Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Breaking News: कश्मीर में मोबाइल फोन सेवाएं फिर शुरू हुई

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 29, 2020 7:56 IST
Live Hindi Breaking News | India TV- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Latest News Updates and Breaking News of January 26

Auto Refresh
Refresh
  • 10:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भजनपुरा इमारत हादसा: इमारत के मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

    दिल्ली के भजनपुरा में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढह जाने के कारण चार स्कूली छात्रों समेत पांच लोगों की मौत होने के मामले में पुलिस ने इमारत के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शंकर कश्यप पिछले तीन-चार साल से बिल्डिंग में ट्यूशन सेंटर चला रहा था। निर्माणाधीन भवन की दो मंजिलों के ढहने से चार नाबालिग छात्रों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पांचों मृतकों में इमारत के मालिक का भाई उमेश कश्यप भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि इमारत में कोचिंग सेंटर चल रहा था और करीब 30 छात्र पढ़ रहे थे। इमारत की ऊपरी दो मंजिल ढह गयी और मलबे में कई लोग फंस गए। उन्होंने बताया कि इमारत की चौथी मंजिल निर्माणाधीन थी । 

  • 10:00 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    नाईजीरिया में लस्सा ज्वर से 29 लोगों की मौत

    नाईजीरिया में इस महीने लस्सा ज्वर से 29 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने इस बीमारी से निपटने के लिए आपात उपाय तेज करने की घोषणा की है। नाईजीरिया सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ 24 जनवरी, 2020 तक 11 प्रांतों से (इस बीमारी के) 195 सत्यापित मामले और 29 मौतें सामने आयी।’’

  • 9:59 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बदायूं: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत

    उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसैहत थाना क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। 

    प्रभारी निरीक्षक थाना उसहैत अमृतलाल ने बताया कि उसैहत थाना क्षेत्र में अटेना पुल पर यह घटना हुई। शाम को यहां दो मोटरसाइकिलों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।

    उन्होंने बताया कि थाना उसहैत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अमृतलाल के अनुसार इस हादसे में अफसाना(25), मुफीद (28), दयाशंकर(21), रामनरेश (24) की मौत हो गई, जबकि फरजाना और आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • 9:56 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    गणतंत्र दिवस का उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी में बंद की गई मोबाइल फोन सेवाओं को कुछ घंटे बाद रविवार को फिर से शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘‘कश्मीर में शाम चार बजे मोबाइल टेलीफोन सेवाएं बहाल कर दी गई।’’

  • 6:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिन बदलते हैं, हफ्ते बदल जाते हैं, महीने भी बदलते हैं, साल बदल जाते हैं, लेकिन भारत के लोगों का उत्साह कायम है कि , हम कुछ करके रहेंगे। हम कुछ कर के रहेंगे का भाव, संकल्प बनता हुआ उभर रहा है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा।

  • 6:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जब हर भारतवासी एक कदम चलता है तो हमारा भारतवर्ष 130 करोड़ कदम आगे बढ़ता है: पीएम मोदी

  • 6:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    स्वच्छता के बाद जन भागीदारी की भावना एक और क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है और वह है जल संरक्षण। इसके लिए कई व्यापक और नवोन्मेषी प्रयास देश भर में चल रहे हैं। समाज के हर क्षेत्र के लोग ने इसमें भागीदारी कर रहे हैं: पीएम मोदी 

  • 6:26 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश के करोड़ों विद्यार्थियों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के अनुभव के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि देश का युवा आत्म विश्वास से भरा हुआ है और हर चुनौती के लिए तैयार है: पीएम मोदी 

  • 6:25 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Mann Ki Baat

    Image Source : TWITTER
    'मन की बात'

  • 6:24 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Mann ki Baat

    Image Source : TWITTER
    'मन की बात'

  • 6:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:20 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:20 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:19 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:18 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:18 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    उनमें से, समाज को प्रेरणा मिले, ऐसी कुछ बातों, लोगों के असाधारण प्रयासों पर हमें चर्चा करने का अवसर मिलता है।- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:18 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    'मन की बात’ - sharing, learning और growing together का एक अच्छा और सहज platform बन गया है | हर महीने हज़ारों की संख्या में लोग, अपने सुझाव, अपने प्रयास, अपने अनुभव share  करते हैं।- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की भावना, हर दिन, पहले से अधिक मजबूत होती जाती है।- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिन बदलते हैं, हफ्ते बदल जाते हैं, महीने भी बदलते हैं, साल बदल जाते हैं, लेकिन, भारत के लोगों का उत्साह और हम भी कुछ कम नहीं हैं, हम भी कुछ करके रहेंगे | ‘Can do’...ये  ‘Can do’  का भाव, संकल्प बनता हुआ उभर रहा है। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    इस बार ‘गणतंत्र दिवस’ समारोह की वजह से आपसे ‘मन की बात’, उसके समय में परिवर्तन करना, उचित लगा | और इसीलिए, एक अलग समय तय करके आज आपसे ‘मन की बात’ कर रहा हूं।-  पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज 26 जनवरी है | गणतंत्र पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनायें | 2020 का ये प्रथम ‘मन की बात’ का मिलन है | इस वर्ष का भी यह पहला कार्यक्रम है, इस दशक का भी यह पहला कार्यक्रम है।-  पीएम  नरेंद्र मोदी

  • 5:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:11 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 4:40 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अटारी बॉर्डर पर जश्न-ए-गणतंत्र

  • 11:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पेरू में गैस टैंकर में विस्फोट से मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंची

    पेरू की राजधानी लीमा में गैस टैंकर में विस्फोट में बुरी तरह झुलसे पांच लोगों की रात में अस्पताल में मौत होने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13 हो गई है। पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में कई छोटे बच्चे और वेनेजुएला का 40 वर्षीय एक व्यक्ति भी शामिल है। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह एक गैस टैंकर में विस्फोट हो गया। इस टैंकर में 10 हजार लीटर द्रवीकृत गैस थी। 

    विस्फोट से कम से कम 50 लोग घायल हो गए जिसमें कई लोगों की हाजल नाजुक थी। विस्फोट इतना भीषण था कि इससे तेज आग लगी और अनेक मकान और वाहन जल कर खाक हो गए। जांचकर्ताओं का मानना है कि विस्फोट तब हुआ जब वाहन तेजी से आगे बढ़ रहा था और उसका ईंधन पाइप अलग हो गया। शुरुआत में आशंका थी कि हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है लेकिन वह जीवित है।

  • 9:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    असम के डिब्रूगढ़ में 2 जगहों पर हुए विस्फोट, पुलिस कर रही मामले की जांच

    असम के डिब्रूगढ़ में स्थित ग्राहम बाजार में नैशनल हाइवे 37 के पास एक दुकान में बम ब्लास्ट हुआ है। पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए असम के DGP भास्कर ज्योति महंता ने बताया, 'हमें डिब्रूगढ़ में ब्लास्ट की सूचना मिली है। घटना की जांच शुरू हो गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसमें कौन शामिल है।'

  • 8:06 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यूपी के सहारनपुर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

    सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना बेहट के तहत 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की लाठी डण्डों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्यारे फरार हैं। एस पी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि ग्राम लोदीपुर निवासी कर्मसिह अपने घर में अकेले थे और उसी दौरान पडोसी रूपचंद अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कर्मसिह के घर मे घुस आया ओर लाठी डण्डों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

    मिश्रा ने बताया कि मृतक की भतीजी सोनी ने थाने में तहरीर देकर रूपचंद और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक के पुत्र शीशपाल ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ हत्यारोपी रूपचंद की पुत्री से प्रेम विवाह किया था। तभी से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी।

  • 8:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पंजाब के 3 जिलों में टिड्डी दल के कारण किसान परेशान

    पंजाब के फाजिल्का, मुक्तसर और बठिंडा जिलों के कुछ गांवों में टिड्डी दल को देखा गया है जिसके कारण स्थानीय किसानों की चिंता बढ़ गई है। ये कीट जहां कहीं भी जाते हैं, वहां की वनस्पति को खा जाते हैं। हालांकि, पंजाब कृषि विभाग (पीएडी) ने कहा कि टिड्डियों से निपटने और फसलों को बचाने के आवश्यक इंतजाम किए गए थे। 

    तीनों जिलों के किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कीटों से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है। अधिकारियों के मुताबिक, टिड्डी दल के रूप में जाने जाने वाले ये कीट राजस्थान से उड़कर आए हैं। इस महीने की शुरुआत में राजस्थान में इन कीटों का हमला हुआ था जिसके बाद वहां के अधिकारियों ने इनके प्रकोप को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठाए थे।

  • 8:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हरदीप सिंह पुरी ने पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर दी अदनान सामी को बधाई

    नई दिल्ली: केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पाकिस्तान में जन्मे और भारत की नागरिकता हासिल करने वाले गायक अदनान सामी को इस साल पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी इसे ‘सुन रहे’ होंगे। मंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘मुझे उम्मीद है कि शाहीन बाग सुन रहा है। भारत नागरिकता छीनने में भरोसा नहीं करता।’

    उन्होंने कहा, ‘प्रतिभाशाली श्री अदनान सामी को पद्म श्री से नवाजे जाने पर बधाई। वह उन कई लोगों में से एक हैं, जिन्होंने भारत के संविधान में भरोसा जताया और जिन्हें भारतीय नागरिकता दी गई।’ प्रदर्शनकारी सीएए के खिलाफ पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement