Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. "PM मोदी ने NDA के सांसदों से कहा- 26 दिसंबर को बड़े स्तर पर मनाएं गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों का शहीदी दिवस", बोले सिरसा

"PM मोदी ने NDA के सांसदों से कहा- 26 दिसंबर को बड़े स्तर पर मनाएं गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों का शहीदी दिवस", बोले सिरसा

PM मोदी ने NDA के सांसदों से कहा है कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों का शहीदी दिवस बड़े स्तर पर मनाएं। इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 09, 2025 08:55 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 08:55 pm IST
PM Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI/INDIA TV PM मोदी और मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस को लेकर PM मोदी ने NDA के सभी सांसदों के साथ आज बैठक की है। इस बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से आग्रह किया कि 26 दिसंबर को पूरे देश में वीर बाल दिवस को बड़े स्तर पर मनाएं। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये जानकारी दी।

गौरतलब है कि सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह के दोनों छोटे पुत्रों की शहादत को सम्मान देने के लिए हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है।

सिरसा ने क्या बताया?

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया, "देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एनडीए के सभी सांसदों के साथ बैठक करके उनसे आग्रह किया कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी का महान शहादत दिवस आ रहा है, उस वीर बाल दिवस को 26 तारीख को पूरे देश में बड़े स्तर पर मनाएं। सभी एमपी से आग्रह किया गया कि अपने-अपने इलाकों में ये सहयोग दें और वहां जाकर बड़े बड़े प्रोगाम करके हर जमीनी स्तर तक इसकी जानकारी पहुंचाएं।"

सिरसा ने बताया, "पीएम मोदी ने सबसे आग्रह करते हुए कहा कि अगर देश के अंदर एक नई रूह फूंकनी है, अगर देश के अंदर बच्चों में एक नई चेतना जगानी है और उनको एक ताकतवर सोच के साथ जोड़ना है तो जरूरी है कि उनको साहिबजादों का इतिहास पता हो। उनको पता हो कि कैसे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की महान शहादत हुई। कैसे वह अपने धर्म पर अडिग रहे। किस तरह से उन्होंने सब कुछ त्याग दिया। प्राण भी न्यौछावर कर दिए लेकिन धर्म नहीं छोड़ा। ये जन-जन तक पहुंचना बहुत जरूरी है।"

सिरसा ने कहा, "मैं पीएम मोदी का इसके लिए बहुत धन्यवाद करता हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि अपने सभी सांसदों के माध्यम से, जैसे सभी राज्य सरकारों के माध्यम से एक बड़ी मुहिम चल रही है, ये और बड़ा रूप धारण करेगी और हम जन-जन तक गुरु साहेब के साहेबजादों का इतिहास पहुंचा पाएंगे।"

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement