Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

PM मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी, सोनियां गांधी और गुलाम नबी आजाद, 'दीदी' रहेंगी नदारद

PM मोदी के गुरुवार को होने वाले शपथ समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनियां गांधी और गुलाम नबी आजाद शामिल होंगे। हालांकि, 'दीदी' (प. बंगाल की मुख्यंमंत्री ममता बनर्जी) ने शामिल होने से इनकार कर दिया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 29, 2019 19:21 IST
Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and Ghulam Nabi Azad- India TV Hindi
Congress President Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and Ghulam Nabi Azad

नई दिल्ली: PM मोदी के गुरुवार को होने वाले शपथ समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनियां गांधी और गुलाम नबी आजाद शामिल होंगे। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (दीदी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में निजी दुश्मनी की चलते हुई हत्याओं पर राजनीति हो रही है। 30 मई को होने वाले पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा गया था और उन्होंने इसमें शामिल होने के लिए अपनी सहमति भी दे दी थी।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में उन बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनकी मौत कथित तौर पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा के दौरान हुई थी। ममता ने एक चिट्ठी जारी कर लिखा है कि भाजपा ने इस कार्यक्रम में मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को बुलाया है और इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है। ममता ने कहा है कि ये राजनीतिक हत्या नहीं है, बल्कि आपसी रंजिशों के मसले हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement