Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पति से तलाक, झूलता करियर और शराब की लत, इस हीरोइन ने खोले जिंदगी के काले राज, बोलीं- 'नाइट क्लब्स में...'

पति से तलाक, झूलता करियर और शराब की लत, इस हीरोइन ने खोले जिंदगी के काले राज, बोलीं- 'नाइट क्लब्स में...'

बिग बॉस-19 में अपनी पर्सनालिटी की धमक दिखाने वाली एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने हाल ही में अपनी शराब की लत पर खुलकर बात की है। साथ ही बताया कि कैसे जिंदगी के कठिन दौर में उन्होंने क्या-क्या झेला है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 11, 2025 04:51 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 04:51 pm IST
kunickaa sadanand- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@IAM_KUNICKAASADANAND कुनिका सदानंद

फिल्मी दुनिया की चकाचौंध बाहर से जितनी रंगीन लगती है, अंदर से उतनी ही संघर्षों और खतरों से भरी है। यहां काम करना बेहद मुश्किल और शोहरत पर टिके रहने उससे भी ज्यादा कठिन होता है। लेकिन फिर भी कुछ कलाकार ऐसे हैं जो अपने जुनून से जिंदगी की हर हर्डल को पार कर जाते हैं। बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही रही है। जिन्होंने पति से तलाक लिया और झूलते करियर में बेटे की कस्टडी के लिए कई साल कोर्ट के चक्कर काटे। इतना ही नहीं जिंदगी की इन कठिनाइयों ने उन्हें शराब की लत के दलदल में धकेल दिया। लेकिन आखिर में सब ठीक रहा और आज ये एक्ट्रेस 61 साल की उम्र में टीवी के रियलिटी में दहाड़ मारती नजर आ रही हैं। अब तक आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि हम बात कर रहे हैं कुनिका सदानंद की। इन दिनों बिग बॉस-19 में नजर आ रहीं कुनिका ने हाल ही में अपनी शराब की लत पर बात की है। साथ ही बताया कि कैसे नाइट क्लब्स में उनकी शामें कटा करती थीं। 

2 बार तलाक और शादीशुदा सिंगर से अफेयर

कुनिका का जन्म दिल्ली के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। कुनिका की मां पंजाबी और पिता साउथ इंडियन थे। पिता काफी सख्त थे और फौज में काम करते थे। वहीं कुनिका काफी चुलबुली और मस्ती से भरी रहती थीं। महज 18 साल की उम्र में 13 साल बड़े इंसान से प्यार कर बैठीं और शादी रचा ली। इस शादी के लिए परिवार राजी नहीं था लेकिन फिर भी कुनिका ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी रचाई। इस शादी से उनका एक बेटा हुआ और 2 साल बाद ही तलाक हो गया। तलाक के बाद कुनिका ने अपने सपनों का पीछा किया और फिल्मी दुनिया में नाम कमाने निकल पड़ीं। लेकिन जिंदगी इतनी आसान कहां जितनी कम उम्र में नजर आती है। कुनिका के तलाक के बाद उन्हें अपने बेटे की कस्टडी के लिए 9 साल तक कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े और आखिर में हारकर इस केस को छोड़ दिया। बेटे की कस्टडी पिता के पास चली गई। 

सपनों का किया पीछा और 110 फिल्मों में किया काम

कुनिका मुंबई आ गईं और यहां अपने सपनों का पीछा करने लगीं। कुनिका ने 28 साल की उम्र में साल 1988 में आई हॉरर फिल्म 'कब्रस्तान' से अपने करियर की शुरुआत की। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद कुनिका को पहचान मिली 'हम साथ साथ हैं' फिल्म से। इस फिल्म में कुनिका ने रीमा लागू की सहेली का किरदार निभाया और खूब तारीफें बटोरीं। इसके बाद 'स्वाभिमान' नाम के सीरियल में मां का किरदार निभाकर भी खूब तारीफें बटोरीं। इसके बाद कुनिका ने लगातार काम करना जारी रखा और 'बेटा', 'गुमराह' के साथ 'खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में काम किया। अपने 25 साल के करियर में कुनिका ने 110 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 

शराब की लत से जूझ चुकी कुनिका

बता दें कि करियर में उतार चढ़ाव के दौरान कुनिका की निजी जिंदगी भी काफी संघर्षों से भरी रहीं। कुनिका ने पहले तलाक के बाद दूसरी शादी की और वो भी ज्यादा लंबी नहीं चली। दूसरी बार तलाक होने के बाद कुनिका ने बॉलीवुड के हिट सिंगर कुमार शानू से प्यार किया। कुमान शानू पहले से ही शादीशुदा थे और करीब 5 साल तक दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहे। बाद में दोनों का ये रिश्ता भी परवान नहीं चढ़ पाया। इस दौरान कुनिका भी शराब की लत से नहीं बच पाईं। कुनिका ने हाल ही में बिग बॉस-19 में अपनी शराब की लत पर बात की और बताया कि कैसे नाइट क्लब्स में उन्होंने जाना शुरू कर दिया था। 

बिग बॉस-19 में दिखाया जलवा

अब कुनिका ने एक बार फिर 61 साल की उम्र में अपनी दमदार पर्सनालिटी की खनक रियलिटी शो बिग बॉस-19 में दिखाई है। कुनिका यहां बॉस की तरह रहती हैं और शेरनी की तरह दहाड़ती हैं। कभी-कभी कुनिका मां के रोल में भी दिखती हैं। कुनिका को अक्सर ही विवादों में देखा जाता है। बिग बॉस-19 की पहली कैप्टन के तौर पर भी कुनिका ही नजर आई थीं। अब देखना होगा कि क्या कुनिका ये खिताब जीत पाती हैं या नहीं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement