Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कैंसर से जूझ रही हिना खान के डेढ़ साल बाद बढ़े बाल, खुद शेव किया था सिर, अब बोलीं- मैं बता नहीं सकती...

कैंसर से जूझ रही हिना खान के डेढ़ साल बाद बढ़े बाल, खुद शेव किया था सिर, अब बोलीं- मैं बता नहीं सकती...

हिना खान की कैंसर से जंग जारी है। एक्ट्रेस लगातार कैंसर का इलाज करा रही हैं। इलाज शुरू होने के कुछ दिन बाद ही एक्ट्रेस ने अपने बाल मुंडवा दिए थे। अब उन्होंने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की और अपने खिले हुए चेहरों के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 18, 2025 12:07 IST, Updated : Jun 18, 2025 12:36 IST
Hina khan
Image Source : INSTAGRAM हिना खान।

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों जिंदगी के नए चैप्टर को शुरू कर चुकी हैं और इसके खुलकर जी रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ गुपचुप तरीके शादी की है और अब अपनी नई जिंदगी के हर लम्हे को दिल से जी रही हैं। शादी की खुशियों के बीच हिना ने एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है, जो न सिर्फ उनके फैंस के लिए खुशी की बात है बल्कि कैंसर से जूझ रहे सभी लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण भी है। हिना खान ने अपनी कई तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक लाइफ अपडेट साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। 

अब बढ़ रहे एक्ट्रेस के बाल

दरअसल, हिना खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्होंने अपने लंबे हुए बालों की दो छोटी-छोटी चोटियां बनाई हैं। इन तस्वीरों में वो पिंक नाइट सूट पहने नजर आ रही है। ये पल उनके लिए बेहद खास है क्योंकि करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान अपने बाल पूरी तरह से मुंडवा दिए थे। एक्ट्रेस ने अपने हाथों से बालों को शेव किया था। ऐसे उन्होंने कीमोथेरेपी सेशन के दौरान किया था, क्योंकि कीमोथेरेपी की रेडिएशन से बाल झड़ते हैं और स्किन भी खराब होती है। कई बार उन्होंने अपने शरीर पर पड़े घाव की झलक भी दिखाई और बताया कि वो इससे कैसे झेल रही हैं।

हिना ने साझा की खुशी

फिलहाल अब खुशी की बात है और हिना ने पोस्ट शेयर करके लिखा, 'डेढ़ साल बाद अपने बालों की चोटी बांधी, बता नहीं सकती, हाउउउउ हाउउउउ! मुझे वो हेयर फ्लिप बहुत याद आए, इंतजार कर रही हूं, वनडे एट ए टाइम, उफ्फ ये छोटी छोटी खुशियां।' इन तस्वीरों के वायरल होते ही पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे। लोगों ने अपनी खुशी भी पोस्ट पर साझा की। एक शख्स ने लिखा, 'किसी भी कैंसर पेशेंट के लिए सिर पर बाल आना सबसे बड़ी खुशी होती है।' एक और शख्स ने लिखा, 'हिना अब जल्द ही पूरी तरह कैंसर से जंग जीतकर ठीक हो जाएंगी।' वहीं एक ओर शख्स ने लिखा, 'अब उनकी जिंदगी में खुशियां लौट रही हैं और हम भी इससे काफी खुश हैं।'

यहां देखें पोस्ट 

तबीयत में हो रहा सुधार

यह बात किसी से छुपी नहीं है कि हिना ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज-3 से जूझ रही हैं। उन्होंने इलाज के हर कठिन पड़ाव को साहस और आत्मविश्वास से पार किया। कीमोथेरेपी के कारण जब बाल झड़ने लगे तो उन्होंने खुद ही बाल मुंडवा लिए और उन्हीं बालों से विग बनवाकर पहनना शुरू किया। ये साहसिक कदम उन्होंने फैंस के सामने बेझिझक शेयर किया और हजारों लोगों को अपने आत्मबल से प्रेरित किया। अब उनकी तबीयत में सुधार है और बाल भी दोबारा आने लगे हैं।

जल्द करेंगे इस सीरीज से वापसी

हिना अब दोबारा एक्टिंग की दुनिया में भी वापसी कर रही हैं। वे जल्द ही एक वेब सीरीज ‘पति, पत्नी और पंगा’ में नजर आएंगी। वहीं उनकी निजी जिंदगी में भी नई शुरुआत हो चुकी है। हिना और रॉकी की प्रेम कहानी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से शुरू हुई थी, जब रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे और हिना मुख्य किरदार ‘अक्षरा’ निभा रही थीं। आज ये रिश्ता शादी के बंधन तक पहुंच चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement