-
Image Source : instagram/@khushikapoor
बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टारकिड हैं जो बचपन से ही लाइमलाइट में बने रहे। ऐसे में फैंस को इनके डेब्यू का काफी इंतजार रहा। इन्हीं में से एक हैं बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, जो आज अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। खुशी कपूर बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं, जिसके चलते फैंस बेसब्री से उनके डेब्यू का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा, फैंस को निराशा हाथ लगी।
-
Image Source : instagram/@sridevi.kapoor
80-90 के दशक में श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन बन चुकी थीं और उनका स्टारडम ऐसा था कि बड़े-बड़े स्टार भी उनके सामने फीके लगते थे। रजनीकांत से लेकर अमिताभ बच्चन संग काम करने वालीं श्रीदेवी उन दिनों सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं, लेकिन उनकी दोनों ही बेटियों जाह्नवी और खुशी का करियर उनके जैसा नहीं रहा।
-
Image Source : instagram/@khushikapoor
खुशी कपूर का जन्म 5 नवंबर 2000 को हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क चली गईं। उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की है। खास बात तो ये है कि इसकेलिए उन्होंने 100% छात्रवृत्ति भी हासिल की थी, यानी उन्हें यहां से पढ़ाई के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ी।
-
Image Source : instagram/@khushikapoor
खुशी ने 2023 में 'द आर्चीज' से डेब्यू किया, लेकिन उनके डेब्यू से पहले ही वह अपने लुक्स, स्टाइल और बैकग्राउंड के चलते चर्चा में बनी रहीं। लेकिन, फिल्मी दुनिया में सफलता के मामले में जहां वह अपनी मां से कोसों तो वहीं बहन से जाह्नवी से भी पीछे हैं।
-
Image Source : instagram/@khushikapoor
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'द आर्चीज' में जहां खुशी को अपने अभिनय के लिए निगेटिव रिस्पॉन्स मिला तो वहीं सिनेमाघरों में रिलीज हुईं 'लवयापा' और 'नादानियां' भी फ्लॉप रहीं। खुशी ने अपने 2 साल के करियर में तीन फिल्में कीं और तीनों से दर्शकों को खुश करने में सफल नहीं रहीं।
-
Image Source : instagram/@khushikapoor
दूसरी तरफ खुशी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस का नाम उनके 'द आर्चीज' को-स्टार वेदांग रैना के साथ जुड़ चुका है, जिनके साथ वह अक्सर ही किसी ना किसी इवेंट में नजर आ जाती हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है।
-
Image Source : instagram/@khushikapoor
दूसरी तरफ अपने सौतेले भाई-बहन अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर से उनका बॉन्ड भी फैंस के बीच चर्चा में बना रहता है। खुशी और जाह्नवी कपूर अक्सर अर्जुन और अंशुला के साथ नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को किसी खास मौके पर विश करना नहीं भूलते। हाल ही में खुशी और जाह्नवी, अंशुला की इंगेजमेंट भी नजर आई थीं और सगी बहनों की तरह उनके साथ हर पल दिखाई दीं।