Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्लेन क्रैश: जब हॉस्टल की मेस से टकराया विमान, कैसी तबाही मची? सामने आया डरावना Video

प्लेन क्रैश: जब हॉस्टल की मेस से टकराया विमान, कैसी तबाही मची? सामने आया डरावना Video

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश के दौरान BJ मेडिकल कॉलेज की मेस की बिल्डिंग पर गिरा। जब विमान मेस से टकराया तब कैसी तबाही मची? इसका डरावना Video सामने आया है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Subhash Kumar Published : Jun 13, 2025 20:24 IST, Updated : Jun 13, 2025 21:59 IST
जब मेस से टकराया था एयर इंडिया का विमान।
Image Source : INDIA TV जब मेस से टकराया था एयर इंडिया का विमान।

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन हादसे ने भारत समेत पूरी दुनिया को दहला कर रख दिया है। अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के इस प्लेन के क्रैश होने से विमान में बैठे 242 में 241 लोगों की मौत हो गई है। एयर इंडिया का ये विमान उड़ान भरते ही नीचे आने लगा और जाकर एयरपोर्ट से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर दूर मौजूद BJ मेडिकल कॉलेज की मेस की बिल्डिंग पर गिरा। जब विमान मेस की बिल्डिंग पर गिरा तब स्टूडेंट्स लंच कर रहे थे। विमान के मेस से टकराने के बाद वहां कैसा मंजर था इसका वीडियो अब सामने आ गया है।

मेस में मच गई पूरी तबाही

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया का विमान जब मेस से टकराया उसके तुरंत बाद का वीडियो सामने आया है। आपको बता दें कि विमान का पिछला हिस्सा हॉस्टल की मेस से टकराया था। एयर इंडिया के प्लेन के कई हिस्से बिल्डिंग की दीवार को तोड़ते हुए अंदर तक घुस गए। इस कारण चारों तरफ आग लग गई। इस कारण कई मेडिकल स्टूडेंट झुलस गए। इनमें कितने की मौत हुई, कितने घायल हुए। इसका अब तक कोई क्लियर डाटा सामने नहीं आया है।

बड़े पैमाने पर तबाही

मेडिकल कॉलेज की मेस की बिल्डिंग पर एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने के कारण वहां बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। हादसे के बाद का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि पूरा मेस तबाह हो चुका है और वहां अफरा-तफरी मची है। छात्र अपने साथियों को बचाने के लिए कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे की साइट से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। डॉक्टर्स की इस मेस में भी प्लेन में सवार कई लोगों के बॉडी पार्ट्स मिले हैं।

297 लोगों की मौत

गुरुवार को अहमदाबाद में हुए दुखद हवाई हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया। सिर्फ 40 सेकेंड में ये हवाई जहाज आग के गोले में तब्दील हो गया। इस प्लेन में 230 पैसंजर्स के साथ 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, इनमें से केवल एक शख्स जिंदा बच सका है। जहां विमान क्रैश हुआ उस क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर है।

ये भी पढ़ें- 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement