Saturday, July 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत, दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, जानिए अब किन राज्यों में बरसेंगे बादल?

चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत, दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, जानिए अब किन राज्यों में बरसेंगे बादल?

दिल्ली-एनसीआर में देर रात जमकर बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के अन्य कई राज्यों में भी बारिश का अनुमान जताया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 15, 2025 6:27 IST, Updated : Jun 15, 2025 6:56 IST
दिल्ली में बारिश
Image Source : ANI दिल्ली में बारिश

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। आधी रात के बाद दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। दिल्ली के शास्त्री भवन, क्नाट प्लेस, आउटर सर्कल समेत कई इलाकों में बारिश हुई है। तेज हवा चलने से कई इलाकों में पेड़ भी उखड़ गए। हालांकि, राहत की बात ये है कि अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। देश के कई अन्य राज्यों में भी बारिश का अनुमान है। 

मौसम हुआ सुहावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बारिश के वीडियो आए हैं। जहां देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश होने से रविवार सुबह मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

देश के इन राज्यों में है बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 13 से 19 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान बिजली चमकने के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 

अब लू के कम होने की उम्मीद

मौसम विभाग ने कहा कि 14 से 19 जून के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, 18 और 19 जून को राजस्थान में बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत और हिमालयी क्षेत्र में चल रही लू की स्थिति शनिवार से कम होने की उम्मीद है।

कई राज्यों में सक्रिय है मानसून

इस बीच, दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिणी प्रायद्वीप में सक्रिय बना हुआ है। जिससे अगले पांच से छह दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने अगले दो दिनों में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत, खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश का भी अनुमान लगाया है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement