
बालवीर का नाम सुनते ही हमें देव जोशी का चेहरा याद आ जाता है, जिसने उनके बचपन को और भी यादगार बना दिया है। कुछ दिनों पहले, देव जोशी ने अपनी मंगेतर आरती से सगाई करने की घोषणा कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी और अब, टीवी के मशहूर एक्टर चाइल्ड ने अपनी सगाई समारोह से कुछ नई और अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं। इन तस्वीरों में जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले कपल मुस्कुराते हुए और परिवार के साथ खास पल बिताते नजर आ रहे हैं। वहीं इन तस्वीरों को देख फैंस बालवीर देव जोशी की तारीफ कर रहे हैं।
देवी जोशी की तारीफ क्यों कर रहे लोग
तस्वीरों में, देव जोशी की मंगेतर एक गुलाबी फूलों वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ और मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया है। वहीं देव फॉर्मल ड्रेस कोड में नजर आ रहे हैं जो उनके बगल में खड़े हैं। दोनों अपने परिवार के सदस्यों के साथ ये खास पल इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं। कपल के संस्कार और खुद से बड़ों के लिए सम्मान देख। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
देव जोशी ने इस तस्वीर से जीता दिल
एक तस्वीर में, बालवीर फेम सगाई के दौरान अपनी मंगेतर आरती को घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक दूसरी तस्वीर में जोशी और आरती केक काटते दिखाई दिए। इन तस्वीरों वह एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए, देव जोशी ने लिखा, 'इंगेजमेंट के कुछ खूबसूरत पलों की यादें! तब तक स्वाइप करें जब तक मैं एक घुटने पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज न कर दूं!' बता दें कि, बालवीर का किरदार निभाने के अलावा, देव जोशी को 'महिमा शनि देव की', 'काशी - अब ना रहे तेरा कागज कोरा' और 'चन्द्रशेखर' जैसे शो के लिए जाना जाता है।