Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'बालवीर' फेम देव जोशी ने मंगेतर संग सगाई की तस्वीरें की शेयर, कपल की सादगी ने जीता दिल

'बालवीर' फेम देव जोशी ने मंगेतर संग सगाई की तस्वीरें की शेयर, कपल की सादगी ने जीता दिल

'बालवीर' में अपने करिदार के लिए मशहूर देव जोशी ने अपनी रिंग सेरेमनी की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देख आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। इन तस्वीरों में टीवी एक्टर अपनी मंगेतर और परिवार संग नजर आ रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 08, 2025 7:55 IST, Updated : Feb 08, 2025 7:55 IST
Dev joshi Aarthi Kharel
Image Source : INSTAGRAM देव जोशी-आरती खरेल

बालवीर का नाम सुनते ही हमें देव जोशी का चेहरा याद आ जाता है, जिसने उनके बचपन को और भी यादगार बना दिया है। कुछ दिनों पहले, देव जोशी ने अपनी मंगेतर आरती से सगाई करने की घोषणा कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी और अब, टीवी के मशहूर एक्टर चाइल्ड ने अपनी सगाई समारोह से कुछ नई और अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं। इन तस्वीरों में जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले कपल मुस्कुराते हुए और परिवार के साथ खास पल बिताते नजर आ रहे हैं। वहीं इन तस्वीरों को देख फैंस बालवीर देव जोशी की तारीफ कर रहे हैं।

देवी जोशी की तारीफ क्यों कर रहे लोग

तस्वीरों में, देव जोशी की मंगेतर एक गुलाबी फूलों वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ और मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया है। वहीं देव फॉर्मल ड्रेस कोड में नजर आ रहे हैं जो उनके बगल में खड़े हैं। दोनों अपने परिवार के सदस्यों के साथ ये खास पल इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं। कपल के संस्कार और खुद से बड़ों के लिए सम्मान देख। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

देव जोशी ने इस तस्वीर से जीता दिल

एक तस्वीर में, बालवीर फेम सगाई के दौरान अपनी मंगेतर आरती को घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक दूसरी तस्वीर में जोशी और आरती केक काटते दिखाई दिए। इन तस्वीरों वह एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए, देव जोशी ने लिखा, 'इंगेजमेंट के कुछ खूबसूरत पलों की यादें! तब तक स्वाइप करें जब तक मैं एक घुटने पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज न कर दूं!' बता दें कि, बालवीर का किरदार निभाने के अलावा, देव जोशी को 'महिमा शनि देव की', 'काशी - अब ना रहे तेरा कागज कोरा' और 'चन्द्रशेखर' जैसे शो के लिए जाना जाता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement