Friday, March 29, 2024
Advertisement

12 मार्च की बड़ी खबरें: महाराष्ट्र में Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या 14 हुई

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 13, 2020 0:00 IST
Live Hindi Breaking News | India TV- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News | India TV

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Latest News Updates and Breaking News of March 12

Auto Refresh
Refresh
  • 9:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 हो गई है: स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

  • 7:54 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    यह मेरे लिए एक भावनात्मक दिन है क्योंकि जिस संगठन और परिवार में मैंने 20 साल बिताए हैं, जिस संगठन में मैंने अपनी मेहनत और प्रयास लगाए हैं, मैं वह सब पीछे छोड़ कर खुद को आपके हवाले कर रहा हूं। - सिंधिया

  • 7:50 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज, यह मेरे लिए बहुत भावुक दिन है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि इस परिवार (भाजपा) ने मेरे लिए दरवाजे खोले, और मुझे पीएम मोदी जी, नड्डा साहब और अमित भाई का आशीर्वाद मिला- सिंधिया

  • 7:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 7:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अपने बयान के दौरान अमित शाह ने कहा कि NPR में कोई कागज नहीं मांगा जाएगा, जो जानकारी आपके पास नहीं है वे आप नहीं देंगे। जानकारी नहीं होगी तो कोई डी (डाउटफुल) लगने वाला नहीं। उन्होंने आगे कहा कि  किसी को NPR की प्रक्रिया पर अगर कोई संदेह है तो आप आइए, मैं अपको प्राथमिकता के साथ समय दूंगा।

     

  • 6:57 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:57 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    किसी की जान चली गई, कोई अपाहिज हो गया, किसी का घर जल गया और क्या नतीजे की बात करते हो? पुलिस को ये अधिकार होना चाहिए कि जिसने दंगा किया है उसको कोर्ट के सामने खड़ा करें और कठोर से कठोर सजा दी जाए। - अमित शाह 

  • 6:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    केवल ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड का उपयोग चेहरे की पहचान (#DelhiViolence में शामिल दोषियों) के लिए किया जा रहा है। आधार डेटा का उपयोग इसके लिए नहीं किया जा रहा है, जैसा कि मीडिया के कुछ वर्गों द्वारा गलत तरीके से बताया गया है।- अमित शाह

  • 6:52 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आप मेरे ऊपर आरोप लगाइए, दिल्ली पुलिस पर आरोप न लगाएं, दिल्ली पुलिस ने पूरी निष्ठा से दंगों को रोकने के लिए काम किया है। - अमित शाह

  • 6:50 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दंगाईयों से जुर्माना वसूलने के लिए प्रस्ताव क्लेम कमिश्नर का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके लिए दिल्ली के चीफ जस्टिस साहब को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि आप ही किसी जज की नियुक्ति करिए जो क्लेम कमिश्नर होगा। - अमित शाह

  • 6:49 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मैं आज सदन को कहना चाहता हूं कि जो दो जाबांज पुसिल अधिकारी मारे गए, दोनों को मारने वालों की गिरफ्तारी का काम दिल्ली पुलिस ने पूरा कर लिया है। - अमित शाह

  • 6:49 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दंगों से ठीक पहले सोशल मीडिया पर कई एकाउंट शुरू हुए और दंगों के बाद बंद कर दिए गए। ऐसे लोगों को हम पाताल से ढूंढ कर लाने का प्रयास कर रहे हैं, वो लोग बच नहीं सकते। इनमें से 2 लोग आईएस से जुड़े हुए मिले हैं जिनके पार आईएस से मैटेरियल आता था। - अमित शाह 

  • 6:47 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    24 फरवरी के पहले ही हमारे पास एजेंसियों से सूचना थी कि पैसे दिल्ली में आए और दिल्ली में  बांटे गए हैं। उसी वक्त जांच शुरू हो गई थी लेकिन दुर्भाग्यवश जांच चल ही रही थी और दंगा हो गया। लेकिन जल्द ही दिल्ली पुलिस इसकी घोषणा करेगी और इस मामले में अबतक कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी कर दी गई है। इसी के आधार पर हमने कहा था कि दंगे को लेकर षड्यंत्र किया गया है।- अमित शाह

  • 6:47 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जिनकी पहचान हो चुकी है, नाम उपलब्ध हैं, उनकी डिटेल उपलब्ध है, ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए 40 से अधिक विशेष दलों का गठन किया गया है और गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहे हैं। - अमित शाह

  • 6:46 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    निजी हथियार चलने की भी घटनाएं भी आई, और उनको लेकर 49 मामले दर्ज किए गए हैं। सरकार ने 25 फरवरी की सुबह से ही हर पुलिस थाने की शांति समितियों की बैठक बुलाना शुरू कर दिया था 26 फरवरी तक 21 अमन कमेटियों की बैठक कर दी थी। - अमित शाह

  • 6:46 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    1922 चेहरों की पहचान कर ली गई है, 336 उसमें उत्तर प्रदेश के लोग हैं। - अमित शाह

    निजता को भंग करने का आरोप लगा है, आधार डाटा का इस्तेमाल नहीं किया है, यह आरोप गलत है। लेकिन किसी की जान चली जाए, कोई अपाहिज हो जाए, किसी का घर चला जाए, फिर क्या निजता की बात हो, पुलिस को खुली जांच का अधिकार होना चाहिए। दंगों में शामिल 1922 चेहरों की पहचान कर ली गई है, 336 उसमें उत्तर प्रदेश के लोग हैं। - अमित शाह

  • 6:45 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सरकार ने जनता से दंगों की वीडियो फुटेज मांगी है और जनता की तरफ से ढेर सारी फुटेज दी गई है। - अमित शाह

  • 6:44 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दंगों को रोकने के लिए क्या किया इस तरह की बात उठी, कई आशंकाएं उठाई गई। जो अबतक कार्रवाई हुई है उसे ध्यान में रखना चाहता हूं, अबतक 700 से ज्यादा FIR हुई है, पुलिस ने किसी की FIR को नहीं रोका है। सभी 12 थानों के लिए सरकार ने स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर नियुक्त किए हैं। 2647 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वैज्ञानिक तरीके से गिरफ्तारियां हो रही हैं। - अमित शाह

  • 6:44 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    चर्चा में देरी के पीछे, छिपाना या किसी को बचाने का कोई लक्ष्य नहीं था। भारत का लोकतंत्र इस स्थिति पर है कि कोई भी किसी कुछ नहीं छिपा सकता। - अमित शाह

  • 6:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    25 की रात को 11 बजे सूचना आई, 2 मार्च को जब सदन शुरू हुआ तो दंगे समाप्त हो चुके ते, पुनर्वास की प्रक्रिया चल रही थी। दंगे समाप्त हो गए थे, पुलिस जांच में लगी थी, डाक्टर घायलों के इलाज में लगे ते और सामने होली का त्योहार था और कई बार होली के त्योहार के दौरान देश में दंगे भी हुए थे। ऐसे में एहतियात के तौर पर होली पर फिर माहौल न बिगड़े इसलिए सरकार ने होली के बाद 11 और 12 मार्च को चर्चा का फैसला लिया। इसके अलावा चर्चा में देरी का कोई और कारण नहीं है। - अमित शाह

  • 6:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दंगों को करने वाले, दंगों के लिए जिम्मेदार लोग और षड्यंत्र करने वाले लोग किसी भी पार्टी या समुदाय के हों उनको छोड़ा नहीं जाएगा। वैज्ञानिक जांच के आधार पर अदालत में खड़ा किया जाएगा।- अमित शाह

  • 6:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आरोपी चाहें किसी भी धर्म के हों, जाति के हों या किसी भी पार्टी के उन्हें बख्सा नहीं जाएगा। उन्हें कानून के समक्ष लाया जाएगा। - अमित शाह

  • 6:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:03 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भाजपा ज्वॉइन करने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे सिंधिया, उमड़ा समर्थकों का हुजूम

  • 12:25 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा: सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं

  • 12:23 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा: चेहरा पहचानने वाले सॉफ्टवेयर की मदद ली जा रही है

  • 12:20 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा: हमें बहुत सारे वीडियो मिले हैं जो जांच में हमारी मदद करेंगे

  • 12:20 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा: 200 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है 

  • 12:19 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा: अभी तक दिल्ली दंगों पर 712 एफआईआर दर्ज की गई हैं

  • 12:19 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा: वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हैं 

  • 12:18 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा: फिलहाल दिल्ली में कानून और व्यवस्था की स्थिति सामान्य है

  • 10:06 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में US-ब्रिटेन के सैनिकों की मौत

    बगदाद: इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमला हुआ है जिसमें एक अमेरिकी सैनिक, एक ब्रिटिश सैनिक और एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई। इस अड्डे पर विदेशी सैनिक ठहरे हुए थे। बुधवार शाम को बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी हवाईअड्डे पर कई रॉकेटों से हमला किया गया। यहां अमेरिकी नीत गठबंधन बलों के सैनिक ठहरे हैं जो जिहादियों से लड़ाई में स्थानीय बलों की मदद करते हैं। एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।

    इराक की सेना ने कहा कि रॉकेट एक ट्रक से दागे गए। अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। पिछले वर्ष अक्टूबर से इराक में अमेरिकी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किया गया यह 22वां हमला है। सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस हमले के कुछ ही घंटों के भीतर तीन युद्धक विमान जो संभवत: अमेरिकी नीत गठबंधन से थे, उनके द्वारा इराक की सीमा से सटे सीरिया के क्षेत्र में हाशेद बल पर बम बरसाए गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement