Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तानी नेवी को INDIA TV ने किया बेनकाब, फेक फोटो दिखाकर फैलाया झूठ; VIDEO में देखें पूरा सच

पाकिस्तानी नेवी को INDIA TV ने किया बेनकाब, फेक फोटो दिखाकर फैलाया झूठ; VIDEO में देखें पूरा सच

पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर से पूरी दुनिया के सामने आ गया है। इस बार पाकिस्तानी नेवी ने फेक फोटो दिखाकर झूठ फैलाने की कोशिश की। हालांकि इंडिया टीवी ने पाकिस्तान के इस झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। आइये हम आपको पूरी क्लिप दिखाते हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : May 13, 2025 8:57 IST, Updated : May 13, 2025 8:57 IST
पाकिस्तानी नेवी को INDIA TV ने किया बेनकाब।
Image Source : INDIA TV पाकिस्तानी नेवी को INDIA TV ने किया बेनकाब।

भारत ने बीते दिनों हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की सरकार इस सच को पचा नहीं पा रही है। यही वजह है कि पाकिस्तान को हर बार झूठ का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं अब पाकिस्तान का एक और झूठ दुनिया के सामने आ गया है, जिसका खुलासा इंडिया टीवी ने किया है। पाकिस्तान को झूठ का इस कदर सहारा लेना पड़ रहा है कि अब उन्हें एडिट की हुई वीडियो को गलत तरीके से अपनी आवाम के सामने पेश करके खुद की खोखली बहादुरी को साबित करनी पड़ रही है।  

पाकिस्तानी नेवी ने फैलाया झूठ

दरअसल, पाकिस्तानी नेवी का एक ऐसा ही झूठ पूरी दुनिया के सामने आ गया है, जिसमें पाकिस्तानी नेवी ने फर्जी तस्वीर को दिखाकर दुनिया के सामने अपनी शेखी दिखाने की कोशिश की है। बता दें कि पाकिस्तानी फौज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें पाकिस्तान एयरफोर्स के डायरेक्टर जनरल पब्लिक रिलेशंस एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद और नेवी के डिप्टी चीफ ऑफ ऑपरेशंस वाइस एडमिरल राजा रब नवाज भी मौजूद थे। इस दौरान वाइस एडमिरल रब नवाज ने टीवी स्क्रीन पर जंगी जहाज के बेड़े की एक तस्वीर दिखाई। इस तस्वीर में समंदर में दो जंगी जहाज, एक सबमरीन और तीन प्लेन दिख रहे हैं। वाइस एडमिरल रब नवाज ने तस्वीर दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तानी नेवी अपने से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली दुश्मन को रोकने में सक्षम है। 

INDIA TV ने किया झूठ का पर्दाफाश

हालांकि पाकिस्तानी नेवी जिस तस्वीर को दिखाकर समंदर में अपनी ताकत की शेखी बघार रहा है वो तस्वीर ही फेक है। आइए अब आपको असली तस्वीर दिखाते हैं। दरअसल, जो असली तस्वीर है, ये 13 मार्च 2023 की है। असली फोटो में सबमरीन नहीं, बल्कि 3 जंगी जहाज और 3 प्लेन दिख रहे हैं। ये फोटो द स्ट्रेटकॉम ब्यूरो नाम के X हैंडल ने एक्स पर पोस्ट की थी। हालांकि पाकिस्तानी नेवी ने अपने खोखले दावे को साबित करने के लिए इस फोटो को एडिट कर दिया और तीसरे जंगी जहाज की जगह सबमरीन को फिट कर दिया। इस तरह से पाकिस्तान ने दुनिया के सामने पाकिस्तानी नेवी की ताकत दिखाने का झूठा ड्रामा किया।

यह भी पढ़ें- 

पाकिस्तान ने कल रात नहीं की कोई गड़बड़, LoC से लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर तक शांति, सीजफायर का उल्लंघन नहीं हुआ

पाकिस्तान का एक और बड़ा झूठ हुआ बेनकाब, मरियम नवाज ने की घायल सैनिकों से मुलाकात

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement