Thursday, July 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पहले दोस्त से मिला धोखा, गंवाई जिंदगीभर की पूंजी, अब टीवी कपल पर लगा किडनैपिंग और जबरन वसूली का आरोप

पहले दोस्त से मिला धोखा, गंवाई जिंदगीभर की पूंजी, अब टीवी कपल पर लगा किडनैपिंग और जबरन वसूली का आरोप

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से हैं। हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने साथ हुए स्कैम का खुलासा किया था और अब उन्हीं पर एक फिल्ममेकर ने किडनैपिंग और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। क्या है पूरा मामला, आइये जानते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 17, 2025 20:11 IST, Updated : Jun 17, 2025 20:11 IST
Puja Banerjee
Image Source : INSTAGRAM पूजा बनर्जी, कुणाल वर्मा।

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पिछले दिनों अपने साथ हुए एक स्कैम को लेकर चर्चा में रहे। टीवी कपल ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने साथ हुई धोखाधड़ी का खुलासा किया था। कपल ने बताया कि उन्हें उनके ही एक दोस्त से धोखा मिला है, जिसने उनकी पूरी जिंदगीभर की सेविंग उड़ा दी। पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं आ सके थे कि अब उन्हीं के खिलाफ एक फिल्ममेकर ने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। एक बंगाली फिल्ममेकर ने पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा पर किडनैपिंग, मारपीट और जबरन वसूली के आरोप लगाए हैं और गोवा पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।

फिल्ममेकर ने पूजा-कुणाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

बंगाली फिल्ममेकर सुंदर श्याम डे का कहना है कि पूजा और कुणाल ने गोवा में उनका अपहरण किया, उन्हें एक विला में कैद करके रखा और फिर उनसे लाखों रुपये की वसूली की। यही नहीं फिल्ममेकर की पत्नी मालबिका ने गोवा पुलिस में पूजा और कुणाल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। दोनों पर लगे इन आरोपों ने इनके फैंस को हैरान कर दिया है।

पूजा बनर्जी-कुणाल वर्मा पर लगा किडनैपिंग का आरोप

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में श्याम सुंदर डे ने दावा किया कि वह गोवा में छुट्टियां मनाने गए थे, इसी दौरान एक दिन उनकी गाड़ी को सड़क पर एक ब्लैक जैगुआर ने घेर लिया। इस गाड़ी से दो लोग निकले और डे को भी गाड़ी से बाहर आने को कहा। शुरुआत में तो उन्होंने बाहर आने से मना कर दिया, लेकिन फिर उन्होंने वहां पूजा बनर्जी को देखा। डे के अनुसार वह पूजा बनर्जी को अपनी बहन मानते थे। उन्हें देखकर उनका डर कम हुआ और वह गाड़ी से बाहर आ गए। जिसके बाद उन्हें किडनैप कर लिया गया। डे का मानना है कि ये पूरा मामला वहां के सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ होगा।

Puja Banerjee

Image Source : INSTAGRAM
पूजा बनर्जी, कुणाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज

पूजा और कुणाल पर श्याम सुंदर डे का आरोप

श्याम सुंदर डे ने दावा किया कि पूजा और कुणाल ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया और फिर गोवा के अंबर विला ले गए। कपल ने उन्हें 1 से 4 जून तक उस विला में जबरन कैद रखा और उन्हें विला से बाहर नहीं निकलने दिया। डे ने कहा कि वह हर दिन पूजा को समझाते रहे, जिन्हें वह अपनी बहन मानते थे। उन्होंने उन्हें परिवार का भी हवाला दिया, लेकिन उन्हें इसके बदले धमकियां मिलती थीं। यही नहीं, डे ने कुणाल वर्मा पर कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करने के भी आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ये सब पूजा के सामने ही हो रहा था और उन्होंने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई और ना ही उनका साथ दिया।

मोबाइल छीना, मारपीट की

डे ने ये भी बताया कि दोनों ने उनसे उनका मोबाइल भी छीन लिया था, जिसेक चलते वह अपने परिवार से संपर्क तक नहीं कर पाए। हालांकि, उन्होंने एक फोन उन्हें दिया था, ताकि वह पैसों का इंतजाम कर सकें। डे का दावा है कि इस दौरान उन पर कुछ प्रॉपर्टी के पेपर्स पर भी साइन करने का दवाब बनाया गया, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि ये मामला अब हाथ से निकल चुका है।

Puja Banerjee

Image Source : INSTAGRAM
श्याम सुंदर डे की पत्नी मालबिका डे का पोस्ट।

पिछले दिनों अपने साथ हुए फ्रॉड का किया था खुलासा

बता दें, पिछले दिनों पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा अपने साथ हुई  धोखाधड़ी को लेकर चर्चा में थे। दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों ने बताया कि उनके एक करीबी दोस्त ने उन्हें धोखा दिया, जिसके चलते वह अपनी सारी सेविंग्स गंवा बैठे। उन्होंने इस मुश्किल समय में अपने फैंस से उनका साथ देने की अपील की और अपने साथ हुई पूरी घटना साझा की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement