गुजरात के वलसाड में पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी ओसामा 17 साल की हिंदू लड़की के साथ भागा था। इस मामले में 20 जनवरी को पुलिस के पास शिकायत की गई थी। रविवार को ओसामा को गिरफ्तार किया गया। वहीं, लड़की का मेडिकल किया जा रहा है। पुलिस की टीम जांच कर रही है। पूरे मामले की विस्तृत जानकारी सोमवार तक सामने आ सकती है।
घटना वलसाड़ जिले के धरमपुर तहसील की है। हिंदू संगठन के लोगों के साथ पहुंचे परिजनों ने 20 जनवरी को पुलिस थाने में लव जिहाद की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि ओसामा नाम का युवक नाबालिग लड़की के साथ भाग गया है।
क्या है आरोप?
पुलिस थाने में आए लोगों में एक व्यक्ति ने कहा की धरमपुर लव जिहाद का सेंटर बन गया है। जब तक आरोपी के ऊपर कड़क एक्शन नहीं होगा तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। पहली बार परिवार ने फरियाद की है, उसका मनोबल नहीं टूटे और हिंदुओं की भावना को ठेस नहीं पहुंचे, उस पर कड़क कार्रवाई करें। उन्होंने हाथ जोड़कर विनती की और कहा कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुद एक्शन लेंगे, उन्हे जेल जाने का भी डर नहीं है।
पुलिस की चार टीमों ने की तलाश
शिकायत मिलने के बाद पुलिस की चार टीमों को ओसामा और नाबालिग लड़की की तलाश में लगाया गया। दो अन्य टीमें भी सक्रिय हुईं। पुलिस ने कहा है की जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ेंगे और लड़की को उसके माता-पिता के पास सौंप देंगे। एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा था कि हम सभी पुलिस अधिकारी इसमें ध्यान दे रहे हैं और उसको कड़ी सजा होगी।
(वलसाड़ से जितेंद्र पाटिल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
वलसाड से 17 साल की हिंदू लड़की को भगा ले गया ओसामा, मचा बवाल, सब पहुंच गए थाने
बनासकांठा: SUV और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत, तीन घायल