Thursday, April 25, 2024
Advertisement

मिजोरम में Covid-19 के सात नए मामले, कुल मामले 2,157 हुए

मिजोरम में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,157 हो गए। आधिकारिक बयान के अनुसार सात नए मामलों में से तीन आइजोल जिले और चार ममित जिले में सामने आए।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 09, 2020 10:08 IST
मिजोरम में Covid-19 के सात...- India TV Hindi
Image Source : PTI (REPRESENTATIOAL IMAGE) मिजोरम में Covid-19 के सात नए मामले, कुल मामले 2,157 हुए

आइजोल: मिजोरम में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,157 हो गए। आधिकारिक बयान के अनुसार सात नए मामलों में से तीन आइजोल जिले और चार ममित जिले में सामने आए। उसने कहा कि ये सभी लोग असम, बिहार, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा से लौटे थे। सभी की हालत खतरे से बाहर हैं और इनमें कोरोना वायरस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। इनकी उम्र 22 से 60 वर्ष के बीच है।

बयान के अनुसार मिजोरम में अभी 220 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 1,937 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 89.80 प्रतिशत है। मिजोरम में इस घातक वायरस से मौत का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां अभी तक कुल 85,701 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement