Thursday, March 28, 2024
Advertisement

PM मोदी ने किया आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ, हर गरीब का मुफ्त में होगा इलाज

आंबेडकर जयंती पर नक्सलियों के गढ़ दक्षिण बस्तर में पीएम नरेंद्र मोदी 'आयुष्मान भारत' योजना के शुभारंभ के साथ ही 'दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर तक बनी रेल लाइन और यात्री ट्रेन की सौगात दी। वे कई और योजनाओं की भी घोषणा करेंगे। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 14, 2018 14:48 IST
PM Modi rolls out Ayushman Bharat from Chhattisgarh's Bijapur- India TV Hindi
LIVE: PM मोदी ने किया आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ, हर गरीब का मुफ्त में होगा इलाज  

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बजट में देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत' की घोषणा की थी। आंबेडकर जयंती पर आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के बस्तर में इसके तहत पहले हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ किया। पीएम का छत्तीसगढ़ में यह चौथा दौरा है लेकिन यह पहला मौका है जब वे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाले आदिवासी ज़िले बीजापुर के जांगला पहुंचे। पीएम यहां रेल सेवा और बस्तर कनेक्टिविटी योजना की भी शुरूआत करेंगे। आंबेडकर जयंती पर नक्सलियों के गढ़ दक्षिण बस्तर में पीएम नरेंद्र मोदी ने 'आयुष्मान भारत' योजना का शुभारंभ करने के साथ ही 'दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर तक बनी रेल लाइन और यात्री ट्रेन की भी सौगात दी। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। ऐसे में इसकी शुरूआत के लिए तैयारियां भी बड़े स्तर पर की गई थी। स्कीम के लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। पीएम मोदी बीजापुर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पहुंचे थे। (क्या है PM मोदी का फ्री हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत?)

LIVE अपडेट्स

#प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना के तहत अब देश के 500 से ज्यादा अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसका लाभ लगभग ढाई लाख मरीज उठा चुका हैं-PM मोदी

#आयुष्मान भारत योजना के पहले चरण को शुरू किया गया है जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों में बड़े बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा-PM मोदी
#देश की हर बड़ी पंचायत में, लगभग डेढ़ लाख जगहों पर सब सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा-PM मोदी
#मैं आज इसलिए आया हूं, ताकि आपको बता सकूं, कि जिनके नाम के साथ पिछड़ा जिला होने का लेबल लगा दिया गया है, उनमें अब नए सिरे से, नई सोच के साथ बड़े पैमाने पर काम होने जा रहा है।-PM मोदी
#क्या इन क्षेत्रों के बच्चों को, बेटियों को, पढ़ाई का, अपने कौशल के विकास का अधिकार नहीं था, उम्मीद नहीं थी?-PM मोदी
#क्या इन जिलों में रहने वाली माताओं को ये अधिकार नहीं था, कि उनके बच्चे भी स्वस्थ हों, उनमें खून की कमी न हो, उनकी ऊँचाई ठीक से बढ़े?-PM मोदी
#क्या इन जिलों के लोगों ने, आपने, देश से ये आशा नहीं रखी थी उन्हें भी विकास में साझीदार बनाया जाए?-PM मोदी
#स्वतंत्रता के बाद, इतने वर्षों में भी ये जिले पिछड़े बने रहे, इसमें उनकी कोई गलती नहीं। बाबा साहेब के संविधान ने इतने अवसर दिए, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, लेकिन फिर भी बीजापुर जैसे जिले, विकास की दौड़ में पीछे क्यों छूट गए?-PM मोदी

#आज बाबा साहेब की प्रेरणा से, मैं बीजापुर के लोगों में, यहां के प्रशासन में, यही भरोसा जगाने आया हूं। ये कहने आया हूं कि केंद्र की आपकी सरकार, आपकी आशाओं-आकांक्षाओं, आपकी ‘aspirations’ के साथ खड़ी है-PM मोदी
#14 अप्रैल का आज का दिन देश के सवा सौ करोड़ लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती है। आज के दिन आप सभी के बीच आकर आशीर्वाद लेने का अवसर मिलना, मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है-PM मोदी
#विकास की दौड़ में पीछे छूट गए और पीछे छोड़ दिए गए समुदायों में आज जो चेतना जागी है, वो चेतना बाबा साहब की ही देन है। एक गरीब मां का बेटा, पिछड़े समाज से आने वाला आपका ये भाई अगर आज देश का प्रधानमंत्री है, तो ये भी बाबा साहेब की ही देन है-PM मोदी
#PM मोदी ने ग्राम स्वराज योजना की भी शुरुआत की
#योजनाओं से देश के विकास को गति मिली-PM मोदी
#छत्तीसगढ़ के विकास में जुटे जवानों को नमन-PM मोदी
#PM मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की

#PM मोदी दोनों हाथ उठाकर बोले जय भीम
#मोदी सरकार ने देश भर के सबसे पिछड़े 115 जिले चुने हैं
#पिछड़े जिलों को विकसित करने की योजना बना रही है
#81% आदिवासी आबादी वाला बीजापुर नक्सल प्रभावित इलाका है
#पिछड़े जिलों में शामिल बीजापुर ने पिछले समय में काफी विकास किया है
#प्रधानमंत्री बीजापुर से स्कीम की शुरुआत कर जिले के विकास को अहमियत

पीएम जांगला में वन धन योजना से जुड़ी योजनाओं का जायजा भी लेंगे और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। जांगला में पीएम शहद उत्पादन योजना से जुड़ी छात्रा पदमिनी से मुलाक़ात करेंगे। बता दें बस्तर में इमली, महुआ, पलाश जैसे फलों से शहद बनाने की रोज़गार योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। पीएम प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से भी मुलाक़ात करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि यहां के छात्र छत्तीसगढ़ की प्रगति और विकास के लिये क्या सोचते हैं?

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का काफी व्यस्त कार्यक्रम है लेकिन इनमें सबसे अहम आयुष्मान भारत योजना है। उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा सवेरे 9.20 बजे रवाना होकर 11.30 बजे जगदलपुर (बस्तर) पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.25 बजे जांगला आएंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement