Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. कान्स में पहुंचीं नितांशी गोयल के बालों पर टिकी निगाहें, मधुबाला-श्रीदेवी से रेखा-हेमा मालिनी तक हो गया सबका दीदार

कान्स में पहुंचीं नितांशी गोयल के बालों पर टिकी निगाहें, मधुबाला-श्रीदेवी से रेखा-हेमा मालिनी तक हो गया सबका दीदार

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Updated on: May 16, 2025 23:47 IST
  • 'लापता लेडीज' से फेमस हुईं एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में शानदार डेब्यू किया। 17 साल इस उभरती हुई स्टार ने गुरुवार को रेड कार्पेट पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की, जिसमें उन्होंने दो अलग-अलग लुक्स से सभी का ध्यान खींचा। पहले लुक में नितांशी आइवरी रंग की साड़ी और ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल में नजर आईं। वहीं दूसरे आउटफिट में उन्होंने ब्लैक गाउन कैरी किया था।
    Image Source : Instagram
    'लापता लेडीज' से फेमस हुईं एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में शानदार डेब्यू किया। 17 साल इस उभरती हुई स्टार ने गुरुवार को रेड कार्पेट पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की, जिसमें उन्होंने दो अलग-अलग लुक्स से सभी का ध्यान खींचा। पहले लुक में नितांशी आइवरी रंग की साड़ी और ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल में नजर आईं। वहीं दूसरे आउटफिट में उन्होंने ब्लैक गाउन कैरी किया था।
  • नितांशी ने अपने पहले आउटफिट के जरिए दिग्गज एक्ट्रेसेज को ट्रिब्यूट दिया। फ्रेंच रिवेरा में नितांशी की शुरुआत बेहद खास रही। उन्होंने आइवरी साड़ी पहनकर इंडिया पैविलियन में अपनी उपस्थिति दर्ज की। उनके बालों को सजाने के लिए एक खूबसूरत परांदी का इस्तेमाल किया गया था, जिन पर बॉलीवुड की कुछ सबसे नामी अभिनेत्रियां जैसे मधुबाला, मीना कुमारी, रेखा, वहीदा रहमान, श्रीदेवी, नूतन, हेमा मालिनी और वैजयंतीमाला की तस्वीरें लगी थीं।
    Image Source : Instagram
    नितांशी ने अपने पहले आउटफिट के जरिए दिग्गज एक्ट्रेसेज को ट्रिब्यूट दिया। फ्रेंच रिवेरा में नितांशी की शुरुआत बेहद खास रही। उन्होंने आइवरी साड़ी पहनकर इंडिया पैविलियन में अपनी उपस्थिति दर्ज की। उनके बालों को सजाने के लिए एक खूबसूरत परांदी का इस्तेमाल किया गया था, जिन पर बॉलीवुड की कुछ सबसे नामी अभिनेत्रियां जैसे मधुबाला, मीना कुमारी, रेखा, वहीदा रहमान, श्रीदेवी, नूतन, हेमा मालिनी और वैजयंतीमाला की तस्वीरें लगी थीं।
  • यह लुक न सिर्फ क्लासिक बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को सलाम था, बल्कि भारतीय कारीगरी का भी अद्भुत प्रदर्शन था। उनका ब्लाउज हाथ से कढ़ा गया था, जिसमें मोतियों का बारीक काम था, जो भारतीय विरासत की झलक पेश कर रहा था। इस लुक को स्टाइलिस्ट श्रेय और ऊर्जा ने तैयार किया था। नितांशी ने इस लुक की एक तस्वीर अपनी स्टोरी पर पोस्ट की थी, जिसमें उनका लुक पीछे से रिवील हुआ था।
    Image Source : Instagram
    यह लुक न सिर्फ क्लासिक बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को सलाम था, बल्कि भारतीय कारीगरी का भी अद्भुत प्रदर्शन था। उनका ब्लाउज हाथ से कढ़ा गया था, जिसमें मोतियों का बारीक काम था, जो भारतीय विरासत की झलक पेश कर रहा था। इस लुक को स्टाइलिस्ट श्रेय और ऊर्जा ने तैयार किया था। नितांशी ने इस लुक की एक तस्वीर अपनी स्टोरी पर पोस्ट की थी, जिसमें उनका लुक पीछे से रिवील हुआ था।
  • शाम को नितांशी ने रेड कार्पेट के लिए एक खूबसूरत काले गाउन का चयन किया, जिसमें गोल्डन एम्ब्रॉइडरी थी। यह आउटफिट कान्स के नए ड्रेस कोड के अनुसार परफेक्ट थी। इसमें न लंबी ट्रेन थी और न ही भड़कीलापन था। इस बार कान्स ने ऐसा इसलिए किया है ताकि बाकी मौजूज लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े। नितांशी ने फिल्म डोजियर 137 की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया।
    Image Source : Instagram
    शाम को नितांशी ने रेड कार्पेट के लिए एक खूबसूरत काले गाउन का चयन किया, जिसमें गोल्डन एम्ब्रॉइडरी थी। यह आउटफिट कान्स के नए ड्रेस कोड के अनुसार परफेक्ट थी। इसमें न लंबी ट्रेन थी और न ही भड़कीलापन था। इस बार कान्स ने ऐसा इसलिए किया है ताकि बाकी मौजूज लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े। नितांशी ने फिल्म डोजियर 137 की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया।
  • इसके अलवा नितांशी ने ब्लैक गाउन कैरी किया जिस पर लेस वर्क किया गया था। रेड कार्पेट पर Brut से बातचीत में नितांशी ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं। हे भगवान! यह सपना सच होने जैसा है। कान्स में पहली बार आना मेरे लिए बेहद खास अनुभव है। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का यह मौका मिला।'
    Image Source : Instagram
    इसके अलवा नितांशी ने ब्लैक गाउन कैरी किया जिस पर लेस वर्क किया गया था। रेड कार्पेट पर Brut से बातचीत में नितांशी ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं। हे भगवान! यह सपना सच होने जैसा है। कान्स में पहली बार आना मेरे लिए बेहद खास अनुभव है। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का यह मौका मिला।'
  • नितांशी के अलावा इस साल कई और भारतीय हस्तियां भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आएंगी। इनमें आलिया भट्ट, ईशान खट्टर, जैकलीन फर्नांडिस और जान्हवी कपूर जैसे कई नाम शामिल हैं। शर्मिला टैगोर भी अपनी क्लासिक फिल्म के लिए स्क्रीनिंग में शामिल होंगी। कान फिल्म फेस्टिवल 13 मई को शुरू हुआ और यह 24 मई तक चलेगा। इस बार भारत की ओर से निर्देशक पायल कपाड़िया मुख्य जूरी का हिस्सा हैं।
    Image Source : Instagram
    नितांशी के अलावा इस साल कई और भारतीय हस्तियां भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आएंगी। इनमें आलिया भट्ट, ईशान खट्टर, जैकलीन फर्नांडिस और जान्हवी कपूर जैसे कई नाम शामिल हैं। शर्मिला टैगोर भी अपनी क्लासिक फिल्म के लिए स्क्रीनिंग में शामिल होंगी। कान फिल्म फेस्टिवल 13 मई को शुरू हुआ और यह 24 मई तक चलेगा। इस बार भारत की ओर से निर्देशक पायल कपाड़िया मुख्य जूरी का हिस्सा हैं।