Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में करवा चौथ पर सवी-रजत का होगा मिलन, मोहब्बत स्पेशल रहेगा ये हफ्ता

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में करवा चौथ पर सवी-रजत का होगा मिलन, मोहब्बत स्पेशल रहेगा ये हफ्ता

'गुम है किसी के प्यार में' का अपकमिंग एपिसोड करवा चौथ स्पेशल होने वाला है। सवी-रजत अपने पहले करवा व्रत पर परिवार के सामने पति-पत्नी बनाने का नाटक करते दिखाई देने वाले हैं। वहीं बहुत जल्द रजत अपने प्यार का इजहार अपनी दूसरी वाइफ से करते दिखाई देने वाला है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 19, 2024 23:30 IST, Updated : Oct 20, 2024 6:14 IST
ghkkpm- India TV Hindi
Image Source : X गुम है किसी के प्यार में

स्टार प्लस का 'गुम है किसी के प्यार में' अपनी इमोशनल कहानी और उभरते किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। टीआरपी चार्ट में भी शो धूम मचाए हुए है। वर्तमान कहानी सवी (भाविका शर्मा) और रजत (हितेश भारद्वाज) की शादी पर केंद्रित है जो शुरू में सई को खुश रखने के लिए शादी करते हैं और बाद में एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। वहीं करवा चौथ स्पेशल में अब देखने को मिलेगा कि कैसे सवी-रजत पति-पत्नी बनाने का नाटक करते हैं।

प्रोमो

'गुम है किसी के प्यार में' के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि रजत-सवी का आभार व्यक्त करता है। वह गुजराती में बोलता है, लेकिन सवी समझ नहीं पाती है। इसलिए वह उसके लिए मराठी में बोलता है। फिर रजत-सवी से पूछता है कि उसकी मराठी कैसी थी। सवी जवाब देती है, 'अच्छी थी, काश सच्ची भी होती।' यह सुनकर रजत गुस्सा हो जाता है और सवी पर बरसता हुआ कहता है कि वह बहुत ज्यादा बढ़ रही है। तब रजत-सवी का व्रत तोड़े बिना ही चला जाता है और उसका दिल टूट जाता है।

अपकमिंग ट्रैक

'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में, अमन रोमांटिक डिनर के लिए छत बुक करके रजत और सवी को हैरान कर देता है। वह रजत को आश्वस्त करता है कि यह एक बिजनेस डिनर है और सवी को भी उसके साथ शामिल होने के लिए कहता है। अमन ने कपल को एक साथ समय देने के लिए ठक्कर परिवार के साथ अपनी योजना साझा की। अमन के बात सुन सई शाम का इंतजार करती है। इस बीच, राजू ने रजत की तरह अमन की सगाई का आयोजन करने का सुझाव दिया। सवी यह सुनकर बाहर घूमने के लिए खुश हो जाती है और रजत के साथ डिनर के बजाय चुपचाप उनके साथ जाने के लिए तैयार हो जाती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement