Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. दिव्या अग्रवाल ने डिलीट कीं पति अपूर्व संग शादी की तस्वीरें, लगीं तलाक की अटकलें, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

दिव्या अग्रवाल ने डिलीट कीं पति अपूर्व संग शादी की तस्वीरें, लगीं तलाक की अटकलें, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

जैसे ही दिव्या ने सोशल मीडिया से ये तस्वीरें हटाईं, हर तरफ उनके और अपूर्व के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया, जिस पर अब अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया दी है। जी हां, दिव्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें हटाने के बाद पति अपूर्व के साथ अपने तलाक की अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 28, 2024 7:29 IST, Updated : May 28, 2024 7:29 IST
divya agarwal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM पति अपूर्व पडगांवकर के साथ दिव्या अग्रवाल।

दिव्या अग्रवाल ने कुछ महीनों पहले ही बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से शादी की थी। अभिनेत्री ने बॉयफ्रेंड वरुण सूद से ब्रेकअप का ऐलान करने के बाद अचानक अपूर्व पडगांवकर से सगाई की और फिर शादी का ऐलान कर दिया। अभिनेत्री ने 20 फरवरी 2024 को ही महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से अपूर्व संग शादी की थी। लेकिन, अब दिव्या ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे लोगों का मानना है कि दिव्या और अपूर्व की शादी मुश्किल में है। दोनों हाल ही में हनीमून से लौटे हैं और हनीमून से लौटते ही दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।

दिव्या ने हटाईं शादी की तस्वीरें

जैसे ही दिव्या ने सोशल मीडिया से ये तस्वीरें हटाईं, हर तरफ उनके और अपूर्व के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया, जिस पर अब अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया दी है। जी हां, दिव्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें हटाने के बाद पति अपूर्व के साथ अपने तलाक की अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके और उनके पति के बीच सब कुछ ठीक है। साथ ही दिव्या का ये भी कहना है कि उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से और भी पोस्ट हटाए हैं, लेकिन लोगों ने केवल शादी की तस्वीरें डिलीट किए जाने पर प्रतिक्रिया देना चुना।

मैं चाहती हूं मेरी पहचान मेरा काम हो

दिव्या ने आगे कहा कि वह यही चाहती हैं कि उनका काम मीडिया में चर्चा का विषय बने ना कि उनकी पर्सनल लाइफ। दिव्या ने लिखा, "मैंने कोई शोर नहीं मचाया... मैंने ना ही कोई टिप्पणी दी और ना ही कोई कहानी बनाई... मैंने 2500 पोस्ट हटा दिए, फिर भी मीडिया ने केवल मेरी शादी को ही देखना और प्रतिक्रिया देना चुना।"

divya agarwal

Image Source : INSTAGRAM
दिव्या अग्रवाल का पोस्ट।

मेरे और मेरे पति के बीच सब ठीक है: दिव्या

दिव्या आगे लिखती हैं- 'यह अजीब है कि लोग मुझे कैसे देखते हैं और मुझसे किस तरह की अपेक्षा रखते हैं। मैंने हमेशा कुछ ऐसा किया है जिसकी लोगों ने कभी मुझसे अपेक्षा नहीं की थी। और अब वे क्या उम्मीद कर रहे हैं- बच्चे या तलाक? ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। वास्तव में, मेरी प्रोफाइल पर मेरी पहली पिन की गई पोस्ट (कार्टेल रिव्यू) वह चीज है जिसके बारे में मैं अब से बात करना चाहती हूं। हर फिल्म हमेशा के लिए खुशी के साथ खत्म होती है और भगवान की कृपा से, मेरे पति मेरे ठीक बगल में खर्राटे ले रहे हैं।'

अपूर्व के बारे में क्या बोली थीं दिव्या?

दिव्या और अपूर्वा ने इस साल 20 फरवरी में अपने करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। अपनी शादी से पहले दिव्या ने अपूर्व के बारे में बात करते हुए कहा था- “उसने मुझे जिंदगी में वापस ला दिया है। जब मेरे पिता का निधन हो गया और उन्होंने हमें छोड़ दिया, तो मैंने मंदिर जाना बंद कर दिया था, मैंने चीजों पर विश्वास करना बंद कर दिया था। लेकिन उन्होंने मेरे जीवन में विश्वास बहाल किया, इसलिए इसके लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी। उन्होंने मुझे वो बनाया जो मैं पहले थी।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement