडियो में साफ किया कि उन्हें किसी भी कुत्ते ने नहीं काटा है और उनके बारे में झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। 

रुपाली ने लगाई फेक खबर फैलाने वालों को लताड़

रुपाली कहती हैं, 'कुत्ते ने नहीं काटा, ये अब तक की सबसे भयानक अफवाह है।' वीडियो की शुरुआत में रुपाली ने साफ कहा कि यह पूरी तरह से झूठी और डरावनी खबर है कि उन्हें किसी कुत्ते ने काटा है। उन्होंने अपने सभी प्यारे ‘बच्चों’ राधा, रिमझिम, घुंघरू, गॉगल, कॉफी, जादू, डिस्को, डायना, लंबूजी और मदन की झलकियां वीडियो में दिखाईं। ये सभी अनुपमा के सेट पर पालतू डॉग्स हैं। उन्होंने कहा कि वह न सिर्फ इन जानवरों का ध्यान रखती हैं बल्कि बंदरों को भी खुद हाथ से खाना खिलाती हैं। रूपाली ने वीडियो में भावुक होते हुए कहा, 'कम से कम इतनी कर्टसी तो होना चाहिए कि लिखने से पहले पूछ लिया जाए।' उन्होंने बिना पुष्टि के उनके और उनके पालतू जानवरों के बारे में झूठी खबरें फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया और कहा कि बेजुबानों को तो बख्श दो।

यहां देखें वीडियो

बच्चों की तरह रखती हैं सेट के कुत्तों का ध्यान

रुपाली ने आगे कहा, 'असल में कोई भी जानवर आपको तब तक नहीं काटेगा जब तक आप उसे नुकसान नहीं पहुंचाते। ये सारे आवारा नहीं, मेरे बच्चे हैं। आप उनके बारे में लिख रहे हैं, जो अपने लिए भी आवाज नहीं उठा सकते।' रुपाली गांगुली ने बताया कि वह पांच साल की उम्र से ही सड़कों पर रहने वाले जानवरों की मदद कर रही हैं और कभी ऐसी किसी घटना का सामना नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि वो आम तौर पर अपने बारे में लिखी बातों पर प्रतिक्रिया नहीं देतीं, लेकिन जब बात मासूम जानवरों की हो तो वह चुप नहीं रह सकतीं।

फैंस ने जताया समर्थन

वीडियो में रूपाली का भावुक और गुस्से से भरा अंदाज़ देखने के बाद फैंस ने उनका जमकर समर्थन किया। एक यूजर ने लिखा, 'मैम, आप पर गर्व है, आपने हमारे प्यारे बच्चों के लिए बहुत अच्छा बोला।' एक अन्य ने लिखा, 'मीडिया आजकल अपनी मर्जी से कहानियां बनाता है, लेकिन आपने जो कहा वह बहुत जरूरी था।' इस तरह के कई और कमेंट भी उनके पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement