चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। भारत की इस जीत पर भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बधाई संदेश आ रहे हैं। इसी क्रम में रोहित शर्मा पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी अब भारत की जीत पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा।
क्या बोलीं शमा मोहम्मद?
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा- "मुझे आज बहुत खुशी है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीत लिया है। मैं विराट कोहली को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूं। मैं काफी उत्साहित हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं।"
पहले क्या बोलीं थी शमा मोहम्मद?
कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा का अपमान करते हुए X पर लिखा था- "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है।" कांग्रेसी प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने आगे ये भी कहा कि रोहित शर्मा निस्संदेह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।" वहीं, TMC के सांसद सौगत रॉय ने शमा का समर्थन करते हुए कहा था- "कांग्रेस नेता ने जो कहा है वह सही है...रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए।"
भड़क गए थे खेल मंत्री
रोहित शर्मा के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी को लेकर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था- "कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। इन पार्टियों के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां, जिसमें बॉडी शेमिंग और टीम में एथलीट की जगह पर सवाल उठाना शामिल है, न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है। ऐसी टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की उस कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं जो वे वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं।"
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा', BJP बोली- 'ये बॉडी शेमिंग है'