Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'क्रेजी एंड कलरफुल...', डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राज

'क्रेजी एंड कलरफुल...', डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राज

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, उनकी डायरी से सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान के प्रति मोहब्बत दिखाई दी है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Shailendra Tiwari Published : May 20, 2025 16:01 IST, Updated : May 20, 2025 16:01 IST
Jyoti Malhotra
Image Source : INDIA TV डायरी के पन्नों में दिखा ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के प्रति प्रेम

ज्योति मल्होत्रा के गिरफ्तारी के बाद अब उनके पाकिस्तान प्रेम की एक और झलक सामने आई हैं। यह झलक उनके अपने डायरी में पाई गई है, जो पाकिस्तान टूर से लौटने खुद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने लिखी थी। 2012 के कैलेंडर वाली इस पुरानी डायरी के पन्नों पर ज्योति ने मन की भावनाएं लिखी। यूट्यूबर ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान जो सूचनाएं जुटाईं, यात्रा पर जाने से लेकर आने तक, जो भी अनुभव रहे, उन्हें इस डायरी में साझा किया।

डायरी में झलका पाकिस्तान के लिए प्रेम

ज्योति ने डायरी में लिखा, "पाकिस्तान से 10 दिन का सफर तय करके आज आ गई हूं अपने देश इंडिया/भारत। इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से काफी मोहब्बत मिली। हमारे सबस्क्राइबर, फ्रेंडस भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए मिला 2 दिन का वक्त काफी कम था।"

'एक ही धरती, एक ही मिट्टी'

आगे ज्योति ने लिखा, "सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी, पर दिलों में जो गिले शिकवे हैं वो मिट जाएं। हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के हैं। अगर ऐसा कुछ हो जिसको वीडियो में शेयर न किया हो तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं। अब दीजिए इजाजत पाकिस्तान की सरहद यहीं तक थी।"

'पाकिस्तान के बारे में बस जितना कहो उतना कम'

आगे उन्होंने पाकिस्तान सरकार से अपील की कि इंडियन लोगों के लिए गुरुदारे और मंदिर खोले जाएं। यूट्यूबर ने लिखा, "रिक्वेस्ट है कि पाकिस्तान गवर्नमेंट से कि इंडियंस के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के रास्ते खोले, सहूलियत पैदा करे कि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं। वहां के मंदिरों को भी प्रोटेक्ट करें और अपनी फैमिली जो 1947 के समय बिछड़ गई थी उनसे मिल पाएं। पाकिस्तान के बारे में बस जितना कहो उतना कम। क्रेजी एंड कलरफुल।" Jyoti Malhotra

Image Source : INDIA TV
ज्योति की डायरी के पन्ने

पिता ने आरोपों से किया था इनकार

इससे पहले ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था। उन्होंने बताया था कि यह उनकी सिंगल चाइल्ड है। ज्योति को महज 1.5 साल की उम्र में ही मां ने छोड़ दिया था। पिता ने कहा था कि बेटी जब कभी बाहर जाती थी तो उन्हें नहीं बताती थी कि वह कहां जा रही है। बस इतना ही बताती कि कितने दिनों के लिए जा रही है और वह कब लौटेगी।

ये भी पढ़ें:

​यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्न

ज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement