Thursday, March 28, 2024
Advertisement

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 15, 2021 23:50 IST
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। 

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव टीवी

 

Latest India News

Breaking News 15 May LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 10:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    संसद की स्थायी समितियों की बैठक से इनकार करना निराशाजनक : चिदंबरम

    लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारियों द्वारा संसद की स्थायी समितियों की बैठक डिजिटल माध्यम से कराए जाने से इनकार करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि वह उनके फैसले से निराश हैं क्योंकि महामारी पर चर्चा करना सरकारी या रक्षा से जुड़ा कोई गोपनीय मुद्दा नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि महामारी के दौरान स्थायी समितियों की बैठकों की अनुमति देने के लिए संसद के दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों पर जनता की तरफ से दबाव बनाना चाहिए। 

  • 10:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिलों में कल आधी रात से सख्त प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। जहां ट्रिपल लॉकडाउन लागू होगा: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

  • 10:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात में पिछले 24 घंटों में 9061 नए #COVID19 मामले, 15,076 डिस्चार्ज और 95 मौतें दर्ज की गई।
    कुल मामले: 7,44,409
    कुल डिस्चार्ज: 6,24,107
    सक्रिय मामले: 1,11,263
    मृत्यु: 9,039

  • 10:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राजस्थान में आज 13,565 नए #COVID19 मामले, 149 मौतें और 17,481 रिकवरी दर्ज़ की गई।
    सक्रिय मामले 2,08,688
    कुल मामले 8,49,379
    मृत्यु 6,621
    कुल रिकवरी 6,34,070

  • 10:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग और आपूर्ति के बीच अंदर को कम करने के लिए पंजाब सरकार केंद्र सरकार से अतिरिक्त ऑक्सीजन टैंकरों की मांग करेगी: राज्य सरकार

  • 10:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जिन राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है, वहां कोविड मामले कम हो रहे हैं। दिल्ली में 10 दिन पहले 18,000 कोविड मामले प्रतिदिन आते थे, अब ये 8,000 प्रतिदिन तक आ गए हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या घटने से ऑक्सीजन और बेड की मांग में भी कमी आई है: डॉ. संजीव सिन्हा, दिल्ली AIIMS

  • 10:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर में बच्चों पर प्रभाव ज्यादा होगा, वैक्सीनेशन भी 18 से ज्यादा आयु के लोगों का हो रहा है। इसके लिए माता-पिता को वैक्सीनेशन लगवाना बहुत जरूरी है: डॉ आनंद किशोर,बाल रोग विशेषज्ञ, सिविल अस्पताल, लखनऊ

  • 10:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य में COVID19 स्थिति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी और जमाखोरी में शामिल लोगों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

  • 10:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने कोरोना जनित परिस्थितियों में गरीबों व जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए संवेदनशील निर्णय लिया है। अब अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को 3 माह तक प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। 

  • 10:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रदेश के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु 2 योजनाएं संचालित करने का निर्णय लिया है। इन योजनाओं के अंतर्गत दुर्घटना में किसी श्रमिक की मृत्यु अथवा दिव्यांगता हो जाने पर 2 लाख का सुरक्षा बीमा कवर तथा 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा कवर की व्यवस्था की गई है: उत्तर प्रदेश CM

  • 10:03 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,21,99,668 हो गया है। 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 5,58,477 लाभार्थियों को आज COVID वैक्सीन की पहली डोज़ मिली। कुल मिलाकर 32 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के लोगों को 48,21,550 डोज़ लगाई गई हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

  • 6:52 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में म्यूकर मायकोसिस को लेकर टास्क फोर्स के डॉक्टर्स और जानकारों के साथ चल रही बैठक। महाराष्ट्र में बढ़ते केसेस को रोकने , मरीजों का इलाज, लोगो मे जागरिकता बढ़ाने पर हो रही चर्चा। महाराष्ट्र में म्युकर मायकोसिस के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए है ।

  • 6:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सपा सांसद आजम खान की हालत स्थिर

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान (72) की मेदांता अस्पताल में हालत अभी स्थिर है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मेदांता अस्पताल द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘सपा सांसद आजम खान को कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण के कारण आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल उन्हें 4-5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है।’’ बयान के अनुसार खान पूर्णतः होश में हैं तथा उनका इलाज सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल के तहत मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में चल रहा है। बयान के अनुसार, खान की हालत अभी स्थिर है। सीतापुर जले में बंद रहने के दौरान आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए नौ मई की शाम लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। खान पिछले वर्ष से ही जमीन कब्जा करने और अन्य आपराधिक मामलों में अपने पुत्र के साथ सीतापुर के जिला कारागार में बंद हैं। अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक बताई गई है और उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। 

  • 6:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली को शनिवार को कोविशील्ड की 1.73 लाख खुराक मिली, इन खुराकों से अगले छह दिनों तक 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा: आप विधायक आतिशी

  • 6:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि इस समय देश में 36,73,802 कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या है। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन संतोष की बात यह है कि इससे ज्यादा 3,53,299 लोग  ठीक हुए हैं। पिछले हफ्ते 3-8 मई के बीच लगातार चार दिन तक चार लाख से ज्यादा मामले आए थे। पिछले 4 दिनों में वह संख्या कम हुई है और रिकवर मामलों की संख्या बढ़ गई है। 30 अप्रैल और 6 मई के बीच पॉजिटिविटी रेट 21.3% थी लेकिन इस हफ्ते यह घटकर 19.3% हो गई है।

  • 6:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कल सभी महत्वपूर्ण घाटों पर सुबह से ही पुलिस की तैनाती की गई थी। हम वीडियो देखकर जांच कर रहे हैं कि वीडियो किस स्थान का है, कहां पर ये लोग इकट्ठे हुए हैं: एसपी बलिया (उत्तर प्रदेश), गंगा घाट पर किए जा रहे मुंडनों के वायरल वीडियो पर

  • 6:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज कोरोना मैनेजमेंट के लिए दिल्ली सरकार का इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर शुरू हुआ है। इसमें दिल्ली से कोरोना से संबंधित डेटा रियल टाइम बेसिस पर इकट्ठा किया जाएगा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • 6:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है।

  • 5:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में 1598 नए #COVID19 मामले, 1774 डिस्चार्ज और 20 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले: 17,228

  • 5:02 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोविड आपदा मानवता पर है, भारत को विश्व के सामने अपना उदाहरण रखना है, सारे भारत को एक समूह के नाते सारे भेद भूलकर सभी को एक टीम की तरह काम करना है: RSS प्रमुख मोहन भागवत, "हम जीतेंगे पॉजिटिविटी अनलिमिटेड" व्याख्यान श्रृंखला में

  • 4:30 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल ने शनिवार को कहा कि देशभर में औसत पहली डोज़ 82% फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई है। गुजरात में 93%, राजस्थान में 91% और मध्य प्रदेश में 90% फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज़ दी गई है। दिल्ली में यह 80% है। देशभर में औसत 89% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। राजस्थान में 95%, मध्य प्रदेश में 96% और छत्तीसगढ़ में 99% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी गई है। दिल्ली में यह 78% है।

  • 4:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    टीकाकरण की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है। अब तक प्रदेश में 1,47,00,000 वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। इनमें से 1,16,00,000 लोगों को पहली डोज़ और 31,00,000 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। 31,00,000 लोगों को दोनों डोज़ मिल चुकी है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल

  • 4:01 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति और वैक्सीनेशन पर उच्च स्तरीय बैठक की।

  • 4:00 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ब्लैक फंगस नाम की बीमारी सामने आई है। CM ने स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में विशेषज्ञों की कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। 4 बजे से डॉक्टरों के लिए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है कि इस बीमारी को डॉक्टर कैसे पहचाने?: यूपी अपर मुख्य सचिव सूचना

  • 4:00 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अब लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में स्थिति काफी बेहतर है। एक हफ्ते पहले 100 से ज्यादा मरीज आ रहे थे। 2-3 दिन से 50-60 मरीज रोज आ रहे हैं। कोरोना मामले कम हुए हैं। मरीजों को अब आसानी से बेड मिल रहे हैं। हमारे पास 1750 बेड है। 990 ऑक्सीजन बेड खाली है: डॉ. सुरेश कुमार, एमडी LNJP

  • 12:44 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीन की हमेशा कुछ ना कुछ कमी होगी। संभवत दो महीने में बड़ी संख्या में वैक्सीन उपलब्ध होगी क्योंकि वैक्सीन उत्पादक कंपनियां अपने उत्पादन प्लांट खोलना शुरू कर देंगी और बाहर से भी हमें वैक्सीन मिलेगी: डॉ.रणदीप गुलेरिया, एम्स निदेशक

  • 12:42 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं: दिल्ली CM

     

  • 12:41 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं।हमने दिल्ली के हर ज़िले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज़ जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी:  अरविंद केजरीवाल,दिल्ली के मुख्यमंत्री 

  • 12:39 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई आशिम बनर्जी का आज अस्पताल में निधन हो गया। वो कोविड पॉजिटिव आए थे और उनका इलाज चल रहा था: डॉ.आलोक रॉय, अध्यक्ष, मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, कोलकाता

     

  • 9:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश में कोरोना वायरस के 3,26,098 नए मामले आए, 3,890 लोगों की मौत

  • 8:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चीन ने दावा किया है कि उसका अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह पर उतर गया है। चीन के नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) ने इसकी यान के मंगल ग्रह पर उतरने की पुष्टि की है। तियानवेन-1 (Tianwen-1) नाम के इस यान को चीन ने 23 जुलाई 2020 को लॉन्च किया था। तियानवेन-1 यान मे एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर शामिल है। मंगल पर खोज अभियान के सिलसिले में यह चीन की बड़ी उपलब्धि है। 

     

  • 8:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उत्तराखंड: गंगोत्री धाम के कपाट आज सुबह खुल गए।

  • 8:54 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

     दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में एक कैदी की अन्य कैदियों के साथ मारपीट में मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि मृतक कैदी की पहचान श्रीकांत उर्फ अप्पू के तौर पर हुई है। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि जेल संख्या दो में शुक्रवार को अन्य कैदियों के साथ हुई मारपीट में एक कैदी घायल हो गया था, उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

  • 8:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली: इस हफ़्ते फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मरने वाली केरल की महिला के पार्थिव शरीर को दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। केंद्रीय मंत्री वी.मुरलीधरन और इज़राइल की उप राजदूत रॉनी येदिदिया क्लेन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement