Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

Coronavirus: मध्य प्रदेश में 226 नए मरीज सामने आए, कुल मामले बढ़कर हुए 1164

प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 55 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से इन्दौर में सबसे अधिक 39 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत इन्दौर में हुई है। 

Written by: Bhasha
Published on: April 16, 2020 22:50 IST
Madhya Pradesh- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Representational Image

भोपाल. मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 226 नए मरीज पाए जाने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1164 पर पहुंच गयी है। प्रदेश में इस विषाणु संक्रमण से बुधवार तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण मध्य प्रदेश के दो और जिलों में फैलकर प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 26 जिलों में अपने पांव पसार चुका है। बुधवार को प्रदेश के आगर मालवा और अजीराजपुर जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन्दौर में सर्वाधिक 707 लोग कोरोना संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटों में इन्दौर में 163 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में 29 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 196 पर पहुंच गयी है। प्रदेश में इन्दौर और भोपाल के बाद कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिले खरगोन और खंडवा हैं जहां क्रमश: 39 और 33 कोरोना मरीज हैं। इसके बाद उज्जैन में 30 कोरोना मरीज हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 55 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से इन्दौर में सबसे अधिक 39 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत इन्दौर में हुई है। इसके अलावा उज्जैन में छह, भोपाल में पांच, खरगोन में तीन, तथा छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक आदमी की मौत कोरोना वायरस से अब तक हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार इन्दौर में 707 और भोपाल में 196 के अलावा खरगोन में 39, उज्जैन में 30, बड़वानी में 22, होंशगाबाद में 16, खंडवा में 33 (17 नये), देवास में 17 (दो नए), मुरैना में 14, विदिशा में 13, रतलाम में 12 (10 नए), जबलपुर में 13 (एक नया) , रायसेन में आठ (चार नए), मंदसौर में सात (पांच नए) ग्वालियर में छह, धार में छह (तीन नए), शाजापुर में पांच, छिंदवाड़ा में चार, आगरा मालवा में चार, श्योपुर में तीन, सतना व शिवपुरी में दो-दो, टीकमगढ़, सागर, और अलीराजपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। एक मरीज अन्य राज्य से है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 65 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement