Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. PHOTOS: श्रीनगर में डल झील के पास गेस्ट हाउस में लगी आग, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

PHOTOS: श्रीनगर में डल झील के पास गेस्ट हाउस में लगी आग, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX Published : Jan 24, 2026 11:07 am IST, Updated : Jan 24, 2026 11:07 am IST
  • जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार की सुबह डल झील के पास घाट नंबर 1 के सामने एक गेस्ट हाउस में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि गेस्ट हाउस को काफी नुकसान पहुंचा।
    Image Source : Reporter's Input
    जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार की सुबह डल झील के पास घाट नंबर 1 के सामने एक गेस्ट हाउस में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि गेस्ट हाउस को काफी नुकसान पहुंचा।
  • अच्छी बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 8 बजकर 41 मिनट पर स्टेट फायर कंट्रोल रूम, बटमालू में आग की सूचना मिली थी।
    Image Source : Reporter's Input
    अच्छी बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 8 बजकर 41 मिनट पर स्टेट फायर कंट्रोल रूम, बटमालू में आग की सूचना मिली थी।
  • नेहरू पार्क फायर स्टेशन से फायर और इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।
    Image Source : Reporter's Input
    नेहरू पार्क फायर स्टेशन से फायर और इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।
  • अधिकारियों ने बताया कि जगह बहुत भीड़भाड़ वाली होने की वजह से, अतिरिक्त मदद मंगाई गई। F&ES हेडक्वार्टर्स, फायर स्टेशन बाब डेम और फायर स्टेशन रैनावारी से और टीमों को भेजा गया।
    Image Source : Reporter's Input
    अधिकारियों ने बताया कि जगह बहुत भीड़भाड़ वाली होने की वजह से, अतिरिक्त मदद मंगाई गई। F&ES हेडक्वार्टर्स, फायर स्टेशन बाब डेम और फायर स्टेशन रैनावारी से और टीमों को भेजा गया।
  • शुरुआती जांच में पता चला कि 3 मंजिला गेस्ट हाउस 'डल फॉग' में आग लगी थी। इस गेस्ट हाउस को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। टीमें पहुंचते ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया।
    Image Source : Reporter's Input
    शुरुआती जांच में पता चला कि 3 मंजिला गेस्ट हाउस 'डल फॉग' में आग लगी थी। इस गेस्ट हाउस को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। टीमें पहुंचते ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया।
  • थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आसपास की इमारतों में फैलने से बच गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण मानने से इनकार कर दिया गया है।
    Image Source : Reporter's Input
    थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आसपास की इमारतों में फैलने से बच गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण मानने से इनकार कर दिया गया है।
  • अब आगे की जांच शुरू की गई है ताकि सही कारण पता चल सके। फायर और इमरजेंसी सर्विस की स्पेशल डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया ताकि किसी ज्वलनशील सामान या शवों को ढूंढ़ा जा सके।
    Image Source : Reporter's Input
    अब आगे की जांच शुरू की गई है ताकि सही कारण पता चल सके। फायर और इमरजेंसी सर्विस की स्पेशल डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया ताकि किसी ज्वलनशील सामान या शवों को ढूंढ़ा जा सके।
  • इस हादसे से इलाके में हलचल मच गई, लेकिन फायर टीमों की त्वरित कार्रवाई से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
    Image Source : Reporter's Input
    इस हादसे से इलाके में हलचल मच गई, लेकिन फायर टीमों की त्वरित कार्रवाई से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।