Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारत के आक्रामक रुख के बाद चीन ने दिखाई नरमी, राजदूत बोले हमें बातचीत से निकालना होगा हल

भारत में चीनी राजदूत सुन वाइडोंग ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच अपार संभावनाएं हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 27, 2020 17:19 IST
Sun Weidong- India TV Hindi
Image Source : FILE Sun Weidong

लद्दाख सीमा पर भारत और चीनी सेनाओं के बीच तनातनी जारी है। दोनों ओर से सेनाओं का जमावड़ा है। इस बीच भारत के सख्त रुख को देखते हुए चीन ने अपने रुख में नरमी के संकेत दिए हैं। भारत में चीनी राजदूत सुन वाइडोंग ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच अपार संभावनाएं हैं। दोनों देश के युवाओं को मिल कर काम करना है। हमें बेहतर संबंध बनाने होंगे। बातचीत से विवाद को सुलझाया जा सकता है। 

चीनी राजदूत सुन वेईडोंग ने कहा चीन और भारत इस समय कोविड19 के खिलाफ एक साथ लड़ रहे हैं और हमारे पास संबंधों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है। हमारे युवाओं को चीन और भारत के बीच संबंध का एहसास होना चाहिए, दोनों देशों के पास देश एक-दूसरे के लिए अवसर हैं और कोई खतरा नहीं है। मौजूदा संकट के बारे में उन्होंने कहा कि हमें कभी भी अपने संबंधों में अंतर नहीं आने देना चाहिए। हमें संचार के माध्यम से मतभेदों को हल करना चाहिए। 

भारत ने चीन की डिप्लोमेटिक घेराबंदी शुरू की

लद्दाख के पास एक चाइनीज हवाई पट्टी की वजह से भारत और चीन आमने सामने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच दिल्ली में आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस हो रही है। इस कॉन्फ्रेंस में नॉर्दर्न और ईस्टर्न कमांड के कमांडर्स ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में इस रिपोर्ट पर समीक्षा हो रही है। इसी बीच भारत ने चीन की डिप्लोमेटिक घेराबंदी शुरू कर दी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षामंत्री से बात की है। भारत ने 3 हजार 488 किलोमीटर की एलएसी पर तैनाती मजबूत कर दी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement