Friday, April 19, 2024
Advertisement

मुंबई में रात में भी खुले रहेंगे शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट, महाराष्ट्र कैबिनेट का फैसला

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की नाइटलाइफ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि मुंबई में शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट रातभर खुले रहेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 22, 2020 16:25 IST
Malls multiplexes shops and eateries to remain open 24 hours in Mumbai- India TV Hindi
Malls multiplexes shops and eateries to remain open 24 hours in Mumbai

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की नाइटलाइफ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि मुंबई में शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट रातभर खुले रहेंगे। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने इसकी घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार ने 27 जनवरी से मुंबई में इस नियम को लागू करने की घोषणा की है। सरकारी आदेश के मुताबिक शहर में मॉल और मिल कंपाउंड में जितने रेटोरेंट होटल और इस्टेबलिशमेंट है वो 24 घंटे चलते रहेंगे। बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स और नारीमन प्वाइंट जैसे गैर आवासीय स्थानों पर मल्टीप्लेक्स, दुकानें, और रेस्टोरेंट 24 घंटें घुले रहेंगे। हालांकि सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस आदेश को किसी पर थोपा नहीं जाएगा।

हालांकि इस आदेश में बार और पब को शामिल नहीं किया गया है, मुंबई में बार और पब रात 1.30 बजे तक खुले रहते हैं और आगे भी ऐसे ही खुले रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि उन्होंने सरकार पर दबाव बनाया था कि बियर बार और पब को इस फैसले में शामिल नहीं किया जाए, और भाजपा के दबाव के आगे सरकार को झुकना पड़ा है। भाजपा विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने बताया कि राज्य सरकार नाइटलाइफ के नाम पर सारे बियरबार और पब को खुला रखना चाहती थी लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया और सरकार को इस फैसले से पीछे हटना पड़ा। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement