Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. शुभमन गिल बनाम बाबर आजम, 32 T20I मैचों के बाद जानें किसका रिकॉर्ड था बेहतर

शुभमन गिल बनाम बाबर आजम, 32 T20I मैचों के बाद जानें किसका रिकॉर्ड था बेहतर

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published : Nov 07, 2025 11:36 am IST, Updated : Nov 07, 2025 11:36 am IST
  • भारतीय टीम की टी20 स्क्वाड में जब से शुभमन गिल की वापसी हुई है उसके बाद से उनके प्रदर्शन को लेकर लगातार चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें उनका प्रदर्शन अभी तक उस तरह का देखने को नहीं मिला है, जिसकी उम्मीद सभी ने की थी। वहीं शुभमन गिल की लगातार टी20 इंटरनेशनल में तुलना भी कई प्लेयर्स के साथ देखने को भी मिलती है, जिसमें हम आपको शुभमन गिल और बाबर आजम की टी20 इंटरनेशनल में तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।
    Image Source : AP
    भारतीय टीम की टी20 स्क्वाड में जब से शुभमन गिल की वापसी हुई है उसके बाद से उनके प्रदर्शन को लेकर लगातार चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें उनका प्रदर्शन अभी तक उस तरह का देखने को नहीं मिला है, जिसकी उम्मीद सभी ने की थी। वहीं शुभमन गिल की लगातार टी20 इंटरनेशनल में तुलना भी कई प्लेयर्स के साथ देखने को भी मिलती है, जिसमें हम आपको शुभमन गिल और बाबर आजम की टी20 इंटरनेशनल में तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।
  • शुभमन गिल ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 32 मुकाबले खेले हैं तो वहीं बाबर आजम 131 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको दोनों प्लेयर्स का 32-32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा प्रदर्शन था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं। शुभमन गिल ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 28.85 के औसत से 808 रन बनाए हैं। पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50.52 के औसत से 1263 रन बनाए थे।
    Image Source : AP
    शुभमन गिल ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 32 मुकाबले खेले हैं तो वहीं बाबर आजम 131 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको दोनों प्लेयर्स का 32-32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा प्रदर्शन था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं। शुभमन गिल ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 28.85 के औसत से 808 रन बनाए हैं। पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50.52 के औसत से 1263 रन बनाए थे।
  • शुभमन गिल का 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह नाबाद 126 रनों की पारी है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में बाबर आजम का रिकॉर्ड देखा जाए तो उनका 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में नाबाद 97 रन सर्वाधिक स्कोर था।
    Image Source : AP
    शुभमन गिल का 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह नाबाद 126 रनों की पारी है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में बाबर आजम का रिकॉर्ड देखा जाए तो उनका 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में नाबाद 97 रन सर्वाधिक स्कोर था।
  • शुभमन गिल ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां हैं। बाबर आजम के बल्ले से 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कोई शतकीय पारी तो देखने को नहीं मिली लेकिन वह 10 अर्धशतकीय पारी खेलने में जरूर कामयाब हुए थे।
    Image Source : AP
    शुभमन गिल ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां हैं। बाबर आजम के बल्ले से 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कोई शतकीय पारी तो देखने को नहीं मिली लेकिन वह 10 अर्धशतकीय पारी खेलने में जरूर कामयाब हुए थे।
  • शुभमन गिल और बाबर आजम दोनों की गिनती टी20 इंटरनेशनल में अधिक आक्रामक बल्लेबाजों में नहीं की जाती है, जिसमें गिल के बल्ले से 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 86 चौके और 26 छक्के देखने को मिले हैं। वहीं बाबर आजम ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 126 चौके और 18 छक्के लगाए थे।
    Image Source : AP
    शुभमन गिल और बाबर आजम दोनों की गिनती टी20 इंटरनेशनल में अधिक आक्रामक बल्लेबाजों में नहीं की जाती है, जिसमें गिल के बल्ले से 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 86 चौके और 26 छक्के देखने को मिले हैं। वहीं बाबर आजम ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 126 चौके और 18 छक्के लगाए थे।
  • शुभमन गिल और बाबर आजम दोनों का 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद स्ट्राइक रेट देखा जाए तो उसमें गिल थोड़ा सा आगे दिखाई देते हैं। शुभमन गिल का जहां स्ट्राइक रेट 139.32 का है तो वहीं बाबर आजम का 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 127.96 का था।
    Image Source : AP
    शुभमन गिल और बाबर आजम दोनों का 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद स्ट्राइक रेट देखा जाए तो उसमें गिल थोड़ा सा आगे दिखाई देते हैं। शुभमन गिल का जहां स्ट्राइक रेट 139.32 का है तो वहीं बाबर आजम का 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 127.96 का था।