Saturday, May 04, 2024
Advertisement

Breaking News Highlights: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Written By : Vineet Kumar Singh Edited By : Shilpa Updated on: November 17, 2022 6:23 IST
Hindi Breaking News, Breaking News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हिंदी ब्रेकिंग न्यूज।

Breaking News in Hindi: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi Live 16 November

Auto Refresh
Refresh
  • 11:50 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कांग्रेस नेता कमलनाथ ने जन्मदिन पर मंदिर के आकार का बना केक काटा, वीडियो वायरल

  • 11:29 PM (IST) Posted by Shilpa

    टेस्ट कराने से पहले काफी कानूनी दांव पेंच हैं

    अगर इस टेस्ट की मंजूरी कोर्ट दे देता है या आरोपी की रजामंदी हो जाती है, तो उसके बाद भी इसे कराने से पहले काफी कानूनी दांव पेंच हैं। हेल्थ चैकअप भी कई अलग-अलग एंगल से कराया जाता है। उसमें पास होने पर ही ये कराया जा सकता है। सभी प्रक्रिया होने में महीनों का वक्त लग सकता है। उसी के बाद दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में यह नार्को टेस्ट करवाया जाएगा, जो करीब एक घंटे में पूरा किया जाता है।

     

  • 11:29 PM (IST) Posted by Shilpa

    ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड मांगेगी पुलिस

    दिल्ली पुलिस कल आफताब की ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड मांगेगी। दलील ये रहेगी कि हथियार बरामद नहीं हो पाया है। कल नार्को टेस्ट की परमिशन को लेकर भी कोर्ट में पुलिस अपना पक्ष रखेगी की वो क्यों जरूरी है। सम्भवतः कल कोर्ट आरोपी से यह पूछ भी सकता है कि वो इसके लिए राजी है या नहीं। अभी आफताब की बातों पर पुलिस पुख्ता तौर पर यकीन नहीं कर पा रही है इसलिए वो यह टेस्ट करवाना चाहती है।

     

  • 11:25 PM (IST) Posted by Shilpa

    साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा आफताब

    कस्टडी खत्म होने के बाद गुरुवार को आफताब को दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी और कम से कम एक हफ्ते की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की अपील करेगी।

     

  • 11:24 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर गांव में भीषण आग लगी, कई दुकानें जलकर राख

  • 10:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हैदराबाद पुलिस ने आभूषणों की चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ़्तार किया

  • 9:25 PM (IST) Posted by Shilpa

    हर थाने में 2 वाहन दिए- नीतीश कुमार

    हर थाने में हमने 2 वाहन दिए हैं। अगर और भी जरूरत पड़ेगी तो हर थाने में तीसरा वाहन भी उपलब्ध कराएंगे। रात में पुलिस घुमती रहेगी तभी तो क्राइम कंट्रोल होगा। जब पुलिस बल की संख्या बढ़ेगी तभी तो गश्ती ठीक से होगी: पुलिस विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बिहार CM नीतीश कुमार

     

  • 9:14 PM (IST) Posted by Shilpa

    त्रिपुरा सीएम ने स्कूल का उद्घाटन किया

    त्रिपुरा: मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गोमती जिला कारबुक में पंजिहम एचएस स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।

     

  • 9:13 PM (IST) Posted by Shilpa

    जामिया मस्जिद में भीषण आग

    कारगिल के द्रास इलाके की जामिया मस्जिद के अंदर भीषण आग लग गई है, जिससे वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आग "हमाम" से निकली और जल्द ही उसने पूरी मस्जिद को अपनी चपेट में ले लिया।

     

  • 9:04 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    टीएमसी नेता की कार से कुचलकर बच्चे की मौत

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी नेता अबू ताहेर खान की कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

  • 8:28 PM (IST) Posted by Shilpa

    छेड़छाड़ से बचने के लिए ऑटो से कूदी लड़की

    औरंगाबाद (महाराष्ट्र)- लड़की से ऑटो में छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ़्तार किया है। ऑटो चालक ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश तभी लड़की चलती ऑटो से कूद गई। 

  • 8:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आप विधायक को एंटी करप्शन ब्यूरो ने भेजा समन

    एंटी करप्शन ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को कैश फ़ॉर टिकट मामले में समन भेजा, पूछताछ के लिए कल बुलाया।

  • 8:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र: नागपुर में एक ट्रक से गांजे से भरी 100 बोरियां बरामद, 2 गिरफ़्तार

  • 8:15 PM (IST) Posted by Shilpa

    जम्मू कश्मीर में खाई में गिरी कैब

    जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक कैब के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई।

     

  • 8:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ट्रेनों में पशु हादसों को रोकने के लिए बाउंड्री वॉल के नए डिजाइन को मिली मंजूरी

  • 8:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा। खाई में कैब गिरने से 8 लोगों की मौत।

  • 7:55 PM (IST) Posted by Shilpa

    सरकार गंभीरता से काम कर रही- अनिल विज

    किसान यूनियन ने मुझसे से मुलाकात की थी, हमने उनको बताया कि जो प्रदेश के केस थे उनको वापस लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। वहीं कुछ केस रेलवे के थे, जिनकी मंजूरी रेल मंत्रालय से आ चुकी है। हमारी सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है: किसान आंदोलन पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

     

  • 7:54 PM (IST) Posted by Shilpa

    बाउंड्री वॉल के डिजाइन को मंजूरी

    ट्रेनों में पशु हादसों को रोकने के लिए बाउंड्री वॉल के नए डिजाइन को मंजूरी दी गई है। यह नई बाउंड्री वॉल अगले 5-6 महीनों में स्थापित की जाएगी: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 

     

  • 7:19 PM (IST) Posted by Shilpa

    राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

    जैसे ही किसान की फसल को बेचने का समय आता है वैसे ही हिंदुस्तान की सरकार एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट पॉलिसी को बदलकर किसान का जो दाम होता है, उसे गिरा देती है। इनका(BJP) लक्ष्य जो देश की रीड की हड्डी है, जो देश को भोजन देता है उसकी रीड की हड्डी को तोड़ने का है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

     

  • 7:17 PM (IST) Posted by Shilpa

    कांग्रेस ने गुजरात चुनाव की सूची जारी की

    कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 37 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की।

  • 6:58 PM (IST) Posted by Shilpa

    वोट देने का अधिकार खत्म करने की मांग

    भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने की एसडीएम सदर से शिकायतआजम खां का वोट देने का अधिकार समाप्त किए जाने की मांग की है।

  • 6:45 PM (IST) Posted by Shilpa

    जीवंत प्रेस की जरूरत- अनुराग ठाकुर

    हम मीडिया को एक नए भारत के निर्माण में एक बड़ी और अधिक रचनात्मक भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि राष्ट्र का कद विश्व स्तर पर बढ़ रहा है। भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र को जीवंत प्रेस की जरूरत है: राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

     

  • 6:34 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रामपुर उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी ने आजम खां का वोट देने का अधिकार समाप्त किए जाने की मांग की

    रामपुर से भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सपा नेता आजम खां का वोट देने का अधिकार समाप्त किए जाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने एसडीएम सदर और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रामपुर विधानसभा क्षेत्र से शिकायत की है। उन्होंने एसडीएम सदर को भेजे पत्र में कहा है कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में सपा नेता आजम खां को कोर्ट ने तीन वर्ष के कारावास और जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। सजा दोष सिद्ध होने के बाद हुई है। ऐसे में चुनाव आयोग ने आजम खां की सदस्यता रदद कर दी है। जिसकी वजह से रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। चूंकि, आजम खां सजायाफ्ता हैं, लिहाजा चुनाव अयोग के आरपीसी एक्ट की धारा-16 के अंतर्गत एक अपराधी को वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया है। ऐसे में आजम खां का नाम भी मतदाता सूची से काटा जाए।

  • 6:06 PM (IST) Posted by Shilpa

    मालेगांव से भारत जोड़ो यात्रा शुरू

    महाराष्ट्र:  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मालेगांव से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की।

     

  • 5:47 PM (IST) Posted by Shilpa

    जेपी सत्ता में आ रही है- जयराम ठाकुर

    यह राज्य में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत हो सकता है। हिमाचल प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है जो अच्छी बात है। मैं कह सकता हूं कि बीजेपी राज्य में एक बार फिर सत्ता में आ रही है। तमाम सर्वे बीजेपी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं। कांग्रेस क्या कह रही है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

     

  • 5:40 PM (IST) Posted by Shilpa

    प्रदेश निर्यात का हब बना- योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश ने पिछले 5 वर्षों में परंपरागत उत्पाद को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए कई प्रयास किए हैं। प्रदेश निर्यात का हब बना है। 2017-18 में प्रदेश का जो कुल निर्यात था वो 86,000 करोड़ रु. का था। आज ये बढ़कर 1,56,000 करोड़ रु. से अधिक का हो चुका है: उ.प्र. CM योगी आदित्यनाथ

  • 5:24 PM (IST) Posted by Shilpa

    आफताब के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

    श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी आफताब के छतरपुर पहाड़ी स्थित आवास पर पहुंची।

     

  • 5:11 PM (IST) Posted by Shilpa

    सीएम योगी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया

    दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2022 में 'वोकल फॉर लोकल एंड लोकल टू ग्लोबल' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

  • 4:53 PM (IST) Posted by Shilpa

    दिल्ली रवाना हुए पीएम मोदी

    इंडोनेशिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हए।

     

  • 4:34 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सत्येंद्र जैन की ज़मानत याचिका पर दिल्ली की अदालत कल सुनाएगी फैसला

    सत्येंद्र जैन की ज़मानत याचिका पर दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट कल फ़ैसला सुनाएगी।आज कोर्ट ने एक्साइज़ पॉलिसी मामले में मनीष सिसोदिया के करीबी दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनने की याचिका को मंज़ूरी दे दी है।

  • 3:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमें सत्ता से बेदखल करने में लगे हुए हैं ये लोग-हेमंत सोरेन

  • 3:00 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ओमान में ड्रोन ने तेल टैंकर को निशाना बनाया

    ईरान के साथ जारी तनाव के बीच एक ड्रोन ने ओमान के तट के पास इजराइल के एक अरबपति कारोबारी के तेल टैंकर को निशाना बनाया है। ओमान के एक रक्षा अधिकारी ने बुधवार को नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि यह हमला मंगलवार रात को हुआ। क्षेत्र में जहाजों की आवाजाही पर नगर रखने वाले ब्रिटिश सैन्य संगठन ‘द यूनाइटेड किंगडम मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने कहा, हम घटना से वाकिफ हैं और अभी इसकी जांच की जा रही है।

    ओमान के रक्षा अधिकारी ने ड्रोन हमले के शिकार तेल टैंकर की पहचान लाइबेरिया के झंडे वाले ‘पेसिफिक जिरकॉन’ के रूप में की। उन्होंने बताया कि इस तेल टैंकर का संचालन सिंगापुर स्थित ‘ईस्टर्न पेसिफिक शिपिंग’ करती है, जिसका मलिकाना हक इजराइल के अरबपति कारोबारी ईदान ओफर के पास है। घटना को लेकर ‘ईस्टर्न पेसिफिक शिपिंग’ से संपर्क नहीं हो सका है।

  • 2:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हर जिले में रोजगार मेले लगाएगी राजस्थान सरकार: गहलोत

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार हर जिले में रोजगार मेले लगाकर युवाओं को नौकरी पाने के अवसर देगी। जयपुर और जोधपुर में आयोजित रोजगार मेलों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए गहलोत ने ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है कि पिछले 7 दिनों में जयपुर और जोधपुर में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार मिला है। जयपुर में 3,000 युवाओं को ऑफर लेटर दिए गए हैं और 10,000 युवाओं को अगले दौर के लिए चयनित किया गया है।'

  • 2:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राष्ट्रपति मुर्मू ने भोपाल में जनजातीय संग्रहालय का दौरा किया

    भोपाल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को भोपाल में जनजातीय संग्रहालय का दौरा कर इसकी अवधारणा की सराहना की। इस संग्रहालय में विभिन्न आदिवासी समुदायों की जीवनशैली को प्रदर्शित किया गया है। संग्रहालय में विभिन्न दीर्घाएं बनाई गई हैं, जिनमें से एक आदिवासी बच्चों के खेलों को समर्पित है। प्रसिद्ध आदिवासी कलाकार भूरी बाई ने जनजातीय संग्रहालय में राष्ट्रपति का स्वागत किया। एक अधिकारी ने कहा कि मुर्मू ने संग्रहालय की अवधारणा और चीजें प्रदर्शित करने के तरीके की तारीफ की।

  • 12:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    SUV के खाई में गिरने से एक की मौत, 4 घायल

    राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ पहाड़ी इलाके में बुधवार को एक SUV के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना बुधवार तड़के करीब 3 बजे हुई जब कुछ लोग एक SUV में नाहरगढ़ से लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि गाड़ी एक मोड़ पर चारदीवारी से टकराकर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरा।

    एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गाड़ी में सवार लोगों को निकालकर एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया और चार का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि चार जने वाहन में ही फंसे रहे जिनको बचा लिया गया। एक व्यक्ति गाड़ी से बाहर गिर गया था, जिसकी मौत हो गई।

  • 12:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सर्विस में देरी से नाराज यात्रियों ने ठाणे में लोकल ट्रेन रोकी

    लोकल ट्रेन के चलने में देरी से नाराज यात्रियों ने बुधवार सुबह महाराष्ट्र में ठाणे के टिटवाला स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन को 20 मिनट से अधिक समय तक रोके रखा। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से 55 किलोमीटर दूर टिटवाला में महिलाओं समेत 10 से 15 यात्रियों का एक समूह सुबह करीब साढ़े आठ बजे पटरी पर कूद गया, जिसके कारण लोकल ट्रेन रोकनी पड़ी।

  • 10:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुलायम की समाधि पर गए बीजेपी उम्मीदवार रघुराज

    मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचे। आज रघुराज शाक्य का नामांकन है। सपा उम्मीदवार डिम्पल यादव भी अखिलेश यादव के साथ नामांकन के पहले मुलायम की समाधि पर गई थी। (रिपोर्ट: राजीव)

  • 9:24 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पोलैंड में दागी गई मिसाइल के 'मेड इन रशिया' होने की संभावना कम: बाइडेन

    नुसा दुआ: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि इस बात की 'संभावना कम' है कि रूस ने नाटो सहयोगी पोलैंड में मिसाइल दागी, जिसकी चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह पोलैंड की जांच का समर्थन करेंगे, जिसने मिसाइल को 'रूस निर्मित' बताया है। NATO के सहयोगी पोलैंड ने कहा था कि 'रूस निर्मित' एक मिसाइल यूक्रेन सीमा के पास देश के पूर्वी हिस्से में गिरी, जिसकी चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई।

  • 8:29 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नोएडा में किशोरी की किडनैपिंग और रेप का आरोपी गिरफ्तार

    नोएडा: नोएडा की फेस-3 थाना पुलिस ने एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फेस-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि दो सितंबर को राहुल नामक युवक ने एक किशोरी को अगवा कर लिया था।

    कुमार ने बताया कि इस मामले में किशोरी के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अपहृत किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। कुमार ने बताया कि चिकित्सीय जांच के बाद यह बात सामने आई कि आरोपी ने किशोरी के साथ कई दिनों तक रेप किया।

  • 6:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    RLD नेता अभिषेक चौधरी गुर्जर बीजेपी में शामिल

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे राष्ट्रीय लोकदल नेता अभिषेक चौधरी गुर्जर मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, गुर्जर को खतौली सीट पर टिकट मिलने की उम्मीद थी और वह पार्टी द्वारा पूर्व विधायक मदन भैया को टिकट दिए जाने से नाराज थे।

    इस सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले में विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद खतौली सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था। इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में विक्रम सैनी ने RLD उम्मीदवार राजपाल सैनी को 16,345 मतों से हराया था।

  • 6:26 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मध्य प्रदेश के मशहूर सलकनपुर मंदिर में चोरी

    सीहोर: मध्य प्रदेश में सीहोर के मशहूर सलकनपुर मंदिर के 'स्ट्रॉन्गरूम' से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। सलकनपुर, भोपाल से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है तथा मध्य भारत में देवी विंध्यवासिनी का प्रमुख मंदिर है। यह घटना सोमवार और मंगलवार की आधी रात की है। मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महेश उपाध्याय ने कहा कि CCTV फुटेज में 2 लोगों को 6 बोरियों में नकदी भरते हुए देखा जा सकता है।

    बाद में दो बोरियां मंदिर के बाहर मिलीं। उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक बोरी में लगभग दो लाख रुपये थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।’ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement