
‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘चंदू चायवाला’ के किरदार से लाखों दर्शकों को हंसाने वाले कॉमेडियन और अभिनेता चंदन प्रभाकर रील लाइफ में भले ही सिंगल और चाय बेचने वाले के रोल में नजर आते हों, लेकिन असल जिंदगी में वो मैरिड हैं और एक फैमिली मैन हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि चंदन प्रभाकर की शादी को 9 साल हो चुके हैं और उनकी पत्नी नंदिनी खन्ना न सिर्फ बेहद खूबसूरत हैं, बल्कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत भी हैं। जी हां, चंद की पत्नी की किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं लगती हैं, वो अपने लुक्स और स्टाइल से डीवाज को भी फेल कर देती हैं। चलिए आपको उनके बारे में विस्तार से बताते हैं।
कैसे हुई दोनों की शादी?
चंदन प्रभाकर और नंदिनी खन्ना की लव स्टोरी किसी फिल्मी रोमांस जैसी नहीं, बल्कि एक अरेंज मैरिज की खूबसूरत मिसाल है। साल 2015 में परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी हुई। भले ही दोनों की प्रेम कहानी अरेंज मैरिज से शुरू हुई हो, लेकिन अब ये रोमांटिक लव स्टोरी हो गई है। यही वजह है कि ये शादी भले ही अरेंज थी, लेकिन चंदन और नंदिनी के बीच की केमिस्ट्री देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। सोशल मीडिया पर चंदन जब भी अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं, फैंस उनके रिश्ते की गर्माहट और आपसी समझ की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते।
ग्लैमर से दूर, सादगी से भरी जिंदगी
नंदिनी खन्ना एक हाउसवाइफ हैं और शोबिज की चकाचौंध से दूर रहना ही पसंद करती हैं। वह न तो मीडिया में पब्लिक अपीयरेंस देती हैं, न ही फिल्मी पार्टीज या अवॉर्ड फंक्शन्स में नजर आती हैं। यही वजह है कि लोग उन्हें ज्यादा जानते नहीं हैं, लेकिन चंदन की पोस्ट्स में जब भी उनकी झलक मिलती है, फैंस उनकी सादगी और खूबसूरती पर फिदा हो जाते हैं। कई लोगों का मानना है कि नंदिनी किसी फिल्म एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं। चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा की दोस्ती जगजाहिर है। दोनों की मुलाकात कॉमेडी की दुनिया से पहले ही हो चुकी थी और आज भी वे एक-दूसरे को जिगरी दोस्त कहते हैं। यही कारण है कि चंदन की शादी में कपिल शर्मा ने न सिर्फ शिरकत की थी, बल्कि उनकी शादी की कुछ फोटोज में भी कपिल मस्ती करते और उत्साहित नजर आए।
लेडी लक बनीं नंदिनी, शादी के बाद चमकी किस्मत
चंदन प्रभाकर की प्रोफेशनल लाइफ में भी शादी के बाद बड़ा बदलाव आया। शादी के बाद उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ में अहम रोल मिला, जिसने उनकी पहचान घर-घर तक पहुंचा दी। इसके अलावा वे पंजाबी फिल्मों में भी नजर आने लगे और दर्शकों का मनोरंजन करते रहे। चंदन ने कई बार अपने इंटरव्यू में कहा है कि उनकी लाइफ में स्टेबिलिटी और पॉजिटिव एनर्जी नंदिनी के आने के बाद ही आई। नंदिनी और चंदन एक बेटी के माता-पिता भी हैं। नंदिनी न सिर्फ एक आदर्श पत्नी हैं, बल्कि एक प्यारी मां भी हैं। सोशल मीडिया पर कभी-कभी चंदन अपनी बेटी के साथ भी तस्वीरें साझा करते हैं, जो फैन्स के बीच काफी पसंद की जाती हैं।