Friday, May 17, 2024
Advertisement

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 14, 2021 23:16 IST
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। 
 
इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
 
 
लाइव टीवी

Latest India News

Breaking news 14 May Live

Auto Refresh
Refresh
  • 11:16 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिएगोवा में कोविड संक्रमण की स्थिति पर समीक्षा बैठक की।

  • 10:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस टीम यहां आई थी,10 हजार रुपए का इनामी बदमाश सौरभ भदौरिया फरार था, उसे पुलिस टीम ने हिरासत में लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हमें कोई सूचना नहीं दी गई थी, इसके बावजूद लोकल पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद की गई: रवि भदौरिया नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर

  • 9:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जम्मू-कश्मीर: डोडा के कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

  • 9:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पिछले 24 घंटों में पंजाब में 8,068 नए कोविड मामले, 8,446 रिकवरी और 180 मौतें दर्ज़ की गई।
    सक्रिय मामले: 79,359
    कुल रिकवरी: 3,93,148
    मृत्यु: 11,477

  • 9:15 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नजूल की ज़मीन नगरीय निकाय को भूस्वामी हक़ के अनुसार दी जाएगी। पूर्व में भी लीज पर दी गई ज़मीन को भूस्वामी हक़ में बदला जाएगा: विश्वास सारंग, मध्य प्रदेश के मंत्री

  • 8:57 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पंजाब: लुधियाना में पुलिस ने लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया। लुधियाना ग्रामीण ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया,"ये 3 लोगों का गैंग था जिसमें एक आरोपी खुद को विधायक बताता था। दूसरा पर्सनल असिसटेंट बताता था। ये लोगों को टिकट दिलाकर राजनीतिक भविष्य बनाने का प्रलोभन देते थे।"

  • 8:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 5775 नए #COVID19 मामले, 4483 रिकवरी और 116 मौतें दर्ज़ की गई।
    कुल मामले 2,77,585
    कुल रिकवरी 1,88,690
    मृत्यु 4426
    सक्रिय मामले 79,379

  • 8:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 4305 नए #COVID19 मामले, 6361 रिकवरी और 29 मौतें दर्ज़ की गई। 
    कुल मामले 5,20,709
    कुल रिकवरी 4,62,981
    मृत्यु 2896
    सक्रिय मामले 54,832

  • 8:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश: भोपाल में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं। वे जे.के. अस्पताल के एक कर्मचारी के माध्यम से इंजेक्शन खरीदते थे।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 39,923 नए #COVID19 मामले, 53,249 डिस्चार्ज और 695 मौतें दर्ज़ की गई।
    कुल मामले 53,09,215
    कुल रिकवरी 47,07,980
    मृत्यु 79,552
    सक्रिय मामले 5,19,254

  • 8:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 10,608 नए #COVID19 मामले, 14,577 रिकवरी और 164 मौतें दर्ज़ की गई।
    कुल मामले 6,75,636
    कुल रिकवरी 5,70,227
    मृत्यु 6402
    सक्रिय मामले 99,007

  • 8:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात में पिछले 24 घंटों में 9,995 नए #COVID19 मामले, 15,365 रिकवरी और 104 मौतें दर्ज़ की गई।
    कुल मामले 7,35,348
    कुल रिकवरी 6,09,031
    मृत्यु 8,944
    सक्रिय मामले 1,17,373

  • 7:50 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के  8,506 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14,140 लोग डिस्चार्ज हुए और 289 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
    कुल मामले: 13,80,981
    कुल डिस्चार्ज: 12,88,280
    कुल मृत्यु: 20,907
    कुल सक्रिय मामले: 71,794

  • 7:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 8,087 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11,671 लोग डिस्चार्ज हुए और 88 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल मामले:  7,16,708
    कुल डिस्चार्ज: 6,05,423
    कुल मृत्यु:  6,841
    कुल सक्रिय मामले: 1,04,444

  • 7:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राजस्थान में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 14,289 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,270 लोग डिस्चार्ज हुए और 155 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल मामले:  8,35,814
    कुल डिस्चार्ज: 6,16,589
    कुल मृत्यु: 6,472
    कुल सक्रिय मामले: 2,12,753

     

  • 6:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    झारखंड: रांची में 5 केंद्रों पर 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया, "हमने युवा पीढ़ी के लिए वैक्सीनेशन कार्य शुरू कर दिया है। इस कार्यक्रम में 18-44 साल के बीच के लोगों को सरकार द्वारा मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी।"

  • 6:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पूरी दुनिया के नेता PM को फोन कर कह रहे हैं कि दुख की घड़ी में हम आप के साथ खड़े हैं। लेकिन विपक्षी दल के नेता कोरोना के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी सियासत चला रहे हैं। क्या विपक्ष के नेताओं का फर्ज़ नहीं बनता कि वे प्रधानमंत्री से कहे कि हम आपके साथ खड़े हैं?: शाहनवाज हुसैन, BJP

  • 5:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: गाज़ीपुर में गंगा नदी में प्रशासन को बहते शव मिले। गाज़ीपुर के जिलाधिकारी, "हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति शवों को चिन्हित अंत्येष्टि जगहों के अलावा कहीं और ना लेके जाएं। गंगा नदी में पुलिस की टीमें पेट्रोलिंग कर रही है।"

     

  • 5:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।

  • 5:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रामलीला मैदान में LNJP अस्पताल के 250 ICU बेड शुरू हो रहे हैं, अन्य 250 बेड परसों तक शुरू हो जाएंगे। 15 दिन के अंदर इस मैदान में ये बेड तैयार किए गए हैं। युद्ध स्तर पर ये 500 बेड तैयार किए गए हैं। दिल्ली में अब 1,200 ICU बेड तैयार हो जाएंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • 5:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 22,018 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,177 लोग डिस्चार्ज हुए और 96 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    सक्रिय मामले: 2,03,787 
    कुल डिस्चार्ज: 11,75,843
    कुल मृत्यु: 9,173

  • 4:20 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अरविंद केजरीवाल जी आपका काम करने का तरीका बड़ा अनूठा है अब ये हिन्दुस्तान जान चुका है। पहले हाहाकार मचाया और ऑक्सीजन दिया गया तो आपने हाथ खड़े कर दिए कि हमारे पास तो स्टोरेज कैपेसिटी नहीं है। स्टोरेज कैपेसिटी बनाने का काम किसका है: संबित पात्रा, बीजेपी

  • 4:19 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई को लगातार बढ़ाया जा रहा है। वातावरण से ऑक्सीजन बनाने के प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में 377 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लाने की कार्य तेजी से चल रहा है, 15 अस्पतालों में प्लांट शुरू भी हो गए: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल

  • 3:57 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हमारे प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया के संपादकीय विभाग के सभी मीडिया कर्मी और उनके परिवार के सदस्यों के #COVID19 से पीड़ित होने पर उनका पूरा इलाज करवाया जाएगा ताकि वो अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें और उनका बेहतर इलाज किया जा सके: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

  • 3:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश में संक्रमण की दर कम हो गई है, इसलिए नए मामले कम आएंगे। ICU मरीजों की मृत्यु हो रही है क्योंकि वे रिकवर नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों के ऊपर वैक्सीन का ट्रायल अगर जल्द शुरू हो जाता है तो फिर हम उन्हें भी वैक्सीन देंगे: दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा

  • 1:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इतने मायूसी के माहौल में, मैं आपको एक सुखद ख़बर देना चाहता हूं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में साढ़े आठ हजार कोरोना के मामले आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण दर 12% रह गई है। दिल्ली में अब काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं। मरीज कम होने के साथ अस्पतालों में बेड भी खाली हो रहे हैं:  अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम

     

  • 1:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उत्तर प्रदेश: चित्रकूट की जेल में कैदियों के बीच फायरिंग

  • 12:15 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है। हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं। बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियों ने सहा है, वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं: प्रधानमंत्री

     

  • 12:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अभी तक इस योजना(पीएम किसान सम्मान निधि)  के तहत देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के पास करीब 1 लाख 35 हज़ार करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं। इनमें से सिर्फ कोरोना काल में ही 60,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा पहुंचे हैं: प्रधानमंत्री

     

  • 12:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बंगाल के किसानों को पहली बार पीएम किसान सम्मान निधि की सुविधा का लाभ मिलना शुरू हुआ है। आज बंगाल के लाखों किसानों को पहली किस्त पहुंची है। जैसे-जैसे राज्य से किसानों के नाम केंद्र सरकार को मिलेंगे, वैसे-वैसे लाभार्थी किसानों की संख्या और बढ़ती जाएगी: प्रधानमंत्री

     

  • 11:27 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की और 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

  • 11:24 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 11:14 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    असम: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रणपगली कैंप का दौरा किया

  • 10:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू

  • 9:52 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश में कोरोना के 3,43,144 नए मामले आए, 4,000 लोगों की मौत

  • 8:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली: जर्मनी, नीदरलैंड और पुर्तगाल से चिकित्सा सहायता भारत पहुंची। जर्मनी से 223 वेंटिलेटर, रेमडेसिविर की 25,000 वाइल और अन्य मेडिकल उपकरण, नीदरलैंड से रेमडेसिविर की 30,000 वाइल और पुर्तगाल से रेमडेसिविर की 5,500 वाइल दिल्ली आई। 

  • 8:36 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने ईद पर अपने घर पर नमाज़ अदा की। मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, "सभी की सेहत और सलामती की दुआओं के साथ ईद की शुभकामनाएं। हमें प्रिकॉशन, प्रिवेंशन और प्रेयर के जरिए ही इस महामारी से भारत और पूरी दुनिया की इंसानियत को निजात दिलानी है।"

     

  • 8:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोरोना की पाबंदियों के बीच देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। अधिकांश राज्यों में कोरोना को लेकर लॉकडाउन है जिसके चलते लोग घरों में नमाज अदा कर रहे हैं।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए आह्वान किया कि वे कोविड-19 को हराने के लिए नियमों और दिशानिर्देशों का अनुपालन करें। साथ ही देश और समाज की भलाई के लिए काम करें। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement