Friday, April 19, 2024
Advertisement

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 09, 2021 19:51 IST
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। 

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

 

लाइव टीवी

 

Latest India News

Breaking News 8 May LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 8:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली को सात मई को केवल 488 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई: राघव चड्ढा

    आप विधायक राघव चड्ढा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली को सात मई को 488 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली, जो उच्चतम न्यायालय द्वारा केंद्र को दिए गए 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्देश के मुकाबले 30 प्रतिशत कम है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में प्राणवायु की आपूर्ति बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी को हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र से कहा था कि दिल्ली को अगले आदेशों तक कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए। चड्ढा ने कहा, ‘‘दिल्ली को सात मई को 488 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली, हमारे अस्पतालों को जिस मात्रा में इसकी जरूरत है, यह उसका केवल 70 प्रतिशत है। मांग और आपूर्ति में 30 प्रतिशत का बड़ा अंतर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्र से आग्रह करूंगा कि दिल्ली को हर रोज कम से कम 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जाए, तभी हम मांग को पूरा कर सकते हैं।’’

  • 7:52 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ऑक्सीजन एक्सप्रेस: रेलवे ने पहुंचाया 3400 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन

    रेलवे ने शनिवार को कहा कि उसने 19 अप्रैल से विभिन्न राज्यों में 220 टैंकरों के माध्यम से करीब 3400 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाया है। उसने कहा कि अबतक 54 ऑक्सीजन ट्रेनों ने अपना सफर तय किया है। उसने बताया कि अबतक उसने दिल्ली में 1427 टन, महाराष्ट्र में 230 टन, उत्तर प्रदेश में 968 टन, मध्यप्रदेश में 249 टन, तेलंगाना में 123 टन और राजस्थान में 40 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाया। फिलहाल 26 टैंकर 417 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जा रहे हैं। रेलवे ने कहा, ‘‘ नयी ऑक्सीजन एक्सप्रेस (ट्रेनें) चलाना बड़ा ही गतिशील काम है और हर वक्त आंकड़ों का अद्यतन किया जाता रहता है। रात में अधिक ऑक्सीजन वाली एक्सप्रेस चलने की संभावना है।’’ रेलवे ने पिछले महीने तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की ढुलाई प्रारंभ की थी जब देश में घातक दूसरी कोविड-19 लहर के चलते जीवन रक्षक गैस की कमी होने लगी थी। 

  • 7:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लुधियाना के मुर्गी फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया

    पंजाब में लुधियाना के एक मुर्गी फार्म से लिए गए नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके चलते पक्षियों को मारने की कार्रवाई के लिए एक समिति का गठन किया गया है। लुधियाना से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित किला रायुपर के एक मुर्गी फार्म से नमूने भोपाल की प्रयोगशाला में भेजे गए थे, जहां शुक्रवार को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। उपायुक्त वरिंदर शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार के मुर्गी फार्म को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया है। अतिरिक्त उपायुक्त सरकरतार सिंह को पक्षियों को मारने की कार्रवाई के लिए गठित समिति का प्रभारी बनाया गया है।

  • 7:48 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तेलंगाना में 5186 नए #COVID19 मामले, 7994 रिकवरी और 38 मौतें दर्ज़ की गई।
    कुल मामले 4,92,385
    कुल रिकवरी 4,21,219
    मृत्यु 2704
    सक्रिय मामले 68,462

  • 7:48 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मैं लोगों से अपील करता हूं कि जिन्हें बाहर निकलने की ज़रूरत है वहीं बाहर निकले। ज़रूरी चीजों के लिए सरकार ने जो समय तय किया है अगर उसके बाद कोई निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकारी नौकरी और मेडिकल ड्यूटी करने वालों को रोका नहीं जाएगा: गोवा के DGP मुकेश कुमार मीणा

  • 7:48 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 17,987 नए #COVID19 मामले, 160 मौतें और 17,667 डिस्चार्ज रिपोर्ट किए गए।
    सक्रिय मामले: 1,99,307
    कुल मामले:  7,38,786
    मृत्यु: 5,506
    कुल रिकवरी: 5,33,973

  • 7:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केंद्र तमिलनाडु के लिए 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित करे : स्टालिन

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह राज्य के लिए ऑक्सीजन का आवंटन बढ़ाकर 500 मीट्रिक टन करे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें भरोसा दिया कि कि तमिलनाडु कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में केंद्र के साथ खड़ा रहेगा। यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री ने स्टालिन को भरोसा दिया कि वह तत्काल उनके अनुरोध पर विचार करेंगे। विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु सरकार से कहा कि वह बड़े पैमाने पर जांच जारी रखे और घर पर मौजूद हल्के लक्षण वाले कोविड-19 मरीजों की निगरानी पर ध्यान केंद्रित करे। स्टालिन ने तमिलनाडु में संक्रमण के प्रसार को रोकने में केंद्र का सहयोग मांगा। स्टालिन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री से हुई पहली बातचीत में उन्हें ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर उत्पन्न ‘ गंभीर संकट’ से अवगत कराया और इस जीवन रक्षक गैस की आपूर्ति और परिवहन के लिए कंटेनर एवं रेलगाड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए हस्तक्षेप की मांग की। 

  • 7:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और कोच एम के कौशिक का कोविड-19 के कारण निधन। 

  • 7:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

     भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों से तरल चिकित्सकीय आक्सीजन की ढुलाई करने वाले टैंकरों को टोल शुल्क से मुक्त किया। 

  • 7:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 8,390 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 118 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 4,771 लोग डिस्चार्ज हुए 
    सक्रिय मामले: 71,174
    कुल मामले: 2,38,383

     

  • 7:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर कि दिक्कत ना आएं इसके लिए लखनऊ पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक बनाया है। लखनऊ क़ानून व्यवस्था के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया,"बैंक के जरिए लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहा है। कई मेडिकल कंपनियां इसमें हमारी मदद कर रही है।"

  • 7:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 26,847 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 34,721 लोग डिस्चार्ज हुए और 298 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    सक्रिय मामले: 2,45,736
    कुल मामले: 14,80,315

  • 7:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 41,971 नए मामले सामने आए हैं। 27,456 लोग डिस्चार्ज हुए और 64 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    सक्रिय मामले: 4,17,101
    कुल डिस्चार्ज: 14,43,633
    कुल मृत्यु: 5,746

     

  • 6:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की 22,97,257 डोज़ लगाई गई, जिससे कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,73,46,544 हो गया है।

  • 5:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: कोविड संक्रमण के बीच जामा मस्जिद के नजदीक एक स्कूल में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई। 

  • 4:57 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम दिल्ली जिले की एक ATS टीम ने पति-पत्नी से 125.840 किलो ग्राम हेरोइन बरामद की है। वे गाड़ी से ये ड्रग्स लेकर किसी को बेचने के लिए एक जगह आए हुए थे, इस दौरान पुलिस उस जगह पहुंची और दोनों पति-पत्नी को ड्रग्स के साथ मौके से गिरफ़्तार कर लिया: DCP वेस्ट, दिल्ली

  • 4:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज प्रधानमंत्री का फोना आया था। हमारे बीच कोविड संक्रमण के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड के मामले हिमाचल में ज्यादा बढ़ने लग गए हैं, इसलिए अब ज्यादा प्रतिबंध लगाएं। हम राज्य में बेडों की संख्या बढ़ा रहे हैं: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

  • 4:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 17,364 नए #COVID19 मामले, 20,160 रिकवरी और 332 मौतें दर्ज़ की गई।
    कुल मामले 13,10,231
    कुल रिकवरी 12,03,253
    मृत्यु 19,071
    सक्रिय मामले 87,907

  • 9:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,078 नए मामले, 4,187 लोगों की मौत

  • 8:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई: विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग, कोई हताहत नहीं, जांच के आदेश

  • 7:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इटावा सफारी पार्क में दो शेरनी कोविड पॉजिटिव

  • 7:12 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश भर में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16.71 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को देश के 30 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में 18-44 साल आयु वर्ग के 2,96,289 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई। इस आयु वर्ग के 14,78,865 लोगों को अब तक टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

  • 6:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भागलपुर: कंटेन्मेंट जोन में बैरिकेडिंग हटाकर अपनी गाड़ी निकालने के मामले में भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज 

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement