Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग दूरबीन 'MACE' का हुआ उद्घाटन, जानें क्यों हो रही है चर्चा

लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग दूरबीन 'MACE' का हुआ उद्घाटन, जानें क्यों हो रही है चर्चा

एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन, मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरिमेंट (MACE) वेधशाला का उद्घाटन हो गया है जो अब वैज्ञानिक रिसर्च में एक नया आयाम जोड़ेगी। इस दूरबीन को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) द्वारा बनाया गया है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Oct 09, 2024 12:35 IST, Updated : Oct 09, 2024 12:35 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : PIB MACE टेलीस्कोप स्थल की फोटो

वैज्ञानिक रिसर्च को और भी प्रगति देने के लिए लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग दूरबीन का उद्घानट किया गया है। इस दूरबीन का नाम मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरिमेंट (MACE) है। आपको बता दें कि DAE यानी परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव अजीत कुमार मोहंती ने लद्दाख के हानले में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन का उद्घाटन किया। इस दूरबीन की मदद से अब वैज्ञानिक रिसर्च में और भी प्रगति होगी। इस दूरबीन को मुंबई स्थित BARC ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) और अन्य भारतीय उद्योग भागीदारों की मदद से बनाया है और इसे स्वदेशी तरीके से बनाया गया है।

क्यों हो रही है इस दूरबीन की चर्चा?

आपको बता दें कि उद्घाटन के बाद से ही इस दूरबीन की चर्चा हो रही है। 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह दुनिया में अपनी तरह की सबसे ऊंची दूरबीन है जो अब वैज्ञानिक रिसर्च को बढ़ावा देगा। DAE के सचिव अजीत कुमार मोहंती ने बताया कि 'MACE वेधशाला भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह देश को वैश्विक स्तर पर कॉस्मिक-रे अनुसंधान में सबसे आगे रखती है।' उन्होंने आगे कहा कि, दूरबीन वैज्ञानिकों को उच्च-ऊर्जा गामा किरणों का अध्ययन करने की अनुमति देगी जिससे ब्रह्मांड की सबसे ऊर्जावान घटनाओं की गहरी समझ का मार्ग प्रशस्त होगा। MACE परियोजना न केवल वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, बल्कि लद्दाख के सामाजिक-आर्थिक विकास का समर्थन भी करती है।

4 अक्तूबर को हुआ उद्घाटन

MACE वेधशाला का उद्घाटन DAE के प्लेटिनम जुबली वर्ष प्रोग्राम का एक हिस्सा था। 4 अक्तूबर को लद्दाख के हनले में डॉ. अजीत कुमार मोहंती ने मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरिमेंट (MACE) वेधशाला का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन के बाद उन्होंने उन सभी कोशिशों की प्रशंसा भी की जिस कारण MACE दूरबीन सफल हुई।

ये भी पढ़ें-

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, मंत्री को आई गंभीर चोटें

हरियाणा में जीत के बाद BJP कैंप में हलचल तेज, PM मोदी से मिले नायब सिंह सैनी, आधे घंटे तक चली बातचीत

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement