Thursday, March 28, 2024
Advertisement

असम में जापानी इंसेफेलाइटिस के कारण 21 लोगों की मौत हुई

चार सदस्यीय केन्द्रीय टीम का नेतृत्व करने वाले अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार ने कहा, ‘‘जुलाई और अगस्त आने वाले दो महत्वपूर्ण महीने हैं । यह चुनौती होगी कि अगले दो महीनों में इसका प्रकोप कम हो।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 01, 2019 23:19 IST
प्रतिकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI असम में जापानी इंसेफेलाइटिस के कारण 21 लोगों की मौत हुई

गुवाहाटी। असम में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) के कारण 21 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय टीम के यहां स्थिति की समीक्षा करने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चार सदस्यीय केन्द्रीय टीम का नेतृत्व करने वाले अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार ने कहा, ‘‘जुलाई और अगस्त आने वाले दो महत्वपूर्ण महीने हैं । यह चुनौती होगी कि अगले दो महीनों में इसका प्रकोप कम हो।’’

गुवाहाटी में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के बाद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग ‘‘बहुत’’ सक्रिय है और चीजें ‘‘नियंत्रण में हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है। जापानी इंसेफेलाइटिस के दर्ज किये गये 69 मामलों में से अब तक इससे 21 मौतें हुई हैं। मैंने टीकाकरण की स्थिति की भी समीक्षा की, जो जेई के मामलों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement