नई दिल्ली: 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस को लेकर PM मोदी ने NDA के सभी सांसदों के साथ आज बैठक की है। इस बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से आग्रह किया कि 26 दिसंबर को पूरे देश में वीर बाल दिवस को बड़े स्तर पर मनाएं। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये जानकारी दी।
गौरतलब है कि सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह के दोनों छोटे पुत्रों की शहादत को सम्मान देने के लिए हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है।
सिरसा ने क्या बताया?
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया, "देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एनडीए के सभी सांसदों के साथ बैठक करके उनसे आग्रह किया कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी का महान शहादत दिवस आ रहा है, उस वीर बाल दिवस को 26 तारीख को पूरे देश में बड़े स्तर पर मनाएं। सभी एमपी से आग्रह किया गया कि अपने-अपने इलाकों में ये सहयोग दें और वहां जाकर बड़े बड़े प्रोगाम करके हर जमीनी स्तर तक इसकी जानकारी पहुंचाएं।"
सिरसा ने बताया, "पीएम मोदी ने सबसे आग्रह करते हुए कहा कि अगर देश के अंदर एक नई रूह फूंकनी है, अगर देश के अंदर बच्चों में एक नई चेतना जगानी है और उनको एक ताकतवर सोच के साथ जोड़ना है तो जरूरी है कि उनको साहिबजादों का इतिहास पता हो। उनको पता हो कि कैसे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की महान शहादत हुई। कैसे वह अपने धर्म पर अडिग रहे। किस तरह से उन्होंने सब कुछ त्याग दिया। प्राण भी न्यौछावर कर दिए लेकिन धर्म नहीं छोड़ा। ये जन-जन तक पहुंचना बहुत जरूरी है।"
सिरसा ने कहा, "मैं पीएम मोदी का इसके लिए बहुत धन्यवाद करता हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि अपने सभी सांसदों के माध्यम से, जैसे सभी राज्य सरकारों के माध्यम से एक बड़ी मुहिम चल रही है, ये और बड़ा रूप धारण करेगी और हम जन-जन तक गुरु साहेब के साहेबजादों का इतिहास पहुंचा पाएंगे।"


