Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

साल के पहले दिन आधी दिल्ली जाम, इंडिया गेट जाने वाले सारे रास्ते बंद, जश्न मनाने पहुंचे 2.5 लाख लोग

बड़ी संख्या में लोग नए साल के मौके पर जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए निकले हुए हैं। इंडिया गेट के आसपास पार्किंग खाली नहीं हैं...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 01, 2018 21:39 IST
delhi traffic jam- India TV Hindi
delhi traffic jam

नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन दिल्ली जाम हो गई है। सेंट्रल दिल्ली और इंडिया गेट  के पास लंबा जाम लगा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से इंडिया गेट इलाके से दूर रहने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इंडिया गेट के आसपास करीब ढाई लाख लोग जमा हो गए हैं जिसकी वजह से इलाके में लंबा जाम लगा है एतिहातन इंडिया गेट की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

साल के पहले दिन आधी दिल्ली जाम

मंडी हाउस, कनॉट प्लेस,इंडिया गेट, अशोका रोड और आईटीओ के आसपास भारी जाम देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग नए साल के मौके पर जश्न मनाने के लिए  बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए निकले हुए हैं। इंडिया गेट के आसपास पार्किंग  खाली नहीं हैं।

Live updates-

  • सेंट्रल दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में भारी जाम
  • इंडिया गेट पर 2.5 लाख लोग मौजूद
  • उम्मीद से 7 गुना ज्यादा भीड़
  • लोधी रोड और छतरपुर मंदिर के पास भी लगा जाम
  • पुलिस ने इंडिया गेट की ओर जाने पर रोक लगाई
  • जाम की वजह से इंडिया गेट जाने वाले रास्ते बंद
  • गुरुद्वारा बंगला साहिब रोड, मथुरा रोड पर भी भारी जाम

कहां-कहां लगा है जाम?

इंडिया गेट, लोधी रोड, अशोक रोड, विकास मार्ग, शाहजहां रोड, संसद मार्ग, अकबर रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, मिंटो रोड, एम्स, आश्रम , फिरोजशाह रोड, तिलक मार्ग, पंडारा रोड

इंडिया गेट की ख़ासियत

  • इंडिया गेट के आसपास बड़े-बड़े पार्क हैं जहां लोग घूमने आते हैं
  • इंडिया गेट पर भारतीय सेना का वार मेमोरियल है
  • पहले विश्व युद्ध में शहीद 70 हजार जवानों की याद में बना
  • इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति है जो 1971 युद्ध के शहीदों की याद में बना है
  • इंडिया गेट पर शहीद जवानों के नाम पत्थर पर कुरेदे गए हैं
  • इंडिया गेट की ऊंचाई करीब 42 मीटर है
  • दिल्ली को डिज़ाइन करने वाले डिज़ाइनर एडविन लूटियन इंडिया गेट के भी डिज़ाइनर

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर इंडिया गेट जाने वाले रास्ते से बचने और वैकल्पिक रास्ता अपनाने की सलाह दी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement