Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Corona Update: बीते 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए केस, इतने लोगों की हुई मौत

Corona Update: देश में कोरोना के कुल मामले 4,38,88,755 हैं, जिसमें एक्टिव मामले 1,52,200 हैं। कुल रिकवरी 4,32,10,522 है और कुल मौतें 5,26,033 हैं।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi
Updated on: July 24, 2022 12:41 IST
Corona- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV GFX Corona

Highlights

  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,279 नए मामले
  • 18,143 लोग डिस्चार्ज हुए, 36 लोगों की मौत
  • एक्टिव मामले 1,52,200 हैं, कुल 5,26,033 लोगों की मौत हुई

Corona Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए हैं और 18,143 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल मामले 4,38,88,755 हैं, जिसमें एक्टिव मामले 1,52,200 हैं। कुल रिकवरी 4,32,10,522 है और कुल मौतें 5,26,033 हैं। कुल 2,01,99,33,453 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना (COVID-19) के 21,411 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान देश में एक्टिव केस 1,50,100 थे और कुल मामले 4,38,68,476 थे। इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 5,25,997 थी और 67 लोगों ने 24 घंटे में अपनी जान गंवाई थी। 

देश का ताजा अपडेट 

  • कुल मामले: 4,38,88,755
  • सक्रिय मामले: 1,52,200
  • कुल रिकवरी: 4,32,10,522
  • कुल मौतें: 5,26,033
  • कुल वैक्सीनेशन: 2,01,99,33,453

दिल्ली में कोरोना के 738 नए मामले

दिल्ली में शनिवार को कोरोना (COVID-19) के 738 नए मामले आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी। 24 घंटे में संक्रमण दर 4.47 प्रतिशत से बढ़कर 5.04 प्रतिशत हो गई। इस दौरान 575 मरीज ठीक हुए। इससे पहले दिल्ली में कोरोना के 712 नए मामले सामने आए थे।

बिहार में कोरोना के 321 नए मरीज

बिहार में 24 घंटों के दौरान 321 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीते 48 घंटों के दौरान चार कोरोना (Corona) संक्रमितों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले में मिले हैं, इनकी संख्या 122 है। राज्य में 2322 एक्टिव मरीज हैं और 2258 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश में डरा रहा कोरोना 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना डरा रहा है। यहां शनिवार को 670 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। जिन 3 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 2 ने एहतियाती डोज तो लगवाई थीं, लेकिन बूस्टर डोज नहीं लगवाई थी। बूस्टर डोज लगवाने से उनकी जान बच सकती थी। 

4 करोड़ लोगों ने नहीं ली एक भी वैक्सीन डोज

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन लगातार लगाई जा रही हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली है। ऐसे लोगों की संख्या 4 करोड़ है, जिन्होंने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है। ये लोग कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग को कमजोर कर रहे हैं। इस बात की जानकारी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में दी है। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई तक देश में करीब 4 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पात्र होने के बावजूद कोरोना वायरस का टीका नहीं लिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement