Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. चेहरा छिपा कर भीड़ के बीच से निकलीं दिशा वकानी, किए लालबागचा राजा के दर्शन, वीडियो में दिखी ये चीज जीत लेगी दिल

चेहरा छिपा कर भीड़ के बीच से निकलीं दिशा वकानी, किए लालबागचा राजा के दर्शन, वीडियो में दिखी ये चीज जीत लेगी दिल

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लीड एक्ट्रेस रहीं दिशा वकानी हाल में फिर से चर्चा में आ गई हैं। वो शो में वापसी नहीं कर रही हैं, लेकिन इस बार वो अपने एक प्यार वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 03, 2025 11:55 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 11:55 pm IST
disha vakani- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI दिशा वकानी।

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मची है और आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी बप्पा के स्वागत में जुटे हुए हैं। इस बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फेमस एक्ट्रेस दिशा वकानी यानी हमारी प्यारी दयाबेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रह रहीं दिशा वकानी हाल ही में लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचीं। इस दौरान वो पारंपरिक गुलाबी और हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। जैसे ही उन्हें कैमरे की नजरों ने देखा, उन्होंने झट से मास्क पहन लिया और अपना चेहरा ढक लिया।

कैमरे से दूरी बनाए रखी

वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके चारों ओर सिक्योरिटी मौजूद थी, क्योंकि पंडाल में भारी भीड़ थी। इसके बावजूद दिशा ने पूरे भक्तिभाव के साथ बप्पा के दर्शन किए और फिर शांति से बाहर निकल गईं। पैपराजी  ने उन्हें फैमिली के साथ पोज देने के लिए कहा, लेकिन दिशा ने विनम्रता से मना कर दिया। उन्होंने भीड़ से बचने के लिए सिक्योरिटी की मदद ली और सीधे अपनी कार की ओर बढ़ गईं। दिशा वकानी की एक झलक पाने के लिए पंडाल में मौजूद लोग भी उत्साहित दिखे।

यहां देखें वीडियो

वीडियो देख लोगों का ऐसा है रिएक्शन

सामने आए दूसरे वीडियो में दिशा वकानी पंडाल में लालबागचा राजा के आगे शीश झुकाते नजर आ रही हैं। भीड़ में लग रहे काफी धक्कों के बावजूद उनके चेहरे पर मुस्कान बरकरार रही और वो गणपति के पैरों पर माथा टेकती दिखीं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस के संस्कारों की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'दिशा कितनी सरलता से आईं और दर्शन कीं।' एक और शख्स ने लिखा, 'दिशा के चेहरे की मुस्कान दिल जीत रही है।' एक और यूजर ने लिखा, 'दिशा ने हमेशा साबित किया है कि वो कितनी शालीन और विनम्र हैं।'

यहां देखें वीडियो

फैंस कर रहे दिशा की वापसी की मांग

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर दयाबेन की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। एक फैन ने लिखा, 'दयाबेन अब तो मुंबई आ गई हैं, गोकुलधाम में भी आ जाइए।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'दयाबेन वापस आ जाओ, जेठालाल अब भी इंतज़ार कर रहा है।' बता दें कि दिशा वकानी पिछले कई सालों से टीवी स्क्रीन से गायब हैं। उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ब्रेक तब लिया था जब वो प्रेग्नेंट थीं। इसके बाद उन्होंने कभी शो में वापसी नहीं की। भले ही दिशा ने अपने अभिनय करियर को फिलहाल विराम दिया है, लेकिन फैंस आज भी उन्हें दयाबेन के किरदार में देखने को बेताब हैं। उनकी खास अदा, 'हे मां, माताजी!' अब भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।

क्या होगी वापसी?

फिलहाल दिशा वकानी की तरफ से शो में वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस की उम्मीदें अब भी जिंदा हैं। हर बार जब दिशा की झलक मिलती है, एक ही सवाल उठता है- दयाबेन कब लौटेंगी? अब देखना यह है कि क्या बप्पा के इस दर्शन के बाद दिशा वाकई गोकुलधाम की ओर रुख करेंगी या फैंस को अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement