Thursday, April 25, 2024
Advertisement

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 14, 2020 16:29 IST
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी...- India TV Hindi
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव टीवी

Latest India News

Hindi Breaking News August 13

Auto Refresh
Refresh
  • 5:59 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सचिन पायलट अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचे

    राजस्थान कांग्रेस विधायक दल कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पहुंचे। 

  • 5:09 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचे सचिन पायलट

  • 4:37 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    राजस्थान कांग्रेस ने विश्वेंद्र व शर्मा का निलंबन रद्द किया

    कांग्रेस ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले विधायक विश्वेंद्र सिंह तथा भंवर लाल शर्मा का निलंबन बृहस्पतिवार को रद्द कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

  • 4:35 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    राजस्थान विधायक दल की बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व कांग्रेस के अन्य बागी विधायकों के भी शामिल होने की संभावना है। बैठक से ठीक पहले कांग्रेस ने कांग्रेस ने विधायक विश्वेंद्र सिंह तथा भंवर लाल शर्मा का निलंबन बृहस्पतिवार को रद्द कर दिया। 

  • 4:34 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 5 बजे होगी

    राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक बृहस्पतिवार शाम पांच बजे होगी। कांग्रेस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास में बुलाई है। इसमें शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में रणनीति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

  • 2:45 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    असम: गुवाहाटी में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

  • 2:45 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए और 24 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए।

  • 1:20 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    बेंगलुरु: डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने फ्लैग मार्च निकाला। 

  • 1:20 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    लखनऊ: राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार जयप्रकाश निषाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।

  • 1:19 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    राजस्थान: जयपुर के बीजेपी मुख्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक जारी है।

  • 1:19 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    केरल: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राजमाला में भूस्खलन वाली जगह का दौरा किया।

  • 1:18 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र ने कहा, "इस समय नृत्य गोपाल दास का बुखार सामान्य है। ऐसी कोई गंभीर बात नहीं है। एंटीजन टेस्टिंग में वो कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मुख्यमंत्री ने फोन करके निर्देश दिए हैं कि महाराज (नृत्य गोपाल दास) के बेहतर इलाज के लिए उनको तुरंत मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जाए।"

  • 11:36 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अब टैक्सपेयर को उचित, विनम्र और तर्कसंगत व्यवहार का भरोसा दिया गया है। यानि आयकर विभाग को अब टैक्सपेयर की गरिमा का संवेदनशीलता के साथ ध्यान रखना होगा। अब टैक्सपेयर की बात पर विश्वास करना होगा, डिपार्टमेंट उसको बिना किसी आधार के ही शक की नज़र से नहीं देख सकता: प्रधानमंत्री

  • 11:35 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रक्रियाओं की जटिलताओं के साथ-साथ देश में टैक्स भी कम किया गया है। 5 लाख रुपए की आय पर अब टैक्स जीरो है। बाकी स्लैब में भी टैक्स कम हुआ है। कॉर्पोरेट टैक्स के मामले में हम दुनिया में सबसे कम टैक्स लेने वाले देशों में से एक हैं: पीएम मोदी

  • 11:35 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कोशिश ये है कि हमारी टैक्स प्रणाली सीमलेस हो, पेनलेस हो, फेसलेस हो। सीमलेस यानी टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन, हर टैक्सपेयर को उलझाने के बजाय समस्या को सुलझाने के लिए काम करे। पेनलेस यानी टेक्नॉलॉजी से लेकर नियमों तक सब कुछ सिम्पल हो: पीएम मोदी

  • 11:34 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अब हाईकोर्ट में 1 करोड़ रुपए तक के और सुप्रीम कोर्ट में 2 करोड़ रुपए तक के केस की सीमा तय की गई है। ‘विवाद से विश्वास’ जैसी योजना से कोशिश ये है कि ज्यादातर मामले कोर्ट से बाहर ही सुलझ जाएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:34 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    भारत के टैक्स सिस्टम में फंडामेंटल और स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स की ज़रूरत इसलिए थी क्योंकि हमारा आज का ये सिस्टम गुलामी के कालखंड में बना और फिर धीरे धीरे विकसित हुआ। आज़ादी के बाद इसमें यहां वहां थोड़े बहुत परिवर्तन किए गए, लेकिन ज़्यादातर सिस्टम का चार्टर वही रहा: प्रधानमंत्री

  • 11:32 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    एक दौर था जब हमारे यहां रिफॉर्म्स की बहुत बातें होती थीं। कभी मजबूरी में कुछ फैसले लिए जाते थे, कभी दबाव में कुछ फैसले हो जाते थे, तो उन्हें रिफॉर्म कह दिया जाता था। इस कारण इच्छित परिणाम नहीं मिलते थे। अब ये सोच और अप्रोच, दोनों बदल गई हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:32 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    देश का ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। जब देश के ईमानदार टैक्सपेयर का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है, देश भी आगे बढ़ता है: प्रधानमंत्री

  • 11:17 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    इस प्लेटफॉर्म में फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील, टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म्स हैं। फेसलेस असेसमेंट, टैक्सपेयर्स चार्टर आज से लागू हो गए हैं। फेसलेस अपील की सुविधा 25 सितंबर यानि दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन से पूरे देशभर में नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी: प्रधानमंत्री

  • 11:17 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  'ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन, ऑनरिंग द ऑनेस्ट' प्लैटफॉर्म का लोकार्पण किया।

  • 10:43 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    दिल्ली में हो रही बारिश से ITO पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम।

  • 10:43 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    जरनैल सिंह (पूर्व विधायक, राजौरी गार्डन) को हिंदू देवी-देवताओं पर उनकी टिप्पणी को लेकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया: आम आदमी पार्टी

  • 10:42 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    जम्मू-कश्मीर: जम्मू के मिनी स्टेडियम परेड ग्राउंड में 74वें स्वतंत्रता दिवस के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

  • 10:41 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    उत्तर प्रदेश: हापुड़ में अपनी मां को बस स्टॉप पर छोड़ने आए लड़के को बदमाशों ने गोली मारी, लड़के की मौत हुई। हापुड़ के डीएसपी ने बताया, "छानबीन की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

  • 10:41 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कल (12 अगस्त) तक कोरोना वायरस के कुल 2,68,45,688 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,30,391 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) 

  • 10:40 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    हरियाणा: गुरुग्राम में कल से लगातार हो रही बारिश से बसई रोड पर जलभराव हुआ।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,999 नए मामले सामने आए और 942 मौतें हुईं।

  • 10:39 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    दिल्ली: 74वें स्वतंत्रता दिवस के लिए आज सुबह लाल किले पर बारिश के बीच फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

  • 10:38 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह कोई बदलाव नहीं आया। वो अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं: आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल, दिल्ली

  • 10:38 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके बताया कि प्रणब मुखर्जी जिंदा हैं। 

  • 10:37 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    दिल्ली: 74वें स्वतंत्रता दिवस के लिए आज सुबह लाल किले पर बारिश के बीच फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

  • 10:37 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद धौला कुआं में जलभराव हुआ।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    उत्तर प्रदेश: चित्रकूट में कल रात भारी बारिश के बाद मं​दाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से घाट के किनारे कई दुकानें पानी में डूब गईं।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    उत्तराखंड: पिथौरगढ़ ज़िले के धारचूला में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया और भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बंद हो गईं।

  • 8:52 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद में तेज़ बारिश हो रही है।

  • 8:52 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद मिजोरम में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 649 है।

  • 8:52 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    उत्तराखंड: चमोली ज़िले में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, भूस्खलन से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रूक गई।

  • 8:51 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तेज़ बारिश हुई। तस्वीरें कनॉट प्लेस से।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement