Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. खतरनाक कैंसर की चपेट में दीपिका कक्कड़, दर्द झेल कर भी नहीं हारी हिम्मत, खुद बयां किया अब क्या होगा आगे

खतरनाक कैंसर की चपेट में दीपिका कक्कड़, दर्द झेल कर भी नहीं हारी हिम्मत, खुद बयां किया अब क्या होगा आगे

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी हेल्थ अपडेट साझा की है और बताया कि उन्हें किस अंग में कैंसर है और अब आगे इलाज की प्रक्रिया क्या रहने वाली है। सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस के साथ पति शोएब भी नजर आए।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 28, 2025 07:13 am IST, Updated : May 28, 2025 07:13 am IST
Shoaib ibrahim dipika kakar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़।

मंगलवार की देर रात करीब 10.30 आई खबर ने लोगों को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पोस्ट को देखने के बाद लोग हैरत में पड़ गए। लोगों को जिस बात का डर था एक्ट्रेस को आखिर वहीं बीमारी हो गई है। दीपिका कक्कड़ ने बीते दिन खुद पहले पोस्ट और फिर अपने पति शोएब इब्राहिम के व्लॉग के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट साझा की और बताया कि उन्हें कैंसर हो गया है और वो स्टेज टू के कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने विस्तार से बताया कि अब तक उनका इलाज किस तरह से हुआ और आगे अब क्या प्रक्रिया रहेगी। सामने आए वीडियो में शोएब के साथ बैठकर वो अपनी बीमारी से जुड़ी हर अपडेट साझा करती दिखीं। उन्होंने कहा कि वो यूट्यूब फैमिली को अपना परिवार मानती हैं, इसलिए उनके साथ हर अहम जानकारी साझा कर रही  हैं। 

शोएब ने वीडियो के जरिए दी जानकारी

वीडियो साझा करते हुए शोएब ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी जिंदगी का सबसे मुश्लिक दौर, दीपिका को अपनी दुआओं में रखें।' वीडियो की शुरुआत में वो अकेले ही नजर आए। शोएब ने कहा, 'मैं एक बार फिर आपको दीपिका की हेल्थ के बारे में जानकारी देने आया हूं। बहुत सी अफवाहें फैल रही थीं तो ऐसे में लगा कि खुद ही इस बारे में आपको बताएं कि हुआ क्या है। जैसे कि मैंने आपको कहा था कि सर्जरी इस हफ्ते होने वाली है, लेकिन सर्जरी नहीं हुई है। कल सोमवार था, कल हम डॉक्टर के पास गए थे, कोकिलाबेन तो वहां पर अभी सर्जरी करने के लिए मना किया गया है, क्योंकि दीपिका को अभी भी कफ ज्यादा है, सर्दी भी है और चेस्ट में कंजेशन भी है तो ऐसे वक्त में नहीं कर सकते सर्जरी तो अब अगले हफ्ते ही होगी। अगले चार-पांस दिन में इस कफ को साफ करेंगे। मेडिकेशन चेंज किया है, ऐसे में रिस्क है, इसलिए बाद में ही सर्जरी हो पाएगी।'

वीडियो में शामिल हुईं दीपिका भी

वीडियो में शोएब आगे कहते हैं, 'आपमें से कई लोग पूछ रहे हैं कि फापी, पेट स्कैन का क्या रिजल्ट आया है, क्या रिपोर्ट आई है। मैं आपको बताता हूं, असल में मैं नहीं दीपिका ही आपको बताएगी। अब तक मैं सोच रहा था कि एक बार सर्जरी हो जाएगी, उसके बाद मैं आपको बता दूंगा, लेकिन अब ज्यादा आप लोगों से नहीं छिपाना चाहता, हमने हमेशा से आप लोगों को बताया है, चाहे पापा के वक्त रहा हो या दीपिका की प्रेग्नेंसी के दौरान रहा हो। इसलिए बताता हूं कि किसी एक इंसान की भी दुआ लग गई तो अल्ला पाक चीजें बेहतर कर देते हैं। इसलिए ये भी कर रहे हैं।' इसके बाद ही दीपिका भी वीडियो में शामिल हुईं। दीपिका ने कहा, 'हैलो दोस्तों, बहुत दिनों बाद आप लोगों से मुलाकात हो रही। सारी अपडेट आपको शोएब से मिलती रही है कि मुझे फीवर हुआ, पहले ट्यूमर का पता चला और फिर फ्लू हो गया।' ये बताते ही दीपिका जोर-जोर से खांसने लगीं और शोएब ने कहा कि फ्लू अभी भी है।

यहां देखें वीडियो 

अभी नहीं हो सकती सर्जरी

इसके बाद दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, 'फ्लू से अभी भी जूझ रही हूं। ईएंटी डॉक्टर ने चेक किया और कहा कि अभी सर्जरी के लिए मैं तैयार नहीं हूं।' एक्ट्रेस थोड़ा मुस्कुराई और फिर शोएब ने आगे बात को कैरी किया और कहा कि जैसा की आपको बताया था कि लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है। इसी कड़ी में दीपिका ने आगे कहा, 'वो ट्यूमर सेकेंड स्टेज का कैंसर है। लिवर ट्यूमर में मेलिगेंट है, जो ट्यूमर है उसमें दूसरी स्टेज का कैंसर है, लेकिन राहत की बात ये है कि उसके सिवा शरीर के किसी भी अंग में कैंसर नहीं है।' आगे शोएब ने कहा, 'अगर आपको याद हो तो पहला वीडियो जो हमने शेयर किया किया था, उसमें बताया था कि टेस्ट कराने हैं और एक रिपोर्ट आनी है एएफपी, उसकी रेंज ठीक नहीं थी, वो एक साइन था। फिर डॉक्टर ने सारी रिपोर्ट्स देखीं और उन्होंने कंफर्म कर दिया था।' फिर दीपिका ने कहा, 'डॉक्टर ने बता दिया था कि लिवर के अंदर जो ट्यूमर है उसके अंदर मेलिगेंसी है, यानी कैंसर है।'

टेस्ट में साफ हुआ पूरा मामला

दोनों ने बात कर के आगे कहा कि इसके बाद दो और टेस्ट कराए गए, दोनों ही टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल नहीं थीं, जिससे साइन मिला कि ये नॉर्मल ट्यूमर नहीं है। फिलहाल ट्यूमर निकालना है और सर्जरी होनी ही होनी है। इसके बाद दीपिका चार दिन अस्पताल में भर्ती रहीं। फिर एक और टेस्ट में साफ हुआ कि कैंसर के सेल शरीर में और कहीं भी नहीं फैले हैं, वो सिर्फ ट्यूमर में ही हैं। इसकी सर्जरी हो जाएगी, ट्यूमर निकाल दिया जाएगा। डॉक्टर कह रहे हैं कि इसके बाद चीजें बेहतर होंगी। दीपिका ने आगे बताया कि डॉक्टर उन्हें कह रहे हैं कि ये आसानी ट्रीट हो जाएगा और वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी। दीपिका ने ये भी कहा कि डॉक्टर कॉन्फीडेंट हैं और हम भी कॉन्फीडेंट हैं और अपनी स्ट्रेंथ मेंटेन कर रहे हैं। ये हर किसी के लिए बहुत डरावना होता है। ये बीमारी हर किसी को डरा देती है, लेकिन डॉक्टर ने कहा है कि ये ऐसे परिस्थिति में हुआ है कि सही हो सकता है। आगे शोएब ने बताया कि एक और समस्या भी है। एक्ट्रेस के गालब्लेडर में स्टोन है और इसकी वजह से दीपिका के पेट में दर्द रहता था। स्टोन के इलाज के लिए गए थे और टेस्ट में पता चला कि ट्यूमर है। फिर कैंसर निकला, लेकिन बेहतर यही है कि समय से पता चल गया। 

इस वजह से आईं कैमरे के सामने

एक्ट्रेस ने कहा कि डर सभी को लगता है और मुझे भी यही लगा, लेकिन अस्पताल में इसी का इलाज कराने के लिए इतने लोग थे और इससे हिम्मत मिली। उन्होंने कहा वो इससे जल्द उबर जाएंगी। आगे उनके पति ने कहा कि वो वीडियो में सर्जरी होने तक दीपिका को नहीं दिखाना चाहते थे, लेकिन आप सभी को पता है और आप देखते होंगे कि यूट्यूब अफवाहें फैलाई जा रही है, इस वजह से हम सभी को खुदी बताते हैं कि असल में क्या हुआ है। उन्होंने दुआ करने वालों को धन्यवाद कहा और आगे भी दुआ करने के लिए गुजारिश की। अंत में दीपिका ने कहा कि अब वो जल्द ही फ्लू से ठीक हो जाएं और फिर सर्जरी करा लें। शोएब ने कहा कि वो थोड़े मायूस जरूर थे, लेकिन अब डॉकडर्स के अनुसार ही चलेंगे। आगे बेटे रुहान के बारे में भी अपडेट दी और बताया कि वो भी अब समझ रहा है कि उसकी मां बीमार है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement