Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. एक्टिंग में ही नहीं, पढ़ाई में भी अव्वल हैं 'ये हैं मोहब्बतें' की 'छोटी रूही', चौंका देंगे 12वीं के नंबर

एक्टिंग में ही नहीं, पढ़ाई में भी अव्वल हैं 'ये हैं मोहब्बतें' की 'छोटी रूही', चौंका देंगे 12वीं के नंबर

टीवी के चर्चित सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम कर वाहवाही लूटने वाली रूहानिका धवन का 12वीं का रिजल्ट आ चुका है। जी हां, 17 साल की रुहानिका ने 12वीं पास कर ली है और उनका स्कोर जान आप भी चौंक जाएंगे।

Written By: Priya Shukla
Published : May 24, 2025 07:05 am IST, Updated : May 24, 2025 08:11 am IST
Ruhanika Dhawan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रुहानिका धवन

दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की 'छोटी रूही' तो आप सबको याद होगी। सीरियल में रूही का किरदार रुहानिका धवन ने निभाया था। इस किरदार के जरिए रुहानिका धवन ने घर-घर में अपनी पहचान और जगह बना ली थी। ये हैं मोहब्बतें में छोटी रूही के किरदार से दर्शकों के दिल जीतने वालीं रुहानिका अब बड़ी हो चुकी हैं। 17 साल की रुहानिका अब अपने 12वीं के रिजल्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जी हां, रुहानिका का 12वीं का रिजल्ट आ गया और अपने रिजल्ट से उन्होंने साबित कर दिया है है कि वह एक्टिंग में ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल हैं।

रुहानिका ने 12वीं में हासिल किए 91 प्रतिशत मार्क्स

रुहानिका धवन ने 12वीं में 91 प्रतिशत मार्क्स स्कोर किया है। 20 मई को रिजल्ट घोषित हुए थे, जिसमें रुहानिका ने 91 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए। इंडिया फॉरम को बताते हुए रुहानिका ने अपने रिजल्ट पर खुशी जाहिर की और बताया कि कैसे उन्होंने पढ़ाई के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली और आज उन्हें अपना ये फैसला बिलकुल सही लगता है। रुहानिका के साथ उनका पूरा परिवार उनके स्कोर को लेकर काफी खुश है।

एक्टिंग छोड़ने का फैसला बिलकुल सही- रुहानिका

रुहानिका ने अपने रिजल्ट को लेकर कहा- 'जब मेरी उम्र के कई लोग टीवी या फिल्मों में काम कर रहे थे, मैंने एक्टिंग छोड़कर अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई और स्कूल पर लगाने का फैसला किया था। आज मुझे अपना वो फैसला एकदम सही लग रहा है। मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और मुझे खुशी है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतर सकी हूं।'

इस शो ने दिलाई पहचान

रुहानिका धवन के करियर की बात करें तो उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। रुहानिका ने दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर 'ये हैं मोहब्बतें' में रूही का किरदार निभाया था और उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। अपनी मासूमियत और क्यूटनेस से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी। शो में इशिता यानि दिव्यांका त्रिपाठी के साथ उनकी बॉन्डिंग को खूब पसंद किया गया, जो शो के बाद भी जस की तस बनी हुई है। रुहानिका आए दिन अपनी ईशी मां यानी दिव्यांका के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

फिल्मों में भी किया काम

'ये हैं मोहब्बतें' के बाद रुहानिका धवन ने 'मेरे साईं', 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसे शोज में भी काम किया। इसके अलावा वह सलमान खान की 'जय हो' और सनी देओल की 'घायलः वन्स अगेन' में भी नजर आ चुकी हैं। इन टीवी शोज और फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने पढ़ाई पर अपना ध्यान लगाने के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली। हालांकि, रुहानिका सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement