Thursday, March 28, 2024
Advertisement

दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में प्रति लाख आबादी पर कोरोना के मामले सबसे कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि भारत कोरोना वायरस के मामले अपने उच्च जनसंख्या घनत्व के बावजूद दुनिया में सबसे कम हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 22, 2020 17:48 IST
प्रति लाख आबादी पर दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना के मामले सबसे कम- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रति लाख आबादी पर दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना के मामले सबसे कम

नई दिल्ली:  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि भारत कोरोना वायरस के मामले अपने उच्च जनसंख्या घनत्व के बावजूद दुनिया में सबसे कम हैं। यहां रिकवरी रेट अब 56 फीसदी तक पहुंच गई है। विश्व बैंक की 21 जून की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में प्रति एक लाख आबादी पर कोरोना वायरस के 30.04 मामले हैं। वहीं वैश्विक औसत इससे तिगुना ज्यादा, 114.67 है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि 'यह कम आंकड़ा,  COVID-19 की की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलजुलकर योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाने और एक सही दृष्टिकोण का प्रमाण है।'

मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की 21 जून की 153 वीं स्थिति रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि भारत में प्रति एक लाख आबादी पर कोरोना वायरस के 30.04 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत तीन गुणा से भी अधिक 114.67 प्रतिशत हैं । मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ये कम मामले कोविड-19 की रोकथाम, प्रसार रोकने और प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के उठाए गए क्रमिक, एहतियाती कदमों की बदालैत हुआ है।’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की स्थिति रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका में प्रति लाख आबादी पर 671.24 मामले हैं, जबकि जर्मनी, स्पेन, ब्राजील और ब्रिटेन में प्रति लाख आबादी पर क्रमश: 583. 88, 526.22, 489.42 और 448.86 मामले हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि रूस में प्रति लाख आबादी पर 400.82 मामले हैं जबकि कनाडा, ईरान और तुर्की में क्रमश: 393.52 मामले, 268.98 मामले, 242.82 मामले और 223.53 मामले हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के 4,25,282 मामले हैं और 13,699 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 9,440 मरीज ठीक हुए । इस तरह ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,37,195 हो गयी है और ठीक होने की दर 55.77 प्रतिशत पर पहुंच गयी है । मंत्रालय के मुताबिक, वर्तमान में संक्रमण के 1,74,387 मामले हैं और सभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं । 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ठीक होने वाले मरीजों और मौजूदा मरीजों के बीच अंतर बढ़ना जारी है ।’’ कोविड-19 की जांच के दायरे को लगातार बढ़ाया जा रहा है और सरकारी प्रयोगशाला की संख्या बढ़कर 723 और निजी प्रयोगशाला की संख्या 262 हो गयी है । कुल 985 प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच की जा रही है । भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंसाधन परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 21 जून तक 69,50,493 नमूने लिए गए । रविवार को 1,43,267 नमूने लिए गए । सोमवार को सुबह आठ बजे तक कोविड-19 के 14,821 नए मामले आए जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 4,25,282 हो गयी और 445 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 13,699 हो गयी । संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख पार करने के आठ दिन बाद ही संक्रमित लोगों की संख्या चार लाख से ज्यादा हो गयी । एक जून के बाद से संक्रमण के 2,34,747 मामले आए हैं । लगातार 11 वें दिन सोमवार को देश में दस हजार से ज्यादा मामले आए । (इनपुट-भाषा)

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement