Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टॉपर अनुपमा पर भारी पड़ा स्मृति ईरानी का शो, 22 साल बाद भी रत्ती भर नहीं घटा जादू, TRP में गाड़े झंडे

टॉपर अनुपमा पर भारी पड़ा स्मृति ईरानी का शो, 22 साल बाद भी रत्ती भर नहीं घटा जादू, TRP में गाड़े झंडे

स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी-2' से वापसी की है। इस शो ने आते ही टीआरपी लिस्ट में टॉप कर लिया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Aug 07, 2025 07:41 pm IST, Updated : Aug 07, 2025 07:41 pm IST
Smriti Irani- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM PROMO स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने 22 साल बाद छोटे पर्दे पर अपने पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी-2' से कमाल कर दिया है। इस शो ने टीआरपी लिस्ट में अनुपमा को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। हाल ही में रिलीज हुई 30वें सप्ताह की टीआरपी में स्मृति ईरानी के शो ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर अनुपमा रहा है। बता दें कि स्मृति ईरानी का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' साल 2002 में प्रीमियर हुआ था और सुपरहिट रहा था। अब इस सीरियल के दूसरे सीजन में स्मृति ईरानी नजर आई थीं। 

 

क्योंकि सास भी कभी बहु थी-2

 2.3

अनुपमा

2.3

ये रिश्ता क्या कहलाता है

2.0

लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड फन

2.0

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

1.9

उड़ने की आशा

1.7

तुम से तुम तक

1.7

मंगल लक्ष्मी

1.7

लक्ष्मी का सफर

1.6

 आप की अदालत में शो पर क्या बोलीं थीं स्मृति ईरानी

यह पूछे जाने पर कि क्या केएसबीकेबीटी-1 के पहले संस्करण (29 जुलाई से) में शामिल किरदार इस बार भी दिखाई देंगे? इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा, 'उसके लिए तो आपको कटघरे में एकता कपूर को बिठाना चाहिए था। लेकिन इतना सत्य है कि चैनल हो या एकता कपूर हो, वह जानते हैं कि मेरी जीवन यात्रा पिछले ढाई दशकों में सामाजिक भी रही है और मैं चाहती हूं कि आज की जनरेशन, उनके मुद्दों को भी उठाया जाए। हमारी जनरेशन के साथ कैसे टकराव होता है, घरों में कैसे मनमुटाव होता है, कैसे यंगस्टर्स को लगता है-अरे मम्मी पापा को समझ नहीं आ रहा इंस्टाग्राम पर क्या चल रहा है? स्नैपचैट पर क्या चल रहा है, आपको क्या पता। और माता पिता की जो जिज्ञासा है या थोड़ा बहुत जो उनका डर है और हमसे बड़े जो जेनरेशन वाले हैं वे कहते हैं कि देखा, बच्चे बड़े हुए तो पता चला कितना मुश्किल होता है। तो तीन जनरेशन का कॉन्फिडेंस है, कॉन्फ्लिक्ट है और कहीं ना कहीं एक समागम है। तो मुझे लगता है वह दर्शक देखेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement