Saturday, May 04, 2024
Advertisement

Breaking News Hindi Live: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Updated on: November 27, 2022 6:17 IST
हिंदी ब्रेकिंग न्यूज- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हिंदी ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi 26 November

Auto Refresh
Refresh
  • 9:35 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी PTI सभी सदनों से देगी इस्तीफा

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI चीफ इमरान खान ने रावलपिंडी में एक चुनावी सभा में ऐलान किया कि, "उनकी पार्टी देश के सभी सदनों से इस्तीफा देगी।"

     

  • 9:26 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    बेरोजगारी और महंगाई की वजह से गुजरात चुनाव हार रही बीजेपी- अशोक गहलोत

    गुजरात चुनाव के मादेनाजर एक चुनावी सभा को समबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, जब यहां पीएम मोदी का नाम ही काफी है तो उन्हें बार-बार गुजरात जाने की क्या जरूरत है? ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी अब डर गई है। उन्होंने कहा कि, यहां बीजेपी चुनाव हार रही है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह होगी बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    कुलगाम में पुलिस ने आतंकियों के द्वारा लगाए 2 IED किये निष्क्रिय, जांच जारी

  • 8:52 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस ने मनाया संविधान दिवस, ली गई संविधान बचाने की शपथ

  • 7:53 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। 

  • 7:01 PM (IST) Posted by Shilpa

    मौलिक संकट का सामना कर रहा संविधान- मल्लिकार्जुन खड़गे

     संविधान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "एक संविधान जो सात दशकों से अधिक समय तक समय की कसौटी पर खरा उतरा है, आज यह संविधान एक मौलिक संकट का सामना कर रहा है, वास्तव में इसके पाठ के पीछे की भावना के लिए एक अस्तित्वगत संकट है।"

     

  • 7:00 PM (IST) Posted by Shilpa

    हम लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री

    मुंबई आतंकवादी हमलों की 14वीं बरसी पर, हम भारत और मुंबई शहर के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। हम क्रूरता के इस कृत्य में मारे गए पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिसमें 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिकंन

     

  • 6:48 PM (IST) Posted by Shilpa

    नक्सलियों को खदेड़ने के बाद स्थिति सामान्य- ग्रामीण

    सीआरपीएफ द्वारा नक्सलियों को खदेड़ने के बाद झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे बुरहा पहाड़ क्षेत्र के गांवों में स्थिति सामान्य होने से ग्रामीणों को लाभ मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि सीआरपीएफ के यहां आने के बाद से ही नक्सलियों द्वारा जंगलों और खेतों में लगाए गए बमों से डर खत्म हो गया है।

     

  • 6:46 PM (IST) Posted by Shilpa

    गुजरात ने शांति का अनुभव किया- मंत्री पीयूष गोयल

    2 दशकों से अधिक गुजरात में सुरक्षा, शांति, साहस, सौहार्द, संबल और अनुशासन इस प्रदेश ने अनुभव किया है, उसे और तेज गति से आगे बढ़ाने का संकल्प पत्र भाजपा ने आज जाहिर किया है: अहमदाबाद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

     

  • 6:45 PM (IST) Posted by Shilpa

    जेल नम्बर 4 में रहेगा आफताब

    सूत्रों के मुताबिक, आफताब को तिहाड़ के जेल नम्बर 4 में रखा जाएगा। CCTV कैमरे की निगरानी में रहेगा आफताब। जेल में आफताब को इधर उधर जाने की इजाजत नहीं होगी। बाकी कैदियों से अलग रखा जाएगा। लेकिन आफताब की सेल में कुछ कैदी होंगे। 

  • 6:31 PM (IST) Posted by Shilpa

    चीनी मिल में आग से इंजीनियर की मौत

    मिल के टर्बाइन में आग लगी थी। हादसे में एक इंजीनियर की मृत्यु हुई है। करनाल से टीम आर रही है जो जांच करेगी की मिल चालू हो सकती है या नहीं। अगर मिल चालू नहीं हो पाई तो किसानों का गन्ना दूसरे मिल पर ट्रांसफर किया जाएगा: दीपक मीणा, DM, मेरठ, उत्तर प्रदेश

  • 6:29 PM (IST) Posted by Shilpa

    पीएम ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया- पीयूष गोयल

    PM मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया है। गुजरात में पोर्ट, हाईवे, एयरपोर्ट की सुविधाएं गुजरात में बनाई गई और आगे 5 साल में और बनाई जाएंगी। गुजरात 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था आने वाले दिनों में बनेगा: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

     

  • 5:51 PM (IST) Posted by Shilpa

    मेरठ में आग लगने से 7 लोग झुलसे

     मेरठ: मोहिद्दीनपुर शुगर मिल में लगी आग। टरबाइन फटने से 7 लोग झुलसे। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। मिल में अचानक टरबाइन फटने से ये हादसा हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू में जूटी

     

  • 5:44 PM (IST) Posted by Shilpa

    कानपुर के रेल बाजार में लगी आग

    उत्तर प्रदेश- कानपुर के रेल बाजार स्थित प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई है। दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।

     

  • 5:41 PM (IST) Posted by Shilpa

    मेरठ की चीनी मिल में लगी आग

    उत्तर प्रदेश- मेरठ के मोहिउद्दीनपुर स्थित चीनी मिल में लगी आग। मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां।

     

  • 5:41 PM (IST) Posted by Shilpa

    यूएई ने मनाया संविधान दिवस

    यूएई में आज भारतीय संविधान दिवस मनाया गया

     

  • 5:40 PM (IST) Posted by Shilpa

    जेपी नड्डा ने गुजरात में रोड शो किया

    1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात के हिम्मतनगर में रोड शो किया।

     

  • 5:39 PM (IST) Posted by Shilpa

    जैन को मिल रहे थे फल

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पाया कि तिहाड़ जेल के रिकॉर्ड प्रथम दृष्टया दिखाते हैं कि उसके अधिकारी पहले दिल्ली सरकार के मंत्री होने के नाते सत्येंद्र जैन को फल और सब्जियां देकर तरजीह दे रहे थे।

     

  • 5:39 PM (IST) Posted by Shilpa

    वजन कम होने के लिए सत्येंद्र जैन खुद जिम्मेदार- कोर्ट

    सत्येंद्र जैन का वजन कम होना उनके नियमित भोजन न करने के कारण है और इसके लिए तिहाड़ जेल प्रशासन जिम्मेदार नहीं है: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट

     

  • 5:38 PM (IST) Posted by Shilpa

    समग्र व्यापार बढ़ाने पर ध्यान- एस जयशंकर

    बाहरी पहुंच के संदर्भ में, बांग्लादेश और म्यांमार तत्काल प्रासंगिक हैं। हम सीमा पार कनेक्टिविटी, व्यापार और अवसरों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम समग्र व्यापार बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं: इम्फाल, मणिपुर में विदेश मंत्री एस जयशंकर

     

  • 5:36 PM (IST) Posted by Shilpa

    न्यायिक हिरासत में भेजे गए कांग्रेस नेता

    कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को उनकी जमानत पर सुनवाई होगी।

     

  • 5:22 PM (IST) Posted by Shilpa

    सीएम योगी ने गुजरात में रोड शो किया

     गुजरात: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरामगम, अहमदाबाद में रोड शो किया।

  • 5:22 PM (IST) Posted by Shilpa

    उत्तराखंड के सीएम ने दिल्ली में रोड शो किया

    दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मयूर विहार फेज-2 में रोड शो किया।

     

  • 5:10 PM (IST) Posted by Shilpa

    आफताब को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    दिल्ली की एक अदालत ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

     

  • 5:06 PM (IST) Posted by Shilpa

    भारत के साथ खड़े हैं- रूसी राजदूत

    "26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के पीड़ितों को याद करने में भारत के साथ खड़े हैं। रूस दुनिया भर में आतंकवाद के खतरे को खत्म के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है": डेनिस अलीपोव, भारत में रूसी राजदूत

     

  • 5:05 PM (IST) Posted by Shilpa

    परीक्षा के लिए लिस्ट में चार शहरों के नाम शामिल

    छात्रों की सुविधा के लिए तेलंगाना क्षेत्र में GATE 2023 परीक्षा के लिए चार शहरों- आदिलाबाद, कोठागुडेम, मेडक और नलगोंडा को नए शहरों की सूची में जोड़ा गया: अध्यक्ष GATE Jam 2023 ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को सूचित किया

     

  • 5:04 PM (IST) Posted by Shilpa

    केरल में लाखों रुपये का सोना जब्त

    केरल- सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने कोच्चि हवाईअड्डे पर दुबई और कुवैत से आए दो लोगों से क्रमश: 94 लाख रुपये का सोना जब्त किया है। सोना उनके शरीर के अंदर कैप्सूल में छुपाया गया था। आगे की जांच चल रही है: कस्टो

     

  • 4:43 PM (IST) Posted by Shilpa

    श्रद्धा केस में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू- पुलिस

    श्रद्धा हत्याकांड- पुलिस ने पॉलीग्राफ टेस्ट में आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को पेश करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है: सागर प्रीत हुड्डा, आईपीएस, स्पेशल सीपी-लॉ एंड ऑर्डर, जोन II

     

  • 4:36 PM (IST) Posted by Shilpa

    नवीन पटनायक ने सीतारमण को लिखा पत्र

    ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंदु के पत्तों पर लगाए गए 18% GST को वापस लेने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है।

     

  • 4:35 PM (IST) Posted by Shilpa

    अवैध परिवहन के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

    जम्मू और कश्मीर- बडगाम पुलिस ने ड्रोन के अवैध परिवहन के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।  

     

  • 4:10 PM (IST) Posted by Shilpa

    आज तिहाड़ पहुंचे आरोपी आफताब

    आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से कोर्ट के सामने पेश किया गया। अंबेडकर हॉस्पिटल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई है। आफताब को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। आज तिहाड़ जेल पहुंच जाएगा आफताब।

     

  • 4:09 PM (IST) Posted by Shilpa

    द्विपक्षीय सहयोग में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर- जयशंकर

    आज, हमने दो विशेष मित्रों और पड़ोसियों के तौर भूटान के साथ भारत के द्विपक्षीय सहयोग में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया है: पीएसएलवी-सी54 रॉकेट के लॉन्च पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बोले। यह रॉकेट ओशनसैट-3 और 9 नैनोसैटेलाइट ले जा रहा है, जिसमें भूटान का एक उपग्रह भी शामिल है।

     

  • 4:07 PM (IST) Posted by Shilpa

    माणिक साहा ने सम्मेलन में भाग लिया

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में शहीद भगत सिंह यूथ हॉस्टल में भाजपा त्रिपुरा प्रदेश राज्य खेल प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लिया।

     

  • 3:43 PM (IST) Posted by Shilpa

    आफताब को अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

    दिल्ली पुलिस आफताब को दोबारा अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंची हुई है। अभी आफताब अंबेडकर अस्पताल में ही है।

     

  • 3:43 PM (IST) Posted by Shilpa

    प्लास्टिक के फैक्ट्री में लगी आग- अग्निशमन अधिकारी

    12 बजे हमें सूचना मिली कि डिलाइट पिक्चर हॉल के पीछे एक कॉलोनी में प्लास्टिक के फैक्ट्री में आग लगी है। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेज दी गई। आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है: दीपक शर्मा, अग्निशमन अधिकारी, कानपुर, उत्तर प्रदेश

  • 2:48 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अभिनेता विक्रम गोखले का पुणे में निधन हो गया

    महाराष्ट्र: अभिनेता विक्रम गोखले का पुणे में निधन हो गया। विक्रम गोखले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान उनकी मौत की अफवाह भी उड़ी थी लेकिन बाद में उनके परिवार ने साफ किया था कि उनकी सेहत में अब सुधार हो रहा है। लेकिन आज अभिनेता विक्रम गोखले ने अंतिम सांस ली।

  • 1:09 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    समान नागरिक संहिता के बारे में गंभीरता से सोच रहे: CM बोम्मई

    कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम समान नागरिक संहिता के बारे में बहुत गंभीरता से सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो में अखिल भारतीय स्तर पर यह मुख्य बातों में से एक रही है। अन्य राज्यों में इसे लागू करने के लिए समितियां हैं।

  • 1:05 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए जारी किया मेनिफेस्टो

    गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने आज शनिवार को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो पांच साल में 20 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया है। इसके साथ ही पांच साल में एक लाख महिलाओं को भी रोजगार देने का वादा किया है। इसके अलावा बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में गुजरात की जनता से दो सी फूड पार्क की स्थापना, सिंचाई नेटवर्क के विस्तार के लिए 25 हजार करोड़ का बजट, छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया है।

  • 10:21 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया

    दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ई-कोर्ट परियोजना के तहत विभिन्न नई पहलों का शुभारंभ करेंगे।

  • 9:51 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    नासा का ओरियन कैप्सूल चंद्रमा के चारों ओर विहंगम कक्षा में पहुंचा

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का ओरियन कैप्सूल चंद्रमा के चारों ओर हजारों मील की दूरी तक फैली एक विहंगम कक्षा में प्रवेश कर गया है। कैप्सूल और इसमें रखी तीन परीक्षण डमी ने प्रक्षेपण के एक सप्ताह से अधिक समय बाद चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश किया। यह लगभग एक सप्ताह तक इस व्यापक लेकिन स्थिर कक्षा में रहेगा। 

     

  • 9:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने

    तिहाड़ जेल से दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है। नए वीडियो में जेल सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार के साथ सत्येंद्र जैन दिख रहे हैं। जेल सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। अजीत पर जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP सुविधाएं देने का आरोप है।

  • 9:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुंबई में कर्नाटक के सीएम बोम्मई के पोस्टर पर पोती गई कालिख

    महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद को लेकर दोनो राज्यों में तल्खी लगातार बढ़ रही है। शनिवार की सुबह तड़के 5 बजे मुम्बई के माहिम इलाके में कर्नाटक सरकार के पर्यटन मंत्रालय की तरफ से लगे पोस्टर में सीएम बोम्मई की तस्वीर पर काली स्याही फेंकी गई है। रिपोर्ट: अतुल सिंह

    Basavaraj Bommai, Mahim, Ink

    Image Source : INDIA TV
    कर्नाटक के सीएम बोम्मई के पोस्टर पर पोती गई कालिख।

  • 9:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शोपियां में टल गया एक बड़ा हादसा

    भारतीय सेना और शोपियां पुलिस की 44 आरआर ने शुक्रवार शाम को शोपियां के इमामसाहिब इलाके में 10 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का पता लगाने के बाद एक बड़े हादसे को टाल दिया। (रिपोर्ट: मंजूर मीर)

  • 9:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    औरंगाबाद-पुणे हाईवे पर भीषण हादसा, एक की मौत, 7 घायल

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद-पुणे हाईवे पर एक भीषण हादसा हुआ है। यह हादसा गंगापुर तालुका गांव में हुआ है। इस हादसे में कलामी ब्रिज पर एक जेसीबी और एक क्रूजर के बीच टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद के घाटी अस्पताल ले जाया गया है। (रिपोर्ट: नम्रता दूबे)

  • 8:46 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायक और पार्षद रह चुके आसिफ खान गिरफ्तार

    दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायक और पार्षद रह चुके आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कर्मियों से बदसलूकी मामले में दो और लोगों पर भी एक्शन लिया गया है। शाहीनबाग में परमिशन के बगैर सभा करने के सवाल पर आसिफ खान ने एक सब इंस्पेक्टर को न केवल गालियां दीं, बल्कि उनके साथ धक्का-मुक्की भी की।

     

  • 8:43 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पोस्टर में लगी सीएम बोम्मई की तस्वीर पर काली स्याही फेंकी गई

    महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों में लगातार तल्खी बढ़ रही है। मुम्बई के माहिम इलाके में कर्नाटक सरकार के पर्यटन मंत्रालय की तरफ से लगे पोस्टर में सीएम बोम्मई की तस्वीर पर काली स्याही फेंकी गई। ये आज सुबह 5 बजे की घटना बताई जा रही है।

    रिपोर्ट- अतुल सिंह

  • 8:02 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आतंकवाद से मानवता को खतरा है: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

    आतंकवाद से मानवता को खतरा है। जिन लोगों ने इस हमले की योजना बनाई उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। हम दुनिया भर में आतंकवाद के हर पीड़ित के प्रति संवेदनाएं हैं: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

  • 7:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ओडिशा में पटाखा हादसे के सिलसिले में 3 गिरफ्तार

    ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में पटाखा शो के दौरान हुए हादसे के सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 40 लोग झुलस गये थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अरखित मलिक, चिंटू दास और भरत चंद्र मल्लिक के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि वे पटाखा शो के आयोजक हैं, जो बुधवार को केंद्रपाड़ा सदर थाना क्षेत्र के बलिया बाजार में बिना किसी अनुमति के आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि कार्तिकेश्वर की मूर्तियों के विसर्जन जुलूस के दौरान कटक-चांदबली रोड पर अवैध रूप से पटाखों का प्रदर्शन किया गया, जिससे यातायात बाधित हो गया था। उन्होंने बताया कि जिनलोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ IPC की धारा 337, 338 तथा 286 के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

  • 7:26 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज भी जारी रहेगा

    श्रद्धाद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का शुक्रवार को भी पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा नहीं हो सका। तबीयत खराब होने के चलते इसे रोहिणी स्थित फॉरेंसिक लैब में शुक्रवार दोपहर बाद करीब 4 बजे लाया गया। फिर टेस्ट के दौरान इसे बुखार चढ़ गया। इस कारण शाम करीब 6:30 बजे सेशन बीच में रोकना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि पॉलीग्राफ टेस्ट शुक्रवार को अधूरा रहा और शनिवार को एक और फेज होगा।

  • 7:15 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ISRO आज शनसैट सीरीज के 3rd जेनरेशन का सैटेलाइट करेगा लॉन्च

    ISRO आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और इतिहास रचने वाला है। आज सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर ओशनसैट-3 और 8 नैनो सैटेलाइट के साथ PSLV - C 54 ios -6 मिशन लॉन्च करने वाला है। इस मिशन के तहत इसरो भूटान की एक सैटेलाइट का भी प्रक्षेपण करने वाला है।

  • 6:47 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पश्चिम बंगाल की एक और कंपनी में लीक हुई गैस

  • 6:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ग्रेटर नोएडा में फाइबर शीट बनाने वाली कंपनी में लगी आग

    उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के कसाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग देर रात करीब सवा बारह बजे लगी और सुबह तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां इसे बुझाने के काम में जुटी रहीं। इकोटेक वन में वंशज नाम की जिस फैक्ट्री में आग लगी, वह फाइबर शीट्स बनाती है। फैक्ट्री में रखे सामान की वजह से आग तेज़ी से भड़की और देखते ही देखते उसने पूरे कैंपस को अपनी चपेट में ले लिया।

    आग इतनी भीषण थी कि अगल-बगल की बिल्डिंगों में भी आग फैलने की आशंका पैदा हो गई। इसे देखते हुए आसपास की बिल्डिंगों को खाली करवा लिया गया। आग बुझाने के लिये प्राइवेट कंपनियों के फायर टेंडर भी इस्तेमाल किये जाने लगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement