Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Amit Shah Interview : संकट के समय ओछी राजनीति कर रहे हैं राहुल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का समाचार एजेंसी ANI ने इंटरव्यू किया है, जिसे अभी टेलीकास्ट किया जा रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 29, 2020 7:44 IST
गृह मंत्री अमित शाह का इंटरव्यू- India TV Hindi
Image Source : PTI गृह मंत्री अमित शाह का इंटरव्यू

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का समाचार एजेंसी ANI ने इंटरव्यू किया है। इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति और चीन के साथ भारत के तनाव पर भी सरकार का रुख रखा है। अमित शाह का राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि,  संसद में 1962 से अबतक पूरी चर्चा करिए,  2-2 हाथ हो जाएं।  वहीं अमित शाह ने कहा कि मनीष सिसोदिया के बयान से दिल्ली में भय की स्थिति पैदा हो गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांस्मिशन नहीं हुआ है। 

आप यह इंटरव्यू नीचे देख सकते हैं-

Latest India News

Hindi Breaking News June 28

Auto Refresh
Refresh
  • 1:47 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    Amith Shah

    Image Source : INDIATV
    Amit Shah

  • 1:27 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कोरोना वायरस और LAC पर चल रही टेंशन के सवाल पर कहा, 'मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दोनों लड़ाइयां जीतेगा।'

  • 1:27 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    शाह ने कहा, 'पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए, करेंगे। 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए।' 

  • 1:27 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    राहुल को चैलेंज करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि चर्चा करने के लिए संसद होती है, वहीं पर 1962 से लेकर आज तक 2-2 हाथ हो जाए। 

  • 1:27 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर करारा पलटवार किया है। शाह ने राहुल को संसद में चर्चा करने की चुनौती दी है। 

  • 1:25 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का समाचार एजेंसी ANI ने इंटरव्यू किया है। इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति और चीन के साथ भारत के तनाव पर भी सरकार का रुख रखा है। अमित शाह ने कहा, "मैं इसे स्पष्ट कर दूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दोनों युद्ध (कोरोना के खिलाफ जंग और LAC पर तनाव) जीतने जा रहा है।"

  • 1:25 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    अमित शाह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हम बहुत अच्छी स्थिति में होंगे क्योंकि सरकार ने समय रहते कदम उठाए हैं। अमित शाह ने यह भी कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को जीतेगा। दिल्ली सरकार के सिर्फ दिल्ली में दिल्ली वालों के इलाज वाली घोषणा पर अमित शाह ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और देश के दूसरे राज्यों से लोग यहां आते हैं, ऐसे में दिल्ली के बाहर के लोगों को उपचार नहीं देने का बात करना गलत था

  • 1:24 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    अमित शाह ने बताया कि मनीष सिसोदिया के बयान के बाद प्रधानमंत्री ने भी मुझसे बात की। प्रधानमंत्री ने गृहमंत्रालय से कहा कि दिल्ली सरकार काी मदद करो। इसके बाद कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई जिसमें दिल्ली को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें कंटेन्मेंट जोन में प्रत्येक निवासी का कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से करना भी शामिल था। इसका फायदा दिल्ली को मिला है। 

  • 1:24 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में 31 जुलाई तक कोरोना मरीजों की संख्या 5.5 लाख तक पहुंच सकती है। इसपर अमित शाह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा इस स्तर तक नहीं पहुंचेगा। 

  • 1:24 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में कोरोना वायरस के को लेकर जो बयान दिया था उससे दिल्ली वालों में भय बढ़ गया था : अमित शाह 

  • 1:24 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में कोरोना वायरस के को लेकर जो बयान दिया था उससे दिल्ली वालों में भय बढ़ गया था : अमित शाह 

  • 1:23 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

     केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांस्मिशन नहीं हुआ है।

  • 1:00 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
  • 12:59 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    राहुल "उथली दिमाग की राजनीति" में लिप्त हैं, संसद में चीन मुद्दे पर "बहस" के लिए तैयार : अमित शाह

  • 12:58 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पीएम मोदी के नेतृत्व में जीतेंगे दोनो युद्ध, कोरोना और LAC को लेकर अमित शाह का जबाव

  • 12:57 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मनीष सिसोदिया के बयान से दिल्ली में पैदा हो गया था भय

    मनीष सिसोदिया के बयान से दिल्ली में पैदा हो गया था भय, 5.5 लाख नहीं जाएगा कोरोना मरीजों का आंकड़ा: अमित शाह

  • 12:57 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पार्टिलयामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए, करेंगे। 1962 से आज तक दो दो हाथ हो जाएं : अमित शाह 

  • 11:11 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    चुनौतियां आती हैं। एक साल में एक चुनौती आए या 50 चुनौती आए। इससे साल खराब नहीं होता। भारत का इतिहास चुनौतियों से भरा रहा है। सैकड़ों आक्रांताओं ने देश पर हमला किया लेकिन इससे भारत और भी भव्य होकर सामने आयाः पीएम मोदी

  • 11:10 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मन की बात में देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये साल कब बीतेगा? अब लोगों में एक आम प्रश्न बन गया है। लोग यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द ये साल बीत जाए।"

  • 11:09 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    गुवाहाटी: असम में बढ़ रहे कोरोना केसों के बाद 14 दिनों का लॉकडाउन एक बार फिर लगने से पहले बाज़ार में सामान खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हुई। "आलू और प्याज़ के दाम बहुत बढ़ गए हैं। कहीं-कहीं तो 60 रुपये किलो आलू बेचा जा रहा है।"

  • 10:04 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पिछले 24 घंटों में एक दिन में सर्वाधिक 410 मौतें और 19,906 नए COVID-19 मामले रिकॉर्ड किए गए। भारत में कुल पॉजिटिव मामले 5,28,859 हैं, जिसमें 2,03,051 सक्रिय मामले, 3,09,713 ठीक/छुट्टी/विस्थापित और 16,095 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

  • 10:03 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    27 जून तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 82,27,802 हुई जिसमें से 2,31,095 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया था: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

  • 9:54 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    हरियाणा के रोहतक में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सिसमोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र रोहतक से 3 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था और इसकी तीव्रता 2.4 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का समय सुबह 9.11 बजे था। 

  • 9:34 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए शुरुआती चरण में लगाए गए लॉकडाउन को ‘‘सफल’’ करार देते हुए कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई उसके नागरिकों ने लड़ी है। भारतीय मूल के ‘अमेरिकी एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन’ (एएपीआई) की बैठक को शनिवार को ऑनलाइन संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट का इस्तेमाल देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया।

  • 9:33 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 12,715 हो गई। वहीं अभी तक 282 लोगों की इससे जान जा चुकी है। कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र ने बताया कि 11,364 लोग इससे ठीक हो चुके हैं जबकि 1,069 लोगों का कोविड-19 केन्द्रों में इलाज जारी है।

  • 8:52 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मेरठ: टीपी नगर थानाक्षेत्र में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने साथियों संग मिलकर लड़की के घर जाकर फायरिंग की। फायरिंग में लड़की की मौके पर और पिता की अस्पताल के रास्ते में मौत हो गई। घायल भाई अभी स्वस्थ है। मामला दर्ज़ कर,अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं-SP क्राइम राम अर्ज

  • 8:51 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में प्रार्थना की।

  • 8:50 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement